Bharat Vandan News
Image default
शिक्षा

विश्वविद्यालय और कोडइवो प्रा. लि. कम्पनी के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

1. गलगोटियास विश्वविद्यालय और कोडइवो प्रा. लि. कम्पनी के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

2. गलगोटियास विश्वविद्यालय में मेडिकल कोडिंग पर करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन।

गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज, फार्मेसी विभाग, और स्कूल ऑफ मेडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज के संयुक्त तत्वावधान में कोडइवो प्रा. लि. कम्पनी हैदराबाद के सहयोग से एक विशेष करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में कोडइवो प्रा. लि. की सीईओ डॉ. मनीषा राव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थीं। उन्होंने छात्रों को मेडिकल कोडर्स की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों, नौकरी के अवसरों, इस क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भागीदारी, और मेडिकल कोडर्स के विभिन्न पदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने इस क्षेत्र में उभरते करियर विकल्पों और उनके महत्व पर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के समापन पर गलगोटियास विश्वविद्यालय और कोडइवो प्रा. लि. के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत छात्रों को इंटर्नशिप, प्रशिक्षण कार्यक्रम, सीपीसी प्रमाणन, और प्लेसमेंट के लिए विशेष अवसर प्रदान किए जाएंगे।

गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डा० ध्रुव गलगोटिया ने इस अवसर पर कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मेडिकल कोडिंग के क्षेत्र में करियर को नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान करना था। गलगोटिया विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के कौशल विकास और करियर निर्माण के लिए इस प्रकार के अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों को निरंतर प्रोत्साहित करता रहा है।

इस कार्यक्रम में गलगोटियास विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. एस.के. अब्दुल रहमान, डीन और प्रोफेसर, स्कूल ऑफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज, फार्मेसी विभाग और डॉ. शगुन अग्रवाल, डीन और प्रोफेसर, स्कूल ऑफ मेडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भगवत प्रसाद शर्मा
9582782650
पीआरओ/ मीडिया कार्यकारी
गलगोटिया यूनिवर्सिटी
ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)

Related posts

सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए चुनाव की घोषणा 17 नवंबर को नामांकन 24 नवंबर को मतदान

admin

फ्रेशर फेस्ट 2025: गालगोटिया विश्वविद्यालय में “फ्रेशर फेस्ट 2025” के अवसर पर शार्वी यादव के ‘मोर्नी’ और सिड के पंजाबी हिट्स ने मचाई धूम!

admin

एआईसीएसएसवाईसी -2024: गलगोटियाज विश्वविद्यालय ने उत्तर क्षेत्र में पहली बार 12वें आईईईई प्रोफेशनल कांग्रेस की मे मेज़बानी की।

admin