Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिकजिला

संकीर्तन महोत्सव को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस 2 सितंबर 2024 दिन सोमवार को सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईड 4 ग्रेटर नोएडा में रखी गयी ।

 

श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा द्वारा द्वित्तीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस 2 सितंबर 2024 दिन सोमवार को सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईड 4 ग्रेटर नोएडा में रखी गयी ।

समिति द्वारा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन 4 सितंबर 2024 दिन बुधवार को शाम 5 बजे से सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईड 4 में किया जायेगा।

संकीर्तन में खाटूश्याम मंदिर के ट्रस्टी व मंत्री मानवेन्द्र चौहान जी व भजन सम्राट कन्हैया मित्तल , शीतल पांडेय ओर भगवान दीक्षित उपस्थित रहेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के लिये ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरे , एम्बुलेंस , फायर ब्रिगेड , पुलिस प्रशासन, 100 सिक्योरिटी गार्ड व सेवादार उपस्थित रहेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस में संस्था के अध्यक्ष मुकुल गोयल , आदित्य अग्रवाल, सुरेश गर्ग ,अंकित अग्रवाल , विनय गुप्ता, विनय अग्रवाल, कपिल गुप्ता, शुभम अग्रवाल , शुभम् मांगलिक, विकास गर्ग , गौरव अग्रवाल,कपिल गर्ग, शुभम् गोयल , चेतन शर्मा, तरंग तायल, पीयूष गर्ग, अनुज अग्रवाल, बँटी अग्रवाल, आधार जिंदल, सुमित गोयल , विपिन गोयल, व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

धन्यवाद

मुकुल गोयल
अध्यक्ष
श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा

Related posts

भगवान श्री कृष्ण ने मथुरा पहुंचने पर जब कुबड़ी कुब्जा को सुंदरी कहकर संबोधित किया तो वह डरकर एक किनारे बैठ गई। उ

admin

बाराही मेला सूरजपुर.2025ः-लोक संस्कृति और भक्ति रस की अनुपम छटा, आठवें दिन भी उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

admin

*”संकल्प-यज्ञ” में आहुति लगाकर संपन्न हुआ ग्रेटर नोएडा का विशाल योग शिविर !* महर्षि पतंजलि इंटरनेशनल योग विद्यापीठ के संस्थापक योगऋषि स्वामी क

admin