Bharat Vandan News
Image default
सामाजिक

डोर टू डोर कूडा कलेक्शन चार्ज के विरोध में उतरी फेडरेशन ऑफ आर डब्ल्यू ऐज विरोध में सौंपा ज्ञापन

डोर टू डोर कूडा कलेक्शन चार्ज के विरोध में उतरी फेडरेशन ऑफ आर डब्ल्यू ऐज विरोध में सौंपा ज्ञापन

आज सेक्टरों में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के विरोध में फेडरशन ऑफ़ आरडब्ल्यूऐज के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व महासचिव ऋषिपाल भाटी के नेतृत्व में प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह को सौंपा ज्ञापन कलेक्शन चार्ज के निर्णय को वापस करने की की माँग

इस मौके पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष आलोक नागर ने बताया कि गार्बेज कनेक्शन चार्जेस लगाए जाने से शहरवासियों में और समस्त सैक्टरों की आरडब्ल्यू ए में काफी आक्रोश पैदा होता जा रहा है जबकि पूरे शहर में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं, साफ-सफाई व्यवस्था प्रॉपर तरीके से सही नहीं है ऐसे में चार्ज लगाना नागरिकों की जेब अतिरिक्त बोझ होगा लेकिन उसके बावजूद भी कूड़े के नाम पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पैसों की अवैध उगाई की जा रही है जिसको बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर यह निर्णय कलेक्शन शुल्क वापिस नहीं लिया जाता है तो शहर की समस्त आरडब्ल्यूए फेडरेशन के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी इस मौके पर अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर , महासचिव ऋषिपाल भाटी, उपाध्यक्ष आलोक नागर, उपाध्यक्ष सतीश भाटी, सतीश शर्मा फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहे

Related posts

*शक्ति शिखर सम्मेलन में राष्ट्र शक्ति शिरोमणि सम्मान 2025 से अलंकृत होगी श्रीशक्ति स्वरूपा महिलाएं*

admin

*चतुर्थ दिवस: विशाल योग शिविर, ग्रेटर नोएडा।* *योग~प्राणायाम से शरीर स्वस्थ बनेगा, आध्यात्म-मेडिटेशन से आत्मा को आनंद मिलेगा

admin

*”दनकौर स्थित किसान आदर्श इंटर कॉलेज में ‘महाकवि कालिदास पुस्तकालय’ का जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह और यमुना प्राधिकरण के सीईओ की मौजूदगी में हुआ भूमि पूजन”*

admin