Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिकसामाजिक

रामलाल वृद्ध आश्रम का गौशाला परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के चर्तुथ दिवस का आयोजन बड़े सदभाव से संपन्न हुआ कथा व्यास गोपालाचार्य जी

रामलाल वृद्ध आश्रम का गौशाला परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के चर्तुथ दिवस का आयोजन बड़े सदभाव से संपन्न हुआ कथा व्यास गोपालाचार्य जी महाराज ने दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपने मुखारविंद से भगवान की दिव्य शक्तियों का
एवं जीवन की लीलाओं का वर्णन किया
आज के कथा के परीक्षित रहे अतुल त्यागी एवं स्वाति त्यागी अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा ज्योति शर्मा , नंदकिशोर शर्मा राजा रानी, विवेक लाल , सलोनी भगवती प्रसाद, दिनेश शर्मा, धीरज चौधरी, राजेश्वरी, हेमंत, राज गर्ग, धर्मेंद्र बालियान एवं रामलाल वृद्ध आश्रम के वृद्ध माता-पिता एवं भक्त जनों की आंखें भगवान की लीलाओं को लीलाओं के वर्णन
1.माता-पिता की प्रेरणा
2. भगवान श्री कृष्ण की जन्म एवं रासलीलाओं के बारे में आचार्य जी ने बताया एवं सभी भक्तजन एवं वृद्ध माता-पिता की आंखें नम हो गई सभी भक्तजन कृष्ण भगवान की मुंह में और उनकी राजा रानी के प्यार में पागल होकर उनकी आंखें भावुक हो गई

Related posts

*ध्रुव ने बचपन में ही छोड़ दिया अपना घरबार* एकल श्रीहरि बनवासी फाउंडेशन के अंतर्गत श्री मद भागवत कथा के तृतीय दिवस

admin

स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में “साईकिल रैली द्वारा तिरंगा यात्रा” का आयोजन। गलगोटियास विश्वविद्यालय और जे०पी० इन्टरनेशनल स्कूल के एनसीसी कैडेट ने साइकि रैली से निकाली 40 किलोमीटर लम्बी “तिरंगा यात्रा”।

admin

आर डब्ल्यू ए डेल्टा टू द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित आज आर डब्ल्यू ए डेल्टा टू एवं सेक्टर निवासियों के सामूहिक सहयोग से आज सेक्टर डेल्टा टू के गेट नंबर-4 पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

admin