Uncategorized Archives - Bharat Vandan News https://bharatvandan.com/category/uncategorized/ Bharat Vandan News Sat, 09 Nov 2024 15:18:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 https://bharatvandan.com/wp-content/uploads/2024/07/cropped-logo-150x150.png Uncategorized Archives - Bharat Vandan News https://bharatvandan.com/category/uncategorized/ 32 32 गलगोटिया विश्वविद्यालय ने सफलतापूर्वक आयोजित किया ‘एज्योर डेवलपर डे-2024 https://bharatvandan.com/galgotia-visha-vidhyalay-ne-safalata-purvak/ https://bharatvandan.com/galgotia-visha-vidhyalay-ne-safalata-purvak/#respond Sat, 09 Nov 2024 15:05:10 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1348 गलगोटिया विश्वविद्यालय ने सफलतापूर्वक आयोजित किया ‘एज्योर डेवलपर डे-2024’ ग्रेटर नोएडा, गलगोटिया विश्वविद्यालय ने ‘एज्योर डेवलपर डे- 2024’ का आयोजन किया, जो क्लाउड कंप्यूटिंग और माइक्रोसॉफ्ट एज्योर की नवीनतम तकनीकों को लेकर एक महत्वपूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, संकाय सदस्यों और उद्योग विशेषज्ञों को एज्योर प्लेटफॉर्म...

The post गलगोटिया विश्वविद्यालय ने सफलतापूर्वक आयोजित किया ‘एज्योर डेवलपर डे-2024 appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
गलगोटिया विश्वविद्यालय ने सफलतापूर्वक आयोजित किया ‘एज्योर डेवलपर डे-2024’

ग्रेटर नोएडा, गलगोटिया विश्वविद्यालय ने ‘एज्योर डेवलपर डे- 2024’ का आयोजन किया, जो क्लाउड कंप्यूटिंग और माइक्रोसॉफ्ट एज्योर की नवीनतम तकनीकों को लेकर एक महत्वपूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, संकाय सदस्यों और उद्योग विशेषज्ञों को एज्योर प्लेटफॉर्म और इसके उपयोग से संबंधित अत्याधुनिक ज्ञान प्रदान करना था। यह आयोजन गलगोटिया विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग स्कूल द्वारा माइक्रोसॉफ्ट एज्योर डेवलपर कम्युनिटी और रिस्किल के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत एक दीप प्रज्वलन से हुई, जो ज्ञान और उन्नति के प्रतीक के रूप में था। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर (डॉ.) अवधेश कुमार, प्रो-वीसी, माइक्रोसॉफ्ट के विशेषज्ञ श्री साकेत कुमार, श्री राजेश पंचाल और श्री अमूल कुमार सहित कई सम्मानित अतिथि उपस्थित थे। श्रीमती प्रज्ञा तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
स्वागत भाषण में प्रोफेसर (डॉ.) अवधेश कुमार ने शैक्षिक और उद्योग जगत के बीच समन्वय के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गलगोटिया विश्वविद्यालय का माइक्रोसॉफ्ट के साथ सहयोग छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में आवश्यक कौशल से लैस करने में सहायक है। यह विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया के दृष्टिकोण का हिस्सा है, जो छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और रोजगार क्षमता प्रदान करने के लिए उद्योग से जुड़ने के पक्षधर हैं।
कार्यक्रम के दौरान, माइक्रोसॉफ्ट के विशेषज्ञों ने क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एज्योर के विभिन्न अनुप्रयोगों पर चर्चा की। श्री साकेत कुमार ने क्लाउड तकनीकों के नवाचार को बढ़ावा देने के विषय पर बात की, जबकि श्री राजेश पंचाल और श्री अमूल कुमार ने वास्तविक जीवन में एज्योर और एआई के उपयोग और एकीकरण पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम का समापन एक धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमें आयोजकों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम ने गलगोटिया विश्वविद्यालय की उस प्रतिबद्धता को और प्रबल किया है, जो शैक्षिक और उद्योग के बीच समन्वय स्थापित करने और छात्रों को उभरती तकनीकों से अपडेट रखने की दिशा में है।
गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि हम सदैव शैक्षिक-उद्योग साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, यह सुनिश्चित करते हुए कि छात्र नवीनतम तकनीकी प्रवृत्तियों के साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त करें। एज्योर डेवलपर डे-2024 एक महत्वपूर्ण सफलता थी, जो विश्वविद्यालय की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो शैक्षिक ज्ञान और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच एक पुल बनाने का कार्य करती है, और इस प्रकार अगले पीढ़ी के नवप्रवर्तकों को सशक्त बनाती है।

भगवत प्रसाद शर्मा
पीआरओ/मीडिया कार्यकारी
गलगोटियास विश्वविद्यालय
ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश

The post गलगोटिया विश्वविद्यालय ने सफलतापूर्वक आयोजित किया ‘एज्योर डेवलपर डे-2024 appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/galgotia-visha-vidhyalay-ne-safalata-purvak/feed/ 0 1348
सैनिक सेवा समिति ने “शहीद भाई युधिष्ठिर जी” की पुण्यतिथि पर ग्राम खाम्बी पहुँच कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। https://bharatvandan.com/sainik-samman-samiti-ne-shaheed-bhai/ https://bharatvandan.com/sainik-samman-samiti-ne-shaheed-bhai/#respond Wed, 06 Nov 2024 14:20:07 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1333 सैनिक सेवा समिति ने “शहीद भाई युधिष्ठिर जी” की पुण्यतिथि पर ग्राम खाम्बी पहुँच कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। सैनिक सेवा समिति की पूरी टीम आदरणीय चेयरमैन श्री सतवीर जी के साथ “शहीद भाई युधिष्ठिर जी” की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर ग्राम खाम्बी में पहुँच कर भाई युधिष्ठिर जी...

The post सैनिक सेवा समिति ने “शहीद भाई युधिष्ठिर जी” की पुण्यतिथि पर ग्राम खाम्बी पहुँच कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
सैनिक सेवा समिति ने “शहीद भाई युधिष्ठिर जी” की पुण्यतिथि पर ग्राम खाम्बी पहुँच कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

सैनिक सेवा समिति की पूरी टीम आदरणीय चेयरमैन श्री सतवीर जी के साथ “शहीद भाई युधिष्ठिर जी” की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर ग्राम खाम्बी में पहुँच कर भाई युधिष्ठिर जी को अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।
उसके लिये “ग्राम खाम्बी” हमारी बस्ती माता पूरी सैनिक समिति का ह्रदय से सम्मान करती है। उनका आभार व्यक्त करती है।

सैनिक सेवा समिति और 2.0 सैनिक सेवा समिति ग्रुप सर्विस और एक्स सर्विसमैन की एकता और शहीद परिवारों और ज़रूरत मंद परिवारों की सहायता करती है।
वर्तमान में ये समिति पलवल, फ़रीदाबाद, गुड़गाँव, सोहना और नूँहु ज़िले में अपने कर्तव्य का पालन कर रही है। इस अवसर पर सैनिक सेवा समिति के चेयरमैन श्री सतवीर जी ने बताया कि अब तक समिति अपने इन वीर शहीदों के परिवारों के लिये यथासंभव सहयोग कर चुकी है। जो इस प्रकार से हैं।

1. अमर शहीद मनमोहन भाई, बहीन (हथीन/पलवल): ₹1,19,853.00, 2. शहीद तेजपाल भाई, संघेल (नूंह) : ₹32,203.00, 3. शहीद उम्मेद भाई, बंचारी (पलवल): ₹22,100.00,
4. शहीद युधिष्ठर भाई, खांबी (पलवल): ₹61,709.00,
5. शहीद महेंद्र भाई, गढ़ी पट्टी होडल (पलवल): ₹21,804.00,
6. ⁠शहीद तेजपाल भाई, भिडूकी (पलवल): ₹51,000.00
7. ⁠शहीद विजय रावत, प्याला (फरीदाबाद): ₹21,000.00.
8. ⁠शहीद हेमन्त तेवतिया, अटारीचटा (पलवल): ₹21,000.00।
9. ⁠. शहीद सुंदर लाल/बामनीखेड़ा (पलवल): ₹21,000.00
10. ⁠ शहीद विकास राघव, धौला (गुरुग्राम): ₹1,100.00।
11. शहीद अमित खटाना, अभयपुर (गुरुग्राम): ₹ 21,000.00

इस पुण्य और नेक कार्य के लिये हम एक बार पुनः ह्रदय तल से सैनिक सेवा समिति का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उन्हें प्रणाम करते हैं। हमारे सभी सैनिक भाई हम सबके लिये भगवान का ही दूसरा रूप हैं। सादर नमन शत् शत् नमन।

भगवत प्रशाद शर्मा
ग्राम खाम्बी

The post सैनिक सेवा समिति ने “शहीद भाई युधिष्ठिर जी” की पुण्यतिथि पर ग्राम खाम्बी पहुँच कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/sainik-samman-samiti-ne-shaheed-bhai/feed/ 0 1333
बृज की बस्ती ग्राम खांबी में शहीदे आज़म भगत सिंह के पौत्र यादबिन्द्र सिंह संधु ने अमर शहीद भाई युधिष्ठिर जी की प्रतिमा का किया अनावरण। https://bharatvandan.com/brij-ki-basti-gram-khambhi-me-shaheede/ https://bharatvandan.com/brij-ki-basti-gram-khambhi-me-shaheede/#respond Mon, 04 Nov 2024 13:25:37 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1314 बृज की बस्ती ग्राम खांबी में शहीदे आज़म भगत सिंह के पौत्र यादबिन्द्र सिंह संधु ने अमर शहीद भाई युधिष्ठिर जी की प्रतिमा का किया अनावरण। हरियाणा के पलवल जिले के गाँव खांबी में अमर शहीद युधिष्ठिर के प्रथम शहीदी दिवस पर 3 नवंबर 2024 रविवार को उनकी प्रतिमा का...

The post बृज की बस्ती ग्राम खांबी में शहीदे आज़म भगत सिंह के पौत्र यादबिन्द्र सिंह संधु ने अमर शहीद भाई युधिष्ठिर जी की प्रतिमा का किया अनावरण। appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
बृज की बस्ती ग्राम खांबी में शहीदे आज़म भगत सिंह के पौत्र यादबिन्द्र सिंह संधु ने अमर शहीद भाई युधिष्ठिर जी की प्रतिमा का किया अनावरण।

हरियाणा के पलवल जिले के गाँव खांबी में अमर शहीद युधिष्ठिर के प्रथम शहीदी दिवस पर 3 नवंबर 2024 रविवार को उनकी प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे “शहीदे आज़म भगत सिंह जी” के पौत्र श्री यादबिन्द्र सिंह संधु जी ने अपने कर-कमलों से किया।

सभी ग्रामवासियों और क्षेत्र वासियों ने हज़ारों की संख्या में पहुँच कर भारत माँ के लाड़ले बेटे अमर शहीद भाई युधिष्ठिर को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इस पवित्र महायज्ञ के आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने से इस अवसर पर वहाँ का पूरा वातावरण ही देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। प्रातः भोर में ही शहीद युधिष्ठिर के सम्मान में क्षेत्र के युवाओं ने एक विशाल रैली का आयोजन किया जिसमें बच्चे, युवा, वृद्ध और मातृशक्ति सभी ने मिलकर पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। पूरी बस्ती माता की परिक्रमा करते हुए भारत माता की जय और अमर शहीद भाई युधिष्ठिर की जयघोष के नारों से पूरे वातावरण को ही भावुक बना दिया।

इसके उपरांत शहीद युधिष्ठिर के दादा पं० लालचंद जी ने और इस रैली के संचालक पूर्व सरपंच हरिदत्त शर्मा और श्री नरेश शर्मा मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों को अपनी इस रैली के साथ लेकर फूल मालाओं से उनका स्वागत करते हुए उन्हें शहीद युधिष्ठिर जी की प्रतिमा स्थल तक लेकर आये।
उसके उपरांत शहीद भाई युधिष्ठिर जी की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि श्री यादविन्द्र सिंह संधु जी ने किया। त्तपश्चात शहीद युधिष्ठिर जी के दादा श्री लाल चंद जी, पिता श्री बिशन शर्मा जी और माँ चन्द्रवती देवी ने अपने लाड़ले बेटे को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि हमें अपने लाड़ले बेटे युधिष्ठिर पर आज बहुत गर्व है। उसका ये बलिदान देश की युवा पीढ़ी के लिये एक महान प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा। देश की युवा पीढ़ी अवश्य ही उनके इस बलिदान से शिक्षा लेगी।
विश्व विख्यात भागवत प्रवक्ता देवी श्री चित्रलेखा जी एवम् केंद्रीय मन्त्री भारत सरकार श्री कृष्ण पाल जी के (ओएसडी) श्री किरणपाल खटाना जी, हरियाणा सरकार में खेल मन्त्री श्री गौरव गोत्तम जी, होडल से विधायक श्री हरेंद्र सिंह जी, फ़रीदाबाद से विधायक श्री दीपक मंगला जी, पूर्व विधायक पंडित टेकचंद जी, ज़िला अध्यक्ष भाजपा पलवल श्री चर्ण सिंह तेवतिया जी, और अन्य सभी जनता जनार्दन ने भी पुष्प वर्षा और पुष्पांजलि अर्पित करके अपने लाड़ले बेटे शहीद युधिष्ठिर को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। पूरी बस्ती माता ने आपने बेटे को दिया आशिर्वाद और कहा कि आज देव लोक में हो रहा होगा हमारे युधिष्ठिर बेटे का बड़ा सम्मान।

मंच पर पंडित तोताराम बृजवासी जी और रेडियो, टेलीविजन के मशहूर कलाकार पंडित तुहीराम ख़ामियाँ जी की टीम के कलाकारों ने पूरे दिन भर देश भक्ति के भजनों और रागिनियों से पूरे वातावरण को बहुत ही भावुक और देश भक्ति के रंग में रंग दिया। तोताराम सौंधियाँ ने भी भग्तसिंह जी के लिये सुनाई करूणामयी रागनी।
मुख्य अतिथि यादबिन्द्र सिंह संधु ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे देश के युवाओं को आज अपने वीर शहीदों के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। उन्हें राजगुरू, आज़ाद, भग्तसिंह, ऊधमसिंह, बटुकेश्वर दत्त और अपने इस लाड़ले बेटे युधिष्ठिर जैसे महान सपूतों के जीवन से प्रेरणा लेनी होगी। अपने महान राष्ट्र और उसकी महान संस्कृति की हमें अपने प्राणों की आहुति देकर भी रक्षा करनी होगी। यही हम सब का परम कर्तव्य है। आज हम सबको यहाँ से यही प्रतिज्ञा लेकर जाना है।
विश्व विख्यात भागवत प्रवक्ता और गौ सेवा धाम की संरक्षिका देवी श्री चित्रलेखा जी ने इस अवसर पर वीर शहीद को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्रभक्ति ही शहीद को सदा सदा के लिये अमर बना देती है।

भगवत प्रशाद शर्मा
ग्राम खाम्बी

The post बृज की बस्ती ग्राम खांबी में शहीदे आज़म भगत सिंह के पौत्र यादबिन्द्र सिंह संधु ने अमर शहीद भाई युधिष्ठिर जी की प्रतिमा का किया अनावरण। appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/brij-ki-basti-gram-khambhi-me-shaheede/feed/ 0 1314
उत्तर प्रदेश के माननीय वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आईएचजीएफ दिल्ली मेला-ऑटम 2024 का उद्घाटन किया दिल्ली/एनसीआर – 16 अक्टूबर 2024- हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद https://bharatvandan.com/uttar-pradesh-ke-manneey-vitta/ https://bharatvandan.com/uttar-pradesh-ke-manneey-vitta/#respond Wed, 16 Oct 2024 17:50:25 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1250 प्रेस विज्ञप्ति- पहला दिन 58वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला – ऑटम 2024 16-20 अक्टूबर 2024; इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के माननीय वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आईएचजीएफ दिल्ली मेला-ऑटम 2024 का उद्घाटन किया दिल्ली/एनसीआर – 16 अक्टूबर 2024- हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा 16 से...

The post उत्तर प्रदेश के माननीय वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आईएचजीएफ दिल्ली मेला-ऑटम 2024 का उद्घाटन किया दिल्ली/एनसीआर – 16 अक्टूबर 2024- हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
प्रेस विज्ञप्ति- पहला दिन

58वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला – ऑटम 2024
16-20 अक्टूबर 2024; इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश के माननीय वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आईएचजीएफ दिल्ली मेला-ऑटम 2024 का उद्घाटन किया
दिल्ली/एनसीआर – 16 अक्टूबर 2024- हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा 16 से 20 अक्टूबर 2024 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे में आयोजित किए जा रहे 58वें आईएचजीएफ दिल्ली मेला – ऑटम 2024 का उद्घाटन आज उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने श्री तरुण राठी, उपाध्यक्ष, फिल्म विकास परिषद, राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार और श्री धीरेन्द्र सिंह, जेवर, उत्तर प्रदेश से विधायक की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर श्री दिलीप बैद, अध्यक्ष, ईपीसीएच; डॉ. राकेश कुमार, महानिदेशक की भूमिका में मुख्य संरक्षक, ईपीसीएच और अध्यक्ष-आईईएमएल; आईएचजीएफ दिल्ली मेला स्वागत समिति ऑटम 2024 के अध्यक्ष श्री गिरीश के. अग्रवाल; ईपीसीएच सीओए सदस्य: श्री अवधेश अग्रवाल, श्री लेखराज माहेश्वरी, श्री नवेद उर रहमान, श्री सलमान आज़म, श्री सिमरनदीप सिंह कोहली, श्री के.एल. रमेश, श्री के.एन. तुलसी राव, श्रीमती ज़ेस्मिना जेलियांग, श्री ओ.पी. प्रहलादका और श्री राजेश कुमार जैन; ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक श्री आर.के. वर्मा; और अन्य प्रमुख विदेशी खरीदार तथा अन्य प्रमुख सदस्य निर्यातक इस समारोह में उपस्थित रहे । इस संस्करण में 16 समर्पित हॉल में 3000 से अधिक प्रदर्शक घर, जीवनशैली, फैशन, साज-सज्जा और फर्नीचर के 14 प्रदर्शन खंड एक साथ आए हैं। हॉल में प्रदर्शक बूथों के अलावा, आगंतुकों को इंडिया एक्सपो सेंटर के विभिन्न स्तरों पर स्थित प्रमुख निर्यातकों के 900 मार्ट/स्थायी शोरूम तक पहुंच प्राप्त है।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने कहा, “मैं डॉ. राकेश कुमार के मार्गदर्शन में ईपीसीएच की टीम को इस अभूतपूर्व मंच को बनाने के लिए बधाई देता हूं, जहां 100 से अधिक देशों के खरीदार आ रहे हैं।” उन्होंने कहा कि “यह शो उत्तर प्रदेश के ओडीओपी निर्माताओं के लिए अपने उत्पादों के प्रदर्शन के साथ-साथ देश भर के कारीगरों और निर्यातकों के लिए वैश्विक खरीदारों से जुड़ने का एक शानदार अवसर है।”

श्री सुरेश कुमार खन्ना ने एक्सपो बाजार का उद्घाटन किया और घरेलू एवं जीवनशैली उत्पादों के लिए भारत के पहले बी2बी कैश एंड कैरी उद्यम टीआईसीए का शुभारंभ भी किया।

ईपीसीएच के चेयरमैन श्री दिलीप बैद ने कहा, “आईएचजीएफ दिल्ली मेले की अंतरराष्ट्रीय पहुंच, उद्यमियों, निर्यातकों और कारीगरों को जोड़ने की इसकी क्षमता के साथ मिलकर, विदेशी खरीदारों के बीच भारतीय उत्पादों की विशिष्ट गुणवत्ता, डिजाइन और विपणन क्षमता में विश्वास को बढ़ाती है। प्रत्येक संस्करण नए खरीदारों के संपर्क के माध्यम से नई व्यावसायिक संभावनाओं को खोलता है, जबकि आने वाले खरीदारों को उत्पादों का विस्तृत चयन प्रदान करता है। प्रदर्शनों में विशिष्ट, एक-एक तरह के टुकड़े हैं जो शिल्प कौशल, परंपरा और नवाचार का सार हैं। देश की समृद्ध विरासत को दर्शाने वाले और वैश्विक स्तर पर समकालीन समय के अनुकूल खजाने केवल इस अनूठे मंच के माध्यम से उपलब्ध हैं।” आईएचजीएफ दिल्ली मेले के 58वें संस्करण में सभी का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा, “यह आयोजन देश के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित व्यापार मेलों में से एक है, जो हमारे सदस्य निर्यातकों की उद्यमशीलता की भावना और रचनात्मकता का प्रमाण है, जो लगभग तीन दशकों से दुनिया के सामने अपने उत्कृष्ट शिल्प कौशल और अनूठे उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं।”

डॉ. राकेश कुमार, महानिदेशक की भूमिका में मुख्य संरक्षक, ईपीसीएच और अध्यक्ष-आईईएमएल ने कहा, “आईएचजीएफ ने प्रत्येक संस्करण के साथ कई गुना वृद्धि की है। ईपीसीएच द्वारा चलाए गए व्यापक प्रचार अभियान के साथ, बड़ी संख्या में विदेशी खरीदार, थोक विक्रेता और खुदरा विक्रेता पहले ही शो में आने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट इस तरह के बड़े समारोहों की मेजबानी के लिए एक आदर्श स्थल रहा है। इसके अलावा, भारत के प्रमुख हस्तशिल्प निर्यातकों के स्वामित्व वाले 900 मार्ट शोरूम ने खरीदारों के सोर्सिंग अनुभवों को बढ़ाया है। मुझे खुशी है कि अधिक से अधिक मार्ट मालिक आईएचजीएफ दिल्ली मेले द्वारा लाए गए निर्यात अवसरों के माध्यम से अपने साल भर के कारोबार को बढ़ाने के लिए सकारात्मक रूप से आगे आए हैं।”

आईएचजीएफ दिल्ली मेला – ऑटम 2024, स्वागत समिति के अध्यक्ष श्री गिरीश के अग्रवाल ने बताया, “राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मास्टर शिल्पकारों को मेले में एक विषयगत थीम में रखा गया है। उन्होंने विरासत कौशल और विशिष्ट क्षेत्रीय शिल्प की समृद्धि का प्रदर्शन किया है। उनकी भागीदारी सुनिश्चित करती है कि यह कार्यक्रम प्रामाणिक, क्षेत्र-विशिष्ट कारीगरों के कामों से समृद्ध हो, जो उनके द्वारा प्रस्तुत विविध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। आगंतुक एप्लिक क्राफ्ट, पेपर माचे, कठपुतली मेकिंग, कुंदन मीनाकारी, सिल्वर फिलिग्री, लोक चित्रकला, हस्तनिर्मित चमड़े के उत्पाद, सिक्की घास शिल्प, ऐपण कला, बाटिक, टेराकोटा आदि जैसे शिल्पों में से चुन सकेंगे, जिनमें जीआई (भौगोलिक संकेत प्रमाणित) उत्पाद भी शामिल हैं।”

ईपीसीएच के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने बताया, “हमारे प्रदर्शकों ने उत्पाद डिजाइन और विकास में बहुत मेहनत की है, ताकि मौजूदा बाजार के रुझान और खरीदारों की पसंद के साथ तालमेल सुनिश्चित किया जा सके। अंतरराष्ट्रीय खरीदारों की उत्साही प्रतिक्रिया इस संस्करण के प्रति भावना को दर्शाती है, जिसे प्रमुख भारतीय खुदरा/ऑनलाइन ब्रांडों के नियमित और नए आगंतुकों द्वारा भी साझा किया जाता है।”

ईपीसीएच के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने बताया, “हमारे प्रदर्शकों ने मौजूदा बाजार ट्रेंड और खरीदार की प्राथमिकताओं के साथ तालमेल सुनिश्चित करते हुए उत्पाद डिजाइन और विकास में जोरदार कोशिश की है। अंतरराष्ट्रीय खरीदारों की उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया इस संस्करण से जुड़ी भावना को दर्शाती है।” उन्होंने कहा कि मेले के पांच दिनों के दौरान 100 से अधिक देशों के विदेशी खरीदारों के आने की उम्मीद है। शो में प्रमुख भारतीय खुदरा/ऑनलाइन ब्रांडों के नियमित और नए आगंतुक भी आएंगे।

ईपीसीएच के उपाध्यक्ष द्वितीय II श्री सागर मेहता ने कहा, “ईपीसीएच आईएचजीएफ दिल्ली मेले के विपणन मंच को सूक्ष्म और लघु उद्यमियों, कारीगरों और शिल्पकारों को उनके विरासत शिल्प कौशल का प्रदर्शन करने के लिए प्रदान करके क्षेत्रीय शिल्प को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से प्रयास कर रहा है। इन उद्यमों की जीवंत लाइनें भी विदेशी खरीददार समुदाय के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।” उन्होंने कहा कि कल से बाजार विकास, उत्पाद डिजाइन और व्यापार प्रलेखन के विभिन्न विषयों पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।

हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद, देश से हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने और देश के विभिन्न शिल्प समूहों में होम, लाइफस्टाइल, टेक्सटाइल, फर्नीचर एवं फैशन जूलरी और एक्सेसरीज वस्तुओं के उत्पादन में लगे लाखों कारीगरों और शिल्पकारों के प्रतिभाशाली हाथों के जादू की ब्रांड छवि बनाने के लिए एक नोडल एजेंसी है। ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक श्री आर. के. वर्मा ने बताया कि साल 2023-24 के दौरान भारत से हस्तशिल्प का कुल निर्यात 32,758 करोड़ रुपये (3,956 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का हुआ था।
 ___________________________________________________________________________________

The post उत्तर प्रदेश के माननीय वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आईएचजीएफ दिल्ली मेला-ऑटम 2024 का उद्घाटन किया दिल्ली/एनसीआर – 16 अक्टूबर 2024- हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/uttar-pradesh-ke-manneey-vitta/feed/ 0 1250
जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में* https://bharatvandan.com/janpad-vasiyo-ko-shudh-khadh/ https://bharatvandan.com/janpad-vasiyo-ko-shudh-khadh/#respond Thu, 03 Oct 2024 14:51:07 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1178   *जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में* *शारदीय नवरात्रों को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने चलाया जांच अभियान* *जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों से साबूदाना एवं कुट्टू/सिंघाड़े के आटे के 06 नमूने...

The post जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में* appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
 

*जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में*

*शारदीय नवरात्रों को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने चलाया जांच अभियान*

*जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों से साबूदाना एवं कुट्टू/सिंघाड़े के आटे के 06 नमूने किये जांच हेतु संग्रहित*

*गौतम बुद्ध नगर 03 अक्टूबर 2024*

जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी गण शारदीय नवरात्रों के दृष्टिगत जनपद में वृहद स्तर पर जांच अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर रहे हैं।
इसी श्रृंखला में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा शारदीय नवरात्रि त्योहार के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही गई। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह एवं अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा ग्रीन आर्च मार्केट ग्रेटर नोएडा स्थित कृष्णा आटा चक्की से सिंघाड़े का आटा का एक नमूना तथा ए वन ग्रोसरी मार्ट प्राइवेट लिमिटेड बिसरख जलालपुर से साबूदाना का एक नमूना तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार एवं विजय बहादुर पटेल की टीम द्वारा केंद्रीय भंडार सेक्टर 68 नोएडा से कुट्टू के आटे का एक नमूना तथा सेक्टर 107 नोएडा स्थित ए टू जेड से कुट्टू के आटे का एक नमूना जांच हेतु संग्रहीत किया गया।
इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह एवं विशाल गुप्ता की टीम द्वारा कासना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित निर्माण इकाई से कुट्टू के आटे एवं सिंघाड़े के आटे का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया। उन्होंने बताया कि नमूनो को जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के नेतृत्व में जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

The post जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में* appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/janpad-vasiyo-ko-shudh-khadh/feed/ 0 1178
साइट 4 में भक्ति व देशभक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता से हुई विजयमहोत्सव 2024 की शरुआत https://bharatvandan.com/site-4-me-bhakti-v-desh-bhakti-sangeet/ https://bharatvandan.com/site-4-me-bhakti-v-desh-bhakti-sangeet/#respond Wed, 02 Oct 2024 18:05:18 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1169 *साइट 4 में भक्ति व देशभक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता से हुई विजयमहोत्सव 2024 की शरुआत* *श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित विजय महोत्सव 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत भक्ति व देशभक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर साइट-4 के सेंट्रल पार्क में विभिन्न स्कूलों...

The post साइट 4 में भक्ति व देशभक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता से हुई विजयमहोत्सव 2024 की शरुआत appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
*साइट 4 में भक्ति व देशभक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता से हुई विजयमहोत्सव 2024 की शरुआत*

*श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित विजय महोत्सव 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत भक्ति व देशभक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर साइट-4 के सेंट्रल पार्क में विभिन्न स्कूलों और डांस एकेडमी के 700 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया।*
*कमेटी के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन कमेटी के सदस्यों ने यज्ञ करके व आज के कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ACP पवन कुमार जी ने दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में बच्चों ने भक्ति और देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा और ताली बजाई।*
*कमेटी के महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रेटर नोएडा के शहर और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों को प्रोत्साहित करना है। नृत्य प्रतियोगिता में 19 स्कूलों और 10 एकेडमी के 700 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और इस बार प्रतियोगिता में कुल 35 परफॉर्मेंस हुई, जिन्हें तीन श्रेणियों—भक्ति, देशभक्ति और अकादमी में बांटा गया। सभी श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए।*
*मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि खबर लिखने तक कार्यक्रम जारी था विजेताओं की घोषणा कार्यक्रम के उपरांत की जायेगी यह महोत्सव 2 अक्टूबर से शुरू होकर 13 अक्टूबर तक चलेगा। 3 अक्टूबर को क्षेत्र के इतिहास पर विशेष प्रस्तुति “हिंडन की रफ्तार” का आयोजन होगा।*
*इस अवसर पर सरदार मंजीत सिंह, बिजेन्द्र सिंह आर्य, धर्मपाल भाटी, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, कुलदीप शर्मा , कमल सिंह आर्य हरेंद्र भाटी, के के० शर्मा, अमित गोगल, मुकेश शर्मा, मुकुल गोयल, चाचा हिंदुस्तानी ,सुनील प्रधान,अनिल कसाना, गिरीश जिन्दल अतुल जिन्दल विशाल जैन, सुरेंद्र तायल, मनोज यादव,गजेंद्र चौधरी,श्यामवीर भाटी , दीपक भाटी, श्रीचंद भाटी, विकास भाटी, रिंकू भाटी, अनुज , टी पी सिंह, प्रभाकर देशमुख, प्रमोश मास्टर जी आदि सदस्य उपस्थित रहे।।*

The post साइट 4 में भक्ति व देशभक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता से हुई विजयमहोत्सव 2024 की शरुआत appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/site-4-me-bhakti-v-desh-bhakti-sangeet/feed/ 0 1169
शनिवार 28 सितंबर को भारत विकास परिषद्, विवेकानन्द शाखा के द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन अंतरविद्यालय स्तर पर ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के सभागार में किया गया। https://bharatvandan.com/shanivar-28-sep-ko-bharat-vikas/ https://bharatvandan.com/shanivar-28-sep-ko-bharat-vikas/#respond Sat, 28 Sep 2024 18:21:27 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1147 आज शनिवार 28 सितंबर को भारत विकास परिषद्, विवेकानन्द शाखा के द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन अंतरविद्यालय स्तर पर ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के सभागार में किया गया। प्रतियोगिता के प्रारंभ में अतिविशिष्ट अतिथि, भारत विकास परिषद् के प्रांत अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चों में...

The post शनिवार 28 सितंबर को भारत विकास परिषद्, विवेकानन्द शाखा के द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन अंतरविद्यालय स्तर पर ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के सभागार में किया गया। appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
आज शनिवार 28 सितंबर को भारत विकास परिषद्, विवेकानन्द शाखा के द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन अंतरविद्यालय स्तर पर ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के सभागार में किया गया।
प्रतियोगिता के प्रारंभ में अतिविशिष्ट अतिथि, भारत विकास परिषद् के प्रांत अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चों में देशभक्ति के गीतों से मातृभूमि के प्रति समर्पण और देशप्रेम की भावना जागृत करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। प्रतियोगिता के प्रांतीय चेयरमैन अंकुर अग्रवाल ने प्रतियोगिता के नियमों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रो विवेक कुमार ने किया।
प्रतियोगिता में रामाज्ञा स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर, फादर एग्नेल की टीम द्वितीय स्थान पर व एसेंट इंटरनेशनल स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही तथा बेथनी स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गजानन माली, विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू कौल, नरेश गुप्ता, अध्यक्ष विवेक अरोरा, सचिव शिखर गुप्ता, महिला संयोजिका प्रेरणा, सविता शर्मा, डाॅ नीरज कौशिक, जिला प्रचारक गौरव, संदीप भाटी, अजेय गुप्ता, मनीषा, स्वेता, आशुतोष गुप्ता, सरोज तोमर, रुचि गुप्ता, डॉ ए के सिंह, गगन मिश्रा, विनय, रविन्द्र भाटी, डाॅ सुरभि तनेजा आदि कार्यकर्ता तथा जज के रूप में प्रभाकर देशमुख, दिव्या मिश्रा, दिनेश जी उपस्थित रहे।

The post शनिवार 28 सितंबर को भारत विकास परिषद्, विवेकानन्द शाखा के द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन अंतरविद्यालय स्तर पर ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के सभागार में किया गया। appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/shanivar-28-sep-ko-bharat-vikas/feed/ 0 1147
*जीबीयू में द्विदिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन* गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में स्थित इण्टरनेशनल कन्वेशन सेण्टर में 27 सितम्बर 2024 को द्विदिवसीय https://bharatvandan.com/gbu-me-do-dwidivaseey-sangoshthi-ka-udghatan/ https://bharatvandan.com/gbu-me-do-dwidivaseey-sangoshthi-ka-udghatan/#respond Sat, 28 Sep 2024 04:15:54 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1144 *जीबीयू में द्विदिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन* गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में स्थित इण्टरनेशनल कन्वेशन सेण्टर में 27 सितम्बर 2024 को द्विदिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र सम्पन्न हुआ। जीबीयू के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के डॉ अम्बेडकर सेण्टर फॉर दि स्टडी आफ ह्यूमैन राइट्स के अध्यक्ष डॉ पंकज दीप द्वारा ‘आधुनिक...

The post *जीबीयू में द्विदिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन* गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में स्थित इण्टरनेशनल कन्वेशन सेण्टर में 27 सितम्बर 2024 को द्विदिवसीय appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
*जीबीयू में द्विदिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन*

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय
में स्थित इण्टरनेशनल कन्वेशन सेण्टर में 27 सितम्बर 2024 को द्विदिवसीय
संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र सम्पन्न हुआ। जीबीयू के मानविकी एवं सामाजिक
विज्ञान संकाय के डॉ अम्बेडकर सेण्टर फॉर दि स्टडी आफ ह्यूमैन राइट्स
के अध्यक्ष डॉ पंकज दीप द्वारा ‘आधुनिक भारत के निर्माण में डॉ अम्बेडकर का योगदानः प्रभाव एवं इसकी वर्तमान प्रासंगिकता’ नामक विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजित की गई। मुख्य अतिथि एवं यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष
प्रो. सुखदेव थोराट ने भारतीय राजनीति में बोधिसत्व डाॅ. भीमराव अम्बेडकर
की बहुआयामी भूमिका को विस्तार से अभिव्यक्त किया। उनके द्वारा राष्ट्र
निर्माण एवं सम्पूर्ण भारतीय समाज के कल्याणार्थ उठाए गए सामाजिक,
शैक्षणिक एवं आर्थिक प्रयासों की भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा
कि समाज में एकता की स्थापना के द्वारा ही एक आदर्श राष्ट्र का निर्माण
सम्भव है न कि एक भाषा, एक राज, एक क्षेत्र के द्वारा। स्वस्थ समाज एवं
आदर्श राष्ट्र की स्थापना में प्रजातान्त्रिक मूल्य अहम् भूमिका निभाते
हैं। जी.बी.यू. के माननीय कुलपति प्रो. आर.के. सिन्हा ने मुख्य अतिथि
प्रो. सुखदेव थोराट का स्वागत किया तथा उनके वक्तव्य की प्रशंसा करते हुए
भारतीय संविधान के शिल्पकार डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रासंगिकता पर
प्रकाश डाला। बौद्ध अध्ययन विभाग में अध्ययनरत् विदेशी बौद्ध भिक्षु एवं
भिक्षुणियों द्वारा बुद्ध वन्दना एवं परित्तपाठ के साथ ही कार्यक्रम की
विधिवत् शुरूआत हुई। अतिथियों द्वारा बुद्धमूति के समक्ष पुष्पार्पण एवं
दीप प्रज्ज्वलन किया गया। संकाय की डीन प्रो. बन्दना पाण्डेय ने स्वागत
भाषण दिया। डाॅ. बिपासा सोम ने अपने सम्बोधन में संगोष्ठी के बीज-वक्तव्य
को रखा। संगोष्ठी के संयोजक डाॅ. पंकज दीप ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में
कुलसचिव डाॅ. विश्वास त्रिपाठी, वित्त अधिकारी श्री नीरज कुमार सहित
विश्वविद्यालय प्रशासन, अतिथियों, प्रतिभागियों एवं छात्र-छात्रों के
प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की। डाॅ. विभावरी एवं डाॅ. मंजरी सुमन ने
उद्घाटन सत्र का सफल संचालन किया। इसमें देश-विदेश के 100 से अधिक
प्रतिभागियों, शोधार्थियों एवं विद्वानों ने भाग लिया, जिसमें विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राएँ भी शामिल
थे।

The post *जीबीयू में द्विदिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन* गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में स्थित इण्टरनेशनल कन्वेशन सेण्टर में 27 सितम्बर 2024 को द्विदिवसीय appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/gbu-me-do-dwidivaseey-sangoshthi-ka-udghatan/feed/ 0 1144
आज का पंचांग https://bharatvandan.com/aaj-ka-pqnchang/ https://bharatvandan.com/aaj-ka-pqnchang/#respond Fri, 27 Sep 2024 18:42:22 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1142 कल का पंचांग 🌷🌷👇🌷🌷 28 – सितम्बर -2024 दिन – शनिवार संम्वत् – २०८१ युगाब्द – ५१२६ मास – आश्विन पक्ष – कृष्ण तिथि -‌‌ एकादशी नक्षत्र – आश्लेषा योग – सिद्ध करण -‌ बालव कौलव सूर्योदय – ६:१२ सूर्यास्त – ६:०८ राहु काल ९:०० से १०:३० बजे तक प्रातः...

The post आज का पंचांग appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
कल का पंचांग
🌷🌷👇🌷🌷

28 – सितम्बर -2024
दिन – शनिवार
संम्वत् – २०८१
युगाब्द – ५१२६
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि -‌‌ एकादशी
नक्षत्र – आश्लेषा
योग – सिद्ध
करण -‌ बालव कौलव
सूर्योदय – ६:१२ सूर्यास्त – ६:०८
राहु काल ९:०० से १०:३० बजे तक प्रातः काल।
*विषेश -एकादशी – व्रत व श्राद्ध।*
🌹।। सुभाषित।।🌹
यदभावि न तद्भावि भावि चेन्न तदन्यथा ।
इति चिन्ताविषघ्नो९यमगदः किं न पीयते ।।

अर्थात् – जो नहीं घटित होने वाला है वह होगा नहीं, यदि कुछ होने वाला हो तो वह टलेगा नहीं, इस विषरूपी चिंता (विचारणा) के शमन हेतु अमुक (आगे वर्णित) औषधि का सेवन क्यों नहीं किया जाता है, वह कल के सुभाषित में।
🚩🕉🌹🕉 🚩

The post आज का पंचांग appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/aaj-ka-pqnchang/feed/ 0 1142
फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क पर फोकस कर रहा यीडा* https://bharatvandan.com/phintech-city-semi-conductor-and/ https://bharatvandan.com/phintech-city-semi-conductor-and/#respond Thu, 26 Sep 2024 17:45:42 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1136 *फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क पर फोकस कर रहा यीडा* *उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में यीडा ने अपने स्टॉल्स में तीनों नए प्रोजेक्ट्स पर किया फोकस* *मेगाइवेंट में यमुना प्राधिकरण ने सेमीकंडक्टर पार्क को बनाया अपना सबसे मेजर थीम* *सेमीकंडक्टर को लेकर तैयारियां पूरी, सरकार का अप्रूवल...

The post फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क पर फोकस कर रहा यीडा* appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
*फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क पर फोकस कर रहा यीडा*

*उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में यीडा ने अपने स्टॉल्स में तीनों नए प्रोजेक्ट्स पर किया फोकस*

*मेगाइवेंट में यमुना प्राधिकरण ने सेमीकंडक्टर पार्क को बनाया अपना सबसे मेजर थीम*

*सेमीकंडक्टर को लेकर तैयारियां पूरी, सरकार का अप्रूवल मिलते ही भूमि का अलॉटमेंट होगा संभव*

*सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में इंफोसिस, विप्रो, टाटा जैसी बड़ी कंपनियों ने दिखाई है रुचि*

*फिनटेक सिटी को लेकर भी उत्साहित हैं निवेशक, हैवल्स और एंकर जैसी यूनिट्स की हो रही स्थापना*

*हॉल नंबर 3 में 1644 स्क्वायर मीटर स्थान पर यमुना प्राधिकरण ने स्थापित किए हैं कुल 16 स्टॉल्स*

*आगामी विकास परियोजनाओं की झलक और संभावनाओं को दर्शा रहे यीडा के यह स्टॉल्स*

*ग्रेटर नोएडा/लखनऊ, 26 सितंबर।* इंटरनेशनल ट्रेड शो के माध्यम से योगी सरकार न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि यहां के उत्पादों, योजनाओं और गतिविधियों को भी ग्लोबल पहचान दिलाने का प्रयास कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण में इस बार विभिन्न स्टॉल्स को थीम के साथ प्रस्तुत किया गया है। इस कड़ी में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) यहां अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहा है। खासकर वो प्रोजेक्ट्स जो जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। इनमें तीन सबसे प्रमुख प्रोजेक्ट्स फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क सबसे प्रमुख हैं। इन तीनों प्रोजेक्ट्स की थीम बनाकर यीडा ने अपने स्टॉल स्थापित किए हैं। यमुना प्राधिकरण के स्टॉल्स में प्रोजेक्ट्स के मॉडल्स के साथ-साथ उनकी विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है, ताकि विजिटर्स इन योजनाओं से अवगत हो सकें। उल्लेखनीय है कि यमुना प्राधिकरण को इस शो में हॉल नंबर 3 में 1644 स्क्वायर मीटर की जगह प्रदान की गई है, जिसमें कुल 16 स्टॉल्स लगाए गए हैं। इनमें मुख्य स्टॉल यमुना प्राधिकरण का है। इसी में फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के स्टॉल्स को स्थापित किया गया है। यह स्टॉल्स आगामी विकास परियोजनाओं की झलक और संभावनाओं को दर्शा रहे हैं।

*सेमीकंडक्टर के लिए आरक्षित हुई है जमीन*
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह के अनुसार, हमारा मुख्य स्टॉल यीडा का है जिसका साइज 9×12 है। इसमें मुख्य रूप से फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क हमारे तीन नए थीम है। इसमें सेमीकंडक्टर हमारा सबसे मेजर थीम है और सेमीकंडक्टर के लिए हमने जमीनें भी आरक्षित कर दी है और जमीन हमारे पजेशन में आ गई है। अभी हाल ही में ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन समिट हुआ था, जिसमें काफी निवेशकों ने रुचि दिखाई। हमारे तीन प्रस्ताव भारत सरकार में कैबिनेट अप्रूवल के लिए प्रॉसेस में हैं, जो कभी भी अप्रूव हो सकते हैं। इसके अलावा और भी तीन-चार कंपनियां जिनमें कुछ यूएस कंपनियां भी इंट्रेस्ट दिखा रही है। जैसे ही सेमीकंडक्टर का अप्रूवल मिलता है, वैसे ही हम इसके लिए जमीन दे देंगे। हम इस पर बहुत फोकस कर रहे हैं।

*सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की स्कीम आ रही जल्द*
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एसटीपी) भी हम बना रहे हैं। अभी तक यमुना एक्सप्रेसवे में आईटी, आईटीईएस सॉल्यूशन का कोई सेक्टर नहीं था तो अब हमने आईटी व आईटीटीएस के लिए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनाने का निर्णय लिया है। इसमें इंफोसिस, विप्रो, टाटा जैसी बड़ी कंपनियों ने रुचि दिखाई है। इन कंपनियों को साथ लाकर हम यहां एक बढ़िया सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनाना चाह रहे हैं, इसलिए हमने आईटी और आईटीईएस सॉल्यूशंस के लिए यहां पर अलग से जमीन निर्धारित की है जो बहुत बड़े एरिया में है। ये लैंड भी हमने प्रोक्योर कर ली है और इसकी स्कीम भी हम बोर्ड मीटिंग के बाद निकालने जा रहे हैं। संभावना है कि इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान ही बोर्ड से अनुमोदन लेकर हम इसकी स्कीम भी निकाल देंगे।

*फिनटेक पार्क पर भी तेजी से हो रहा कार्य*
उन्होंने बताया कि इसके अलावा हमारी महत्वाकांक्षी योजना फिनटेक सिटी का भी इसमें प्रदर्शित किया गया है। इसे भी हम जल्द शुरू करने जा रहे हैं। हम इसे ईएमसी-2 के साथ दिखा रहे हैं, जहां हैवल्स, एंकर जैसी यूनिट आ रही हैं। उन्होंने बताया कि ईएमसी-2 का प्रपोजल भारत सरकार में अप्रूवल के लिए प्रॉसेस में है जो किसी भी समय अप्रूव हो सकता है। साथ ही साथ फिनटेक के लिए है हम स्टेकहोल्डर्स की बैठक भी कर रहे हैं और पूरी उम्मीद है कि इसकी स्कीम भी हम अगले 10 से 15 दिनों में लांच करेंगे। स्टेकहोल्डर्स जिसमें फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, स्टॉक ब्रोकर्स, इंश्योरेंस कंपनियां, रेगुलेटरी अथॉरिटीज इनके साथ एक हम मीटिंग करके फिर एक स्कीम ला रहे हैं। उनकी डिमांड के अनुसार इस पर आगे कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन तीन बड़े स्टॉल्स के अलावा जो कंपनियां हमारे साथ प्रतिभाग कर रही हैं उसमें पूर्वांचल रियल स्टेट, आगरा की शू एक्सपोर्ट कंपनी आरटेक वान, न्यू जेन, फिल्म सिटी, पतंजलि, नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट, वीवो, सूर्या फूड और सिफी टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियों के भी स्टॉल लगाए गए हैं। ये सभी कंपनी यीडा क्षेत्र में कार्य कर रही हैं या करने जा रही हैं।

The post फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क पर फोकस कर रहा यीडा* appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/phintech-city-semi-conductor-and/feed/ 0 1136