Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिक

*आज एक्टिव सिटीजन टीम के मेंबर हरेंद्र भाटी के निवास स्थान सेक्टर बीटा वन में गोवर्धन पूजा का भव्य कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाया गया ।*

*आज एक्टिव सिटीजन टीम के मेंबर हरेंद्र भाटी के निवास स्थान सेक्टर बीटा वन में गोवर्धन पूजा का भव्य कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाया गया ।*

*भागवत पुराण की उस घटना की याद दिलाता है जब कृष्ण ने वृन्दावन के ग्रामीणों को मूसलाधार बारिश से आश्रय प्रदान करने के लिए गोवर्धन पर्वत को उठाया था।*
आज का दिन गौवर्धन या गायों के पालन पोषण को समर्पित है ।
आज के ही दिन उस पर्वत देव को भी याद करते हैं जिस पर उगी वनस्पति खा कर गउओं का पोषण होता था। बृज क्षेत्र में युगों से चला आ रहा यह उत्सव पर्व से कम नहीं है। आज के व्यस्त समय में वैसे तो ये पौराणिक परंपरा लगभग एक छुट्टी का दिन मात्र बनकर रह गया है,
आज का दिन गौवर्धन या गायों के पालन पोषण को समर्पित है । आज के ही दिन उस पर्वत देव को भी याद करते हैं जिस पर उगी वनस्पति खा कर गउओं का पोषण होता था। बृज क्षेत्र में युगों से चला आ रहा यह उत्सव पर्व से कम नहीं है। आज के व्यस्त समय में वैसे तो ये परंपरा लगभग एक अवकाश दिवस मात्र बनकर रह गया है, लेकिन ग्रेटर नोएडा के गावों में इसका अलग ही महत्व है।
84 कोस में फैले बृज क्षेत्र में गोवर्धन पूजा बड़े ही उत्साह से मनाई जाती है । स्त्रियां भगवान श्रीकृष्ण को गोबर और मिट्टी से चित्रित करती हैं । गोबर और मिट्टी से एक बड़ा परकोटा बनाया जाता है। गोधूलि के समय दूध घी, खील, खिलोने व बतासे अर्पित करके पूजा की जाती हैं। परिवार के लोग इष्ट मित्रों के साथ इकट्ठा होकर पूरी-कचौड़ी-खीर का आनंद लेते हैं। कृषि प्रधान देश होने के कारण लगभग हर घर के गोवर्धन में गौवंश की झलक मिल ही जाती है ।
इस उत्सव को अन्नकूट भी कहते हैं । मोटे अनाजों को मिला कर खिचड़ी बनाई जाती है और देसी घी से खाई जाती है ।
आज गोवर्धन पूजा के मौके पर इसकी एक झलक ग्रेटर नोएडा के बीटा स्थित हमारे निवास स्थान पर अति श्रद्धा इस अवसर पर दिखाई दी। इस अवसर पर,सरदार मनजीत सिंह, देवीशरण शर्मा, हरेन्द्र भाटी, मुकेश शर्मा,टी पी सिंह, भीम सिंह भाटी, वेद प्रकाश ( बेदू ) विजय सिंह, राजेश शर्मा, अनिल चौधरी दीपक भाटी, राहुल नम्बरदार, संजीव अग्रवाल, हर्ष भाटी, विनोद सोलंकी,नरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह,मनोज कुमार,योगेश कौशिक, सुनील भाटी,आशुतोष,सोनू यादव, सुरेंद्र सकलानी, राजेश मागेराम, सुरेंद्र परसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

साइट 4 में भक्ति व देशभक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता से हुई विजयमहोत्सव 2024 की शरुआत

admin

शारदा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

admin

*सीता स्वम्बर में पचपन फिट का धनुष टूटा पचास फिट की ऊंचाई पर*

admin

Leave a Comment