Bharat Vandan News
Image default
Uncategorized

बृज की बस्ती ग्राम खांबी में शहीदे आज़म भगत सिंह के पौत्र यादबिन्द्र सिंह संधु ने अमर शहीद भाई युधिष्ठिर जी की प्रतिमा का किया अनावरण।

बृज की बस्ती ग्राम खांबी में शहीदे आज़म भगत सिंह के पौत्र यादबिन्द्र सिंह संधु ने अमर शहीद भाई युधिष्ठिर जी की प्रतिमा का किया अनावरण।

हरियाणा के पलवल जिले के गाँव खांबी में अमर शहीद युधिष्ठिर के प्रथम शहीदी दिवस पर 3 नवंबर 2024 रविवार को उनकी प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे “शहीदे आज़म भगत सिंह जी” के पौत्र श्री यादबिन्द्र सिंह संधु जी ने अपने कर-कमलों से किया।

सभी ग्रामवासियों और क्षेत्र वासियों ने हज़ारों की संख्या में पहुँच कर भारत माँ के लाड़ले बेटे अमर शहीद भाई युधिष्ठिर को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इस पवित्र महायज्ञ के आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने से इस अवसर पर वहाँ का पूरा वातावरण ही देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। प्रातः भोर में ही शहीद युधिष्ठिर के सम्मान में क्षेत्र के युवाओं ने एक विशाल रैली का आयोजन किया जिसमें बच्चे, युवा, वृद्ध और मातृशक्ति सभी ने मिलकर पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। पूरी बस्ती माता की परिक्रमा करते हुए भारत माता की जय और अमर शहीद भाई युधिष्ठिर की जयघोष के नारों से पूरे वातावरण को ही भावुक बना दिया।

इसके उपरांत शहीद युधिष्ठिर के दादा पं० लालचंद जी ने और इस रैली के संचालक पूर्व सरपंच हरिदत्त शर्मा और श्री नरेश शर्मा मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों को अपनी इस रैली के साथ लेकर फूल मालाओं से उनका स्वागत करते हुए उन्हें शहीद युधिष्ठिर जी की प्रतिमा स्थल तक लेकर आये।
उसके उपरांत शहीद भाई युधिष्ठिर जी की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि श्री यादविन्द्र सिंह संधु जी ने किया। त्तपश्चात शहीद युधिष्ठिर जी के दादा श्री लाल चंद जी, पिता श्री बिशन शर्मा जी और माँ चन्द्रवती देवी ने अपने लाड़ले बेटे को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि हमें अपने लाड़ले बेटे युधिष्ठिर पर आज बहुत गर्व है। उसका ये बलिदान देश की युवा पीढ़ी के लिये एक महान प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा। देश की युवा पीढ़ी अवश्य ही उनके इस बलिदान से शिक्षा लेगी।
विश्व विख्यात भागवत प्रवक्ता देवी श्री चित्रलेखा जी एवम् केंद्रीय मन्त्री भारत सरकार श्री कृष्ण पाल जी के (ओएसडी) श्री किरणपाल खटाना जी, हरियाणा सरकार में खेल मन्त्री श्री गौरव गोत्तम जी, होडल से विधायक श्री हरेंद्र सिंह जी, फ़रीदाबाद से विधायक श्री दीपक मंगला जी, पूर्व विधायक पंडित टेकचंद जी, ज़िला अध्यक्ष भाजपा पलवल श्री चर्ण सिंह तेवतिया जी, और अन्य सभी जनता जनार्दन ने भी पुष्प वर्षा और पुष्पांजलि अर्पित करके अपने लाड़ले बेटे शहीद युधिष्ठिर को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। पूरी बस्ती माता ने आपने बेटे को दिया आशिर्वाद और कहा कि आज देव लोक में हो रहा होगा हमारे युधिष्ठिर बेटे का बड़ा सम्मान।

मंच पर पंडित तोताराम बृजवासी जी और रेडियो, टेलीविजन के मशहूर कलाकार पंडित तुहीराम ख़ामियाँ जी की टीम के कलाकारों ने पूरे दिन भर देश भक्ति के भजनों और रागिनियों से पूरे वातावरण को बहुत ही भावुक और देश भक्ति के रंग में रंग दिया। तोताराम सौंधियाँ ने भी भग्तसिंह जी के लिये सुनाई करूणामयी रागनी।
मुख्य अतिथि यादबिन्द्र सिंह संधु ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे देश के युवाओं को आज अपने वीर शहीदों के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। उन्हें राजगुरू, आज़ाद, भग्तसिंह, ऊधमसिंह, बटुकेश्वर दत्त और अपने इस लाड़ले बेटे युधिष्ठिर जैसे महान सपूतों के जीवन से प्रेरणा लेनी होगी। अपने महान राष्ट्र और उसकी महान संस्कृति की हमें अपने प्राणों की आहुति देकर भी रक्षा करनी होगी। यही हम सब का परम कर्तव्य है। आज हम सबको यहाँ से यही प्रतिज्ञा लेकर जाना है।
विश्व विख्यात भागवत प्रवक्ता और गौ सेवा धाम की संरक्षिका देवी श्री चित्रलेखा जी ने इस अवसर पर वीर शहीद को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्रभक्ति ही शहीद को सदा सदा के लिये अमर बना देती है।

भगवत प्रशाद शर्मा
ग्राम खाम्बी

Related posts

Why sex and relationships education needs to become compulsory in all schools

admin

*दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित*

admin

GNALSAR ने Trayambak & VIAdroit Law Firm के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर किए हस्ताक्षर – विधि शिक्षा में उद्योग-अकादमिक सहयोग की दिशा में एक अहम पहल।

admin