Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिकदिल्ली NCR

मुख्य अतिथि जेवर विधायक सिंह ने दीप प्रज्जलित कर मंचन की शुरुआत की मुख्य अतिथि जी ने राम के चरित्र का वर्णन किया हम सबको जीवन मे श्री राम के चरित्र को अपनाना चाहिए ।* अयोध्या में हुआ राम जन्म प्रजा में खुशी की लहर*

*अयोध्या में हुआ राम जन्म प्रजा में खुशी की लहर*

*श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा में दूसरे दिन की रामलीला मंचन रावण वेदमती संवाद से प्रारंभ होती है अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्जलित कर मंचन की शुरुआत की मुख्य अतिथि जी ने राम के चरित्र का वर्णन किया हम सबको जीवन मे श्री राम के चरित्र को अपनाना चाहिए ।*
*महासचिव बिजेन्द्र सिंह आर्य ने बताया अयोध्या में राम-लक्ष्मण-भरत-शत्रुधन जन्म से चारो ओर खुशी की लहर दौड़ पड़ती है नगरवासी उत्सव मनाते है*
*कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया जनक पुर में राजा जनक हल चलाते है तभी सीता जी का जन्म होता है और बताया अयोध्या में गुरु वशिष्ठ जी द्वारा चारो पुत्रो का नामकरण संस्कार होता है l राम-लक्ष्मण-भरत- सत्रुधन जैसे- जैसे चारो राजकुमार बड़े होते है l दशरथ जी चारो राजकुमारों को वशिष्ठ जी के आश्रम में शिक्षा-दीक्षा के लिए भेज देते है ।*
*सयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया विश्वामित्र सुबाहु मारीच के अत्याचार से परेशान होकर राजा दशरथ के पास जाते है और राम लक्ष्मण को माँग कर लाते हैं*
*विश्वामित्र जी के आशीर्वाद से भगवान श्री राम जी के द्वारा ताडका – सुबाहु – मारीच का वध कर दिया जाता है*
*उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा जी ने बताया कल की लीला में अहिल्या उद्धार, जनकपुरी भृमण, गौरी पूजन लीलाओ का मंचन होगा*

*इस अवसर पर सरदार मंजीत सिंह, बिजेन्द्र सिंह आर्य, धर्मपाल भाटी, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, कुलदीप शर्मा , कमल सिंह आर्य हरेंद्र भाटी, के के० शर्मा, अमित गोगल, मुकेश शर्मा, मुकुल गोयल, चाचा हिंदुस्तानी ,सुनील प्रधान,अनिल कसाना, गिरीश जिन्दल अतुल जिन्दल विशाल जैन, सुरेंद्र तायल, मनोज यादव,गजेंद्र चौधरी,श्यामवीर भाटी , श्रीचंद भाटी, विकास भाटी, रिंकू दीपक, राहुल, अनुज , मोनू , टी पी सिंह, प्रभाकर देशमुख, प्रमोश मास्टर जी आदि सदस्य उपस्थित रहे।*

 

विनोद कसाना
मीडिया प्रभारी
श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा

Related posts

*लंका दहन से लंका में मची हा हा कार*श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा में आज की लीला मंचन गणेश वंदना से प्रारम्भ हुई अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के अतिथि अजित डोला पीताम्बर शर्मा ब्रमपाल नागर रामशरण नागर व मुख्य प्रायोजक मूलचन्द शर्मा जी

admin

गलगोटियास विश्वविद्यालय के एन० एस० एस० विभाग ने “युवा संवाद भारत @ 2047” के कार्यक्रम का किया भव्य आयोजन।

admin

*छुट्टी के दिन इंटरनेशनल ट्रेड शो में उमड़ी भारी भीड़* *राजधानी दिल्‍ली से लेकर मेरठ, बुलंदशहर से पहुंचे लोग* *लोगों ने जमकर खरीदारी करने के साथ ही सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का भी उठाया लुत्‍फ*

admin

Leave a Comment