Bharat Vandan News https://bharatvandan.com/ Bharat Vandan News Sat, 29 Mar 2025 13:50:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://bharatvandan.com/wp-content/uploads/2024/07/cropped-logo-150x150.png Bharat Vandan News https://bharatvandan.com/ 32 32 गाय हमारी संस्कृति और आस्था का हिस्सा आज से नहीं वरन् हजारों वर्षों से रही है। इसलिए जिन लोगों को “गौ माता से बदबू” आती है, उनकी मंशा को समझना जरूरी है”* https://bharatvandan.com/gau-hmari-sankranti-or-astha-ka-hissa/ https://bharatvandan.com/gau-hmari-sankranti-or-astha-ka-hissa/#respond Sat, 29 Mar 2025 13:50:28 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1957 *”गाय हमारी संस्कृति और आस्था का हिस्सा आज से नहीं वरन् हजारों वर्षों से रही है। इसलिए जिन लोगों को “गौ माता से बदबू” आती है, उनकी मंशा को समझना जरूरी है”* *”जल से ही पृथ्वी पर हमारा अस्तित्व, इसलिए जल के अनावश्यक दोहन को रोकना ही पड़ेगा”* अनंत काल...

The post गाय हमारी संस्कृति और आस्था का हिस्सा आज से नहीं वरन् हजारों वर्षों से रही है। इसलिए जिन लोगों को “गौ माता से बदबू” आती है, उनकी मंशा को समझना जरूरी है”* appeared first on Bharat Vandan News.

]]>

*”गाय हमारी संस्कृति और आस्था का हिस्सा आज से नहीं वरन् हजारों वर्षों से रही है। इसलिए जिन लोगों को “गौ माता से बदबू” आती है, उनकी मंशा को समझना जरूरी है”*

*”जल से ही पृथ्वी पर हमारा अस्तित्व, इसलिए जल के अनावश्यक दोहन को रोकना ही पड़ेगा”*

अनंत काल से जिन नदियों ने मानव सभ्यता को जीवित रखने का काम किया। आज हम अपनी आदतों से उन नदियों को लगभग 60 प्रतिशत तक सुखा चुके हैं। इसलिए आज लगभग सभी नदियां अनावश्यक जल के दोहन से कराह रही हैं और यह आने वाली पीढियों और हमारे भविष्य के लिए उचित नहीं है। साथ ही समुद्र के किनारे बसे हुए शहर किसी भी दिन इन समुद्रों की लहरों की चपेट में आ सकते हैं। पृथ्वी पर हमारे पास लगभग 71 प्रतिशत जल है, जिसमें से मात्र पौने तीन प्रतिशत जल ही पीने योग्य बचा है, क्योंकि नदियों के एक बड़े हिस्से को, हम अपनी आदतों से नष्ट कर चुके हैं। उपरोक्त शब्द आज दिनांक 29 मार्च 2025 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम बरसात में एशियन पेंट और फोर्स संस्था द्वारा आयोजित जल-कुशल स्मार्ट किसान सम्मान उत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र के उपस्थित सैकड़ो लोगों के मध्य कहे।
जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि *”आज हम अपनी जिंदगी को आसान बनाने के लिए जल का बेतरतीब तरीके से दोहन कर रहे हैं, जो आने वाली पीढ़ियों और भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। जहां नदियों को माता का दर्जा दिया गया है। गंगा और यमुना जैसी नदियां हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के साथ-साथ हमें अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए प्रकृति की भी पूजा करनी चाहिए।”*
जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने विगत दिनों “गौ माता से बदबू” की बात करने वालों पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि *”गाय हमारी संस्कृति और आस्था का आज से नहीं वरन् हजारों वर्षों से हिस्सा रही है। इसलिए जिन लोगों को गौ माता से बदबू आती है, उनकी मंशा को समझना जरूरी है।”*
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अंत में कहा कि *”इसराइल ने खेती और जल संरक्षण के लिए अपने आप को इतना उन्नत बना लिया है तो, फिर हम लोग, अपने देश को उन्नत क्यों नहीं बना सकते हैं। प्रकृति ने हमें अपार संसाधन दिए हैं। यह गंगा-यमुना का दोआब क्षेत्र है। इसलिए जहां हम रहते हैं, यह दुनिया का अति उपजाऊ क्षेत्र है।”*

The post गाय हमारी संस्कृति और आस्था का हिस्सा आज से नहीं वरन् हजारों वर्षों से रही है। इसलिए जिन लोगों को “गौ माता से बदबू” आती है, उनकी मंशा को समझना जरूरी है”* appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/gau-hmari-sankranti-or-astha-ka-hissa/feed/ 0 1957
जी एन आई ओ टी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज की महिला कल्याण और विकास समिति ने राइट साइड स्टोरी, एलएलपी, नोएडा के सहयोग से महिला स्वच्छता वितरण अभियान का आयोजन https://bharatvandan.com/gniot-institute-of-professional-6/ https://bharatvandan.com/gniot-institute-of-professional-6/#respond Sat, 29 Mar 2025 11:22:23 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1954 जी एन आई ओ टी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज की महिला कल्याण और विकास समिति ने राइट साइड स्टोरी, एलएलपी, नोएडा के सहयोग से महिला स्वच्छता वितरण अभियान का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता, व्यक्तिगत देखभाल और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं...

The post जी एन आई ओ टी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज की महिला कल्याण और विकास समिति ने राइट साइड स्टोरी, एलएलपी, नोएडा के सहयोग से महिला स्वच्छता वितरण अभियान का आयोजन appeared first on Bharat Vandan News.

]]>

जी एन आई ओ टी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज की महिला कल्याण और विकास समिति ने राइट साइड स्टोरी, एलएलपी, नोएडा के सहयोग से महिला स्वच्छता वितरण अभियान का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता, व्यक्तिगत देखभाल और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था।

इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को आवश्यक स्वच्छता उत्पाद प्रदान करना था, ताकि उनकी स्वास्थ्य, गरिमा, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण सुनिश्चित किया जा सके। यह मान्यता देते हुए कि मूलभूत स्वच्छता उत्पादों तक पहुंच समग्र कल्याण के लिए आवश्यक है, महिला कल्याण और विकास समिति एक स्वस्थ और जागरूक समाज को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इन आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करके, हम जरूरतमंद महिलाओं और लड़कियों का उत्थान और समर्थन करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं, जिससे वे स्वस्थ और आत्मविश्वासी जीवन जीने के लिए सशक्त बन सकें।

The post जी एन आई ओ टी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज की महिला कल्याण और विकास समिति ने राइट साइड स्टोरी, एलएलपी, नोएडा के सहयोग से महिला स्वच्छता वितरण अभियान का आयोजन appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/gniot-institute-of-professional-6/feed/ 0 1954
जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्लब ने बीसीए और बीएससी (सीएस) अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए डीयूसीएटी, नोएडा के सहयोग से एक प्रोजेक्ट मेंटरिंग सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया। https://bharatvandan.com/gniot-institute-of-professional-5/ https://bharatvandan.com/gniot-institute-of-professional-5/#respond Sat, 29 Mar 2025 11:15:16 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1951 जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्लब ने बीसीए और बीएससी (सीएस) अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए डीयूसीएटी, नोएडा के सहयोग से एक प्रोजेक्ट मेंटरिंग सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया। सत्र का संचालन कॉर्पोरेट मेंटर श्री अभिषेक गुप्ता ने किया, जो डीयूसीएटी के एक प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर...

The post जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्लब ने बीसीए और बीएससी (सीएस) अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए डीयूसीएटी, नोएडा के सहयोग से एक प्रोजेक्ट मेंटरिंग सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया। appeared first on Bharat Vandan News.

]]>

जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्लब ने बीसीए और बीएससी (सीएस) अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए डीयूसीएटी, नोएडा के सहयोग से एक प्रोजेक्ट मेंटरिंग सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

सत्र का संचालन कॉर्पोरेट मेंटर श्री अभिषेक गुप्ता ने किया, जो डीयूसीएटी के एक प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर ट्रेनर हैं, जिन्होंने आईटी प्रोजेक्ट डेवलपमेंट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विभिन्न तकनीकों के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी। सत्र के दौरान, श्री गुप्ता ने आईटी प्रोजेक्ट बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विभिन्न तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करते समय पूरी प्रक्रिया और आवश्यक चरणों का भी विस्तार से वर्णन किया, ताकि छात्रों को उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास के लिए व्यावहारिक ज्ञान और मार्गदर्शन मिल सके।

जीआईपीएस की प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) सविता मोहन ने भी छात्रों को संबोधित किया और कॉर्पोरेट विशेषज्ञों द्वारा संचालित ऐसे मेंटरिंग सत्रों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे ये कार्यक्रम अकादमिक शिक्षा और उद्योग की अपेक्षाओं के बीच की खाई को पाटने में मदद करती है, जिससे छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके।

सत्र का समापन शानदार तरीके से हुआ, जिसमें छात्रों को उनकी भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र दिए गए। इस कार्यक्रम को छात्रों ने खूब सराहा, जिन्होंने इस सत्र को अत्यधिक जानकारीपूर्ण और अपनी आगामी परियोजनाओं के लिए लाभकारी पाया।

जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज इस तरह की पहल के माध्यम से उद्योग-उन्मुख शिक्षण अनुभव प्रदान करने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

The post जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्लब ने बीसीए और बीएससी (सीएस) अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए डीयूसीएटी, नोएडा के सहयोग से एक प्रोजेक्ट मेंटरिंग सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया। appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/gniot-institute-of-professional-5/feed/ 0 1951
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गौतमबुद्धनगर ने आज एसीपी, ग्रेटर नोएडा को एक ज्ञापन सौंपकर ग्रेटर नोएडा में नशे के व्यापार और पैडलर्स के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की https://bharatvandan.com/akhil-bharatiy-vishdhari-parishad/ https://bharatvandan.com/akhil-bharatiy-vishdhari-parishad/#respond Sat, 29 Mar 2025 11:04:14 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1947 ग्रेटर नोएडा में नशे के खिलाफ एबीवीपी का आक्रामक कदम: एसीपी को सौंपा ज्ञापन गौतमबुद्धनगर, 28 मार्च 2025: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गौतमबुद्धनगर ने आज एसीपी, ग्रेटर नोएडा को एक ज्ञापन सौंपकर ग्रेटर नोएडा में नशे के व्यापार और पैडलर्स के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की।...

The post अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गौतमबुद्धनगर ने आज एसीपी, ग्रेटर नोएडा को एक ज्ञापन सौंपकर ग्रेटर नोएडा में नशे के व्यापार और पैडलर्स के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की appeared first on Bharat Vandan News.

]]>

ग्रेटर नोएडा में नशे के खिलाफ एबीवीपी का आक्रामक कदम: एसीपी को सौंपा ज्ञापन

गौतमबुद्धनगर, 28 मार्च 2025: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गौतमबुद्धनगर ने आज एसीपी, ग्रेटर नोएडा को एक ज्ञापन सौंपकर ग्रेटर नोएडा में नशे के व्यापार और पैडलर्स के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की। यह ज्ञापन प्रांत मंत्री गौरव गौड़ के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों द्वारा एसीपी तृतीय, ग्रेटर नोएडा को सौंपा गया।

ज्ञापन में एबीवीपी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में नशे का व्यापार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे छात्रों और युवा वर्ग की जिंदगी खतरे में पड़ रही है। ऑनलाइन और भौतिक रूप से ड्रग्स की आपूर्ति हो रही है, जिससे समाज में अवसाद, आत्महत्या और सड़क दुर्घटनाओं जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

एबीवीपी ने उठाई इन प्रमुख मांगों को:

अवैध रेडी पटरी हटाने की मांग, जहां खुलेआम नशे का व्यापार हो रहा है।

एमिटी और जेम्स कॉलेज के पास नशे के व्यापार पर रोक।

शारदा यूनिवर्सिटी के पास नशीले पदार्थों की बिक्री पर तत्काल कार्रवाई।

जिएनआईओटी के पास नशा करने वाले युवाओं और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग।

अल्फा 2 कमर्शियल बेल्ट में अवैध खोंखा की जांच और बंदी।

एबीवीपी ने पुलिस प्रशासन से नशे के व्यापार पर सख्त कार्रवाई की अपील की है ताकि ग्रेटर नोएडा को इस खतरनाक समस्या से बचाया जा सके। इस मौके पर जिला संयोजक वैभव मिश्रा, मीडिया संयोजक अभिनव गौड़ , नगर मंत्री देव, राहुल शर्मा, वैभव श्रीवास्तव समेत सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।

The post अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गौतमबुद्धनगर ने आज एसीपी, ग्रेटर नोएडा को एक ज्ञापन सौंपकर ग्रेटर नोएडा में नशे के व्यापार और पैडलर्स के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/akhil-bharatiy-vishdhari-parishad/feed/ 0 1947
दिल्ली विश्वविद्यालय के ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज में वृत्ति (Job and internship fair) का सफल आयोजन हुआ https://bharatvandan.com/delhi-university-ke-jakir-hussain-college/ https://bharatvandan.com/delhi-university-ke-jakir-hussain-college/#respond Thu, 27 Mar 2025 17:41:12 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1944 26 मार्च 2025. दिल्ली विश्वविद्यालय के ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज में वृत्ति (Job and internship fair) का सफल आयोजन हुआ. यह आयोजन वर्ष 2018 से निरंतर होता आ रहा है. महामारी और लॉक डाउन के दौर में इस आयोजन को ऑनलाइन माध्यम से किया गया. हर वर्ष की तर्ज़ पर...

The post दिल्ली विश्वविद्यालय के ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज में वृत्ति (Job and internship fair) का सफल आयोजन हुआ appeared first on Bharat Vandan News.

]]>

26 मार्च 2025. दिल्ली विश्वविद्यालय के ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज में वृत्ति (Job and internship fair) का सफल आयोजन हुआ. यह आयोजन वर्ष 2018 से निरंतर होता आ रहा है. महामारी और लॉक डाउन के दौर में इस आयोजन को ऑनलाइन माध्यम से किया गया.
हर वर्ष की तर्ज़ पर इस वर्ष भी कॉलेज ने वृत्ति 2025 का आयोजन किया। इस रोजगार मेले में करीब 50 अलग-अलग कंपनियों ने हिस्सेदारी की. इसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नरेंद्र सिंह ने किया.
वृत्ति नाम का यह रोजगार मेला विद्यार्थियों को सीखने और रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने का काम करता है. यह मेला विद्यार्थियों को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करवाता है. अंतिम वर्ष के छात्रों के साथ ही यह प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को अवसर और रोजगार संबंधी मार्गदर्शन देने का काम करता है.
विद्यार्थियों को यह मेला साक्षात्कार देने का गुण भी सिखाता है. साक्षात्कार का महत्व तो हम सभी को पता ही है । यह भी एक महत्वपूर्ण कला है और जीवन हर मोड़ पर साक्षात्कार देना होता है । घर हो या ऑफ़िस, मकान मालिक हो या दुकानदार, उच्च शिक्षा में जाना हो या प्रशासनिक सेवा में, देश में रहना हो या विदेश जाना हो, हर जगह साक्षात्कार का महत्व होता है. वृत्ति 2025, आज छात्रों को ख़ुद के आकलन का भी एक अवसर प्रदान करता है.
रोजगार मेला वृत्ति के संयोजक डॉ. धीरज ने आमंत्रित कंपनियों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमरा लक्ष्य प्रत्येक विद्यार्थी को आत्मनिर्भर बनाकर विकसित भारत के सपने को साकार करना ही हमरा लक्ष्य है। इस मेले में दिल्ली विश्वविद्यालय के 4000 से ज़्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और 360 से अधिक छात्रों को नौकरी या इंटर्नशिप का मौक़ा मिला ।

The post दिल्ली विश्वविद्यालय के ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज में वृत्ति (Job and internship fair) का सफल आयोजन हुआ appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/delhi-university-ke-jakir-hussain-college/feed/ 0 1944
ग्रेटर नोएडा के जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के इनोवेशन काउंसिल ने 20 से 22 मार्च तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित https://bharatvandan.com/greater-noida-ke-gniot-institute-2/ https://bharatvandan.com/greater-noida-ke-gniot-institute-2/#respond Thu, 27 Mar 2025 14:28:37 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1941 ग्रेटर नोएडा के जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के इनोवेशन काउंसिल ने 20 से 22 मार्च तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो 2025 के लिए एक शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया है। इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को बागवानी में नवीनतम...

The post ग्रेटर नोएडा के जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के इनोवेशन काउंसिल ने 20 से 22 मार्च तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित appeared first on Bharat Vandan News.

]]>

ग्रेटर नोएडा के जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के इनोवेशन काउंसिल ने 20 से 22 मार्च तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो 2025 के लिए एक शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया है। इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को बागवानी में नवीनतम प्रगति, आधुनिक कृषि तकनीकों और उद्योग नेटवर्किंग अवसरों से अवगत कराना था। इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो 2025 का आयोजन पिक्सी एक्सपो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के सहयोग से किया था। इस एक्सपो में 10 से अधिक देशों के 150 से अधिक प्रदर्शकों और 5,000 से अधिक आगंतुकों ने भाग लिया, जिससे बागवानी उद्योग के भीतर महत्वपूर्ण नेटवर्किंग अवसरों और व्यावसायिक सहयोग की सुविधा मिली। यात्रा के उद्देश्य बागवानी और फूलों की खेती में नवीनतम रुझानों को समझना, आधुनिक कृषि उपकरण, ग्रीनहाउस प्रौद्योगिकियों और सिंचाई प्रणालियों के बारे में जानकारी हासिल करना, ऊर्ध्वाधर खेती और संधारणीय कृषि में नवाचारों का पता लगाना, उद्योग विशेषज्ञों और प्रदर्शकों के साथ बातचीत करना था।

ग्रेटर नोएडा हॉर्टी एक्सपो 2025 का दौरा एक मूल्यवान शैक्षिक अनुभव था, जिसने छात्रों के आधुनिक बागवानी और कृषि उन्नति के बारे में ज्ञान को समृद्ध किया। इसने खेती के भविष्य और उन नवीन तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान की जिन्हें संधारणीय विकास के लिए लागू किया जा सकता है।

छात्र इस यात्रा के आयोजन के लिए हमारे कॉलेज प्रशासन और एक जानकारीपूर्ण और आकर्षक कार्यक्रम की सुविधा के लिए एक्सपो आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

The post ग्रेटर नोएडा के जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के इनोवेशन काउंसिल ने 20 से 22 मार्च तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/greater-noida-ke-gniot-institute-2/feed/ 0 1941
हरियाणा (होडल विधानसभा) क्षेत्र के प्रमुख गांव खाम्बी में सींगन बाबा मंदिर पर दो दिन चले धार्मिक समारोह रविवार को संपन्न हुए। कार्यक्रम में रामायण का अखंड पाठ, संकीर्तन, भजन सत्संग बड़े उत्साह के साथ आयोजित https://bharatvandan.com/hariyana-hodal-vidhan-sabha-kshetra-ke-pramukh/ https://bharatvandan.com/hariyana-hodal-vidhan-sabha-kshetra-ke-pramukh/#respond Thu, 27 Mar 2025 14:21:17 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1938 खाम्बी में रामायण पाठ, संकीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन हरियाणा (होडल विधानसभा) क्षेत्र के प्रमुख गांव खाम्बी में सींगन बाबा मंदिर पर दो दिन चले धार्मिक समारोह रविवार को संपन्न हुए। कार्यक्रम में रामायण का अखंड पाठ, संकीर्तन, भजन सत्संग बड़े उत्साह के साथ आयोजित किये गया। कार्यक्रम के...

The post हरियाणा (होडल विधानसभा) क्षेत्र के प्रमुख गांव खाम्बी में सींगन बाबा मंदिर पर दो दिन चले धार्मिक समारोह रविवार को संपन्न हुए। कार्यक्रम में रामायण का अखंड पाठ, संकीर्तन, भजन सत्संग बड़े उत्साह के साथ आयोजित appeared first on Bharat Vandan News.

]]>

खाम्बी में रामायण पाठ, संकीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन

हरियाणा (होडल विधानसभा)
क्षेत्र के प्रमुख गांव खाम्बी में सींगन बाबा मंदिर पर दो दिन चले धार्मिक समारोह रविवार को संपन्न हुए। कार्यक्रम में रामायण का अखंड पाठ, संकीर्तन, भजन सत्संग बड़े उत्साह के साथ आयोजित किये गया। कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें जनता जनार्दन एवं मौजिज लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर पलवल जिला ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष विनोद शर्मा, राजबीर (सरपंच खाम्बी), तोताराम बृजवासी (कथा वाचक / भजन गायक), हरिदत्त शर्मा (पूर्व सरपंच), मोहित मनोहर ( प्रख्यात कवि), बलबीर शर्मा ( दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण संघ ), डॉ सुभाष शर्मा (सेवानिवृत प्राध्यापक), केंद्र प्रकाश आश्वलायन, कुन्जन भैया संतराम शर्मा,युगल किशोर शर्मा, भगवत प्रशाद शर्मा (पूर्व मीडिया प्रभारी भाजपा ग्रेटर नोएडा मण्डल), टेकचंद शर्मा, राजेश शर्मा,
घनश्याम डाक्टर, पप्पल मेंबर, ताराचंद शर्मा, देवा ,हरेकृष्ण मास्टर, पवन , धर्मेंद्र, जीतेश, कन्हैया,बिहारी, कृष्ण, दिनेश, तोताराम,ओमी पुजारी,दिनेश शास्त्री, जयंती मास्टर , नरेंद्र, बिज्जू,,रवि, मनीष , शंकर, हेमंत, प्रेमचंद, बिरजन, त्रिलोक , लक्ष्मण, आनंद, मुकेश, तेजा, अमर, सतवीर, लिखीराम, तेजराम, विजेंद्र, रवि, गौतम, विष्णु, बालकिशन,
रामेश्वर एम. वी. एन, नरेंद्र शर्मा, ऋषि शर्मा,यशवीर शर्मा, गौरव भारद्वाज, संतराम शर्मा, ताराचंद शर्मा, राजेश सरपंच,ओमचंद , लालचंद, केंद्रप्रकाश, विनोद शर्मा, बलवीर शर्मा, रमनदेव शर्मा, आनंद शर्मा, युगल किशोर, सुभाष शर्मा,
योगी, धर्मेन्द्र, नारायण हरि, जितेश, नरेंद्र आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

The post हरियाणा (होडल विधानसभा) क्षेत्र के प्रमुख गांव खाम्बी में सींगन बाबा मंदिर पर दो दिन चले धार्मिक समारोह रविवार को संपन्न हुए। कार्यक्रम में रामायण का अखंड पाठ, संकीर्तन, भजन सत्संग बड़े उत्साह के साथ आयोजित appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/hariyana-hodal-vidhan-sabha-kshetra-ke-pramukh/feed/ 0 1938
*”मायावती जी की सरकार में भट्टा पारसौल के किसानों पर, जो बर्बरता हुई, उसका दर्द मुझे आज भी है”* https://bharatvandan.com/mayavati-ji-ki-sarkar-me-bhatta/ https://bharatvandan.com/mayavati-ji-ki-sarkar-me-bhatta/#respond Thu, 27 Mar 2025 14:11:11 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1935 *”मायावती जी की सरकार में भट्टा पारसौल के किसानों पर, जो बर्बरता हुई, उसका दर्द मुझे आज भी है”* जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने सेवा, सुशासन और सुरक्षा के 8 वर्ष बेमिसाल कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न ग्रामों के किसानों से संवाद के समय मायावती की सरकार में 2011...

The post *”मायावती जी की सरकार में भट्टा पारसौल के किसानों पर, जो बर्बरता हुई, उसका दर्द मुझे आज भी है”* appeared first on Bharat Vandan News.

]]>

*”मायावती जी की सरकार में भट्टा पारसौल के किसानों पर, जो बर्बरता हुई, उसका दर्द मुझे आज भी है”*

जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने सेवा, सुशासन और सुरक्षा के 8 वर्ष बेमिसाल कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न ग्रामों के किसानों से संवाद के समय मायावती की सरकार में 2011 में भट्टा पारसौल के किसानों पर ढाए गए जुल्मों को आज भी महसूस करते हुए, अपने बिल्डर मित्रों को सस्ते दामों में किसानों से जमीनों के हड़पने के गंभीर आरोप लगाए।
कस्बा रबूपुरा में आयोजित 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम का जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह और नगर पंचायत रबूपुरा के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र प्रताप सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री कपिल सिंह, ओएसडी श्री शैलेंद्र सिंह, सीनियर मैनेजर श्री बीपी सिंह तथा उप जिलाधिकारी जेवर श्री अभय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक श्री विवेक भदोरिया, ग्रेटर नोएडा जॉन के एडीसीपी श्री सुधीर कुमार सिंह, एसीपी जेवर श्री सार्थक सिंगर, जेवर ब्लॉक की प्रमुख श्रीमती मुन्नी देवी पहाड़िया, नगर पंचायत रबूपुरा के अध्यक्ष ठाकुर शशांक सिंह, नगर पंचायत दनकौर के अध्यक्ष पुत्र श्री दीपक कुमार, तहसीलदार जेवर श्रीमती तनुजा निगम, तहसीलदार श्रीमती प्रीति बालियान, बीडीओ श्री अशोक पाल, आलोक रंजन, भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री सुशील शर्मा आदि लोग मंच पर मौजूद रहे।
इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित हजारों किसानों को संबोधित करते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि *”यह वही जनपद है, जहां 2017 से पहले चौपालों और सार्वजनिक स्थानों पर बड़े-बड़े बदमाशों की चर्चा हुआ करती थी। इन बदमाशों के आतंक से लोग भयभीत रहते थे तथा व्यापारियों के साथ खुलेआम लूटपाट करते थे, लेकिन 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में कानून का राज स्थापित हुआ और आज उत्तर प्रदेश के विकास मॉडल और कानून व्यवस्था की चर्चा देश में ही नहीं वरन् पूरी दुनिया में हो रही है।”*
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मायावती की सरकार में भट्टा पारसौल के किसानों के साथ हुए जुल्म को लेकर भी जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि *”किसानों के दर्द को आज भी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि किसानों के दर्द को एक किसान का बेटा ही महसूस कर सकता है।”*
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि *”पूर्ववर्ती सरकारों में गुंडागर्दी का आलम इस कदर था कि महिलाएं और बहन बेटियां शाम होते ही अपने घरों से बाहर नहीं निकाल पाती थी, लेकिन आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। हमारा मकसद इस राष्ट्र को सशक्त और मजबूत बनाना है। हम किसान भाइयों के माध्यम से इस देश के विकास की एक नई और मजबूत इबारत लिख रहे हैं। पहले की सरकारों ने किसानों की जमीनों को मात्र ₹800 मीटर में छीना गया। जाति और मजहब के नाम पर आपको बांटने का काम किया।”*
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि *”महाराणा प्रताप ने अदम्य साहस का परिचय दिया था और राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेकर वे दुश्मन के आगे खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि यह देश वीर जवानों का है, महाराणा प्रताप त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति थे, उनके शौर्य और पराक्रम का दूसरा उदाहरण दुनिया में अन्य कहीं नहीं मिलता।”*
इस मौके पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री कपिल सिंह ने कहा कि *”जेवर एयरपोर्ट की स्थापना के बाद यहां रोजगारों का बहुतायत में सृजन होगा। देश को आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी दृढ़ संकल्पित हैं। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह जनहित से संबंधित कार्यों को करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं तथा शासन और सरकार के समक्ष बहुत ही तथ्यात्मक तरीके से आपकी बातों को रखते हैं।”*

The post *”मायावती जी की सरकार में भट्टा पारसौल के किसानों पर, जो बर्बरता हुई, उसका दर्द मुझे आज भी है”* appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/mayavati-ji-ki-sarkar-me-bhatta/feed/ 0 1935
जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ने इंटलेक्चल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) पर एक ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया https://bharatvandan.com/gniot-institute-of-professional-4/ https://bharatvandan.com/gniot-institute-of-professional-4/#respond Wed, 26 Mar 2025 11:26:41 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1931 जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ने इंटलेक्चल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) पर एक ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (जीआईपीएस) के अनुसंधान एवं विकास (आर & डी) क्लब और इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) ने इंटलेक्चल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) पर एक ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया। इस...

The post जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ने इंटलेक्चल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) पर एक ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया appeared first on Bharat Vandan News.

]]>

जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ने इंटलेक्चल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) पर एक ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया

ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (जीआईपीएस) के अनुसंधान एवं विकास (आर & डी) क्लब और इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) ने इंटलेक्चल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) पर एक ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को आधुनिक युग में आईपीआर के मूल सिद्धांतों और महत्व के बारे में शिक्षित करना था।

इस सत्र के मुख्य वक्ता पीएनए इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एंड टेक्नोलॉजी अटॉर्नीज के संस्थापक और आईपी अटॉर्नी श्री प्रतीक श्रीवास्तव थे। श्री श्रीवास्तव ने आईपीआर की बुनियादी अवधारणाओं की गहन व्याख्या की, इसके विभिन्न घटकों, लाभों और नवाचार को बढ़ावा देने और बौद्धिक संपदा की रक्षा करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उनकी विशेषज्ञता और आकर्षक प्रस्तुति ने छात्रों को पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट और इंटलेक्चल प्रॉपर्टी के अन्य पहलुओं के महत्व को समझने में मदद की।

प्रो. (डॉ.) सविता मोहन, प्रिंसिपल, जीआईपीएस ने उभरते उद्यमियों और शोधकर्ताओं के लिए आईपीआर के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने रचनात्मक और अभिनव विचारों को उचित मान्यता और कानूनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इंटलेक्चल प्रॉपर्टी राइट्स की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

यह सत्र अत्यधिक जानकारीपूर्ण और संवादात्मक साबित हुआ, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने चर्चाओं और प्रश्नों में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम ने इंटलेक्चल प्रॉपर्टी राइट्स के बारे में जागरूकता और ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए जीआईपीएस की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, छात्रों और शिक्षकों को अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता में अपने भविष्य के प्रयासों के लिए आईपीआर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

The post जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ने इंटलेक्चल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) पर एक ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/gniot-institute-of-professional-4/feed/ 0 1931
अमेरिका व अन्य देशों में भी जेवर में हो रहे विकास और नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की हो रही है चर्चा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश था अव्यवस्थित, लेकिन आज जेवर में तरक्की हो रही है “* https://bharatvandan.com/america-v-anya-desho-me-bhi-jevar/ https://bharatvandan.com/america-v-anya-desho-me-bhi-jevar/#respond Tue, 25 Mar 2025 13:51:32 +0000 https://bharatvandan.com/?p=1927 *”आज अमेरिका व अन्य देशों में भी जेवर में हो रहे विकास और नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की हो रही है चर्चा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश था अव्यवस्थित, लेकिन आज जेवर में तरक्की हो रही है “* माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के कार्यकाल के...

The post अमेरिका व अन्य देशों में भी जेवर में हो रहे विकास और नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की हो रही है चर्चा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश था अव्यवस्थित, लेकिन आज जेवर में तरक्की हो रही है “* appeared first on Bharat Vandan News.

]]>

*”आज अमेरिका व अन्य देशों में भी जेवर में हो रहे विकास और नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की हो रही है चर्चा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश था अव्यवस्थित, लेकिन आज जेवर में तरक्की हो रही है “*

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के कार्यकाल के आठ साल पूरा होने पर आज पूरे प्रदेश में 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उसी क्रम में आज जेवर विधानसभा के कस्बा जेवर में स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां हर विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इसमें स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश पुलिस, उद्योग विभाग के अलावा एक अन्य विभागों के स्टॉल भी लगाए गए।
जेवर के प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में आयोजित 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”2017 से पहले मेरा मक़सद था कि जेवर को उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के विकास का कहना बनाऊंगा। मेरे दिमाग में हमेशा जेवर की तरक्की की समस्या रहती थी, क्योंकि जेवर बहुत पिछड़ा हुआ क्षेत्र था। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं उस समय विधायक बना, जब देश की तरक्की की कमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के विकास की कमान योगी आदित्यनाथ जी ने संभाली। आज योगी आदित्यनाथ जी की मेहनत और लग्न से यह प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। योगी आदित्यनाथ जी इस प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। 2017 के बाद इस प्रदेश की कमान, एक ऐसे व्यक्तित्व के हाथों में है, जिसकी प्रतीक्षा पूरा प्रदेश सदियों से कर रहा था। पूरी दुनिया जानती है कि यह प्रदेश राम और कृष्ण का है। इसलिए पूरी दुनिया के लिए भगवान श्रीराम का चरित्र सर्वथा अनुकरणीय है। तत्कालीन सरकारों ने हमारी संस्कृति को छलने के, जो प्रयास किए, उनकी हरकतों को बच्चा-बच्चा जानता था।”*
जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि *”जेवर के विकास की एक बहुत लंबी फेहरिस्त है। आने वाले समय में हम शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र को भी 24 घंटे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराएंगे। तत्कालीन सरकारों ने आजादी से लेकर 2017 तक सिर्फ आपसे वोट लेने का काम किया। 8 सालों में जेवर विधानसभा में तीन-तीन डिग्री कॉलेज बनकर तैयार हो गए हैं। जेवर क्षेत्र में उद्योग धंधे स्थापित हो गए हैं, जिससे अब यहां मेरे नौजवानों को रोजगार के पर्याप्त साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। हम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के विकास के विजन को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। जेवर के विकास की एक लंबी कहानी है।”*
जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने अंत में कहा कि *”यह क्षेत्र धीरे-धीरे उस मुकाम पर पहुंचने वाला है, जहां जेवर दुनिया का सबसे विकासशील क्षेत्र बनेगा। आज अमेरिका में अन्य देशों के लोग भी जेवर के विकास और नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।”*
इस मौके पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री कपिल सिंह ने कहा कि *”आपके जनप्रतिनिधि छोटे से छोटे कार्य के लिए बहुत ही दृढ़ और कृत संकल्पित हैं। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह का नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में बहुत बड़ा योगदान है। इस एयरपोर्ट में अगर विधायक जी का सहयोग नहीं होता तो जेवर में एयरपोर्ट बनने का सपना कभी साकार नहीं हो पाता। किसानों से ली जा रही जमीनों पर हम उद्योग लगाने का काम कर रहे हैं। आज जेवर विकास की नई ऊंचाइयों और बुलंदियों पर है। फिल्म सिटी में नौजवानों को रोजगार की अवसर मिलेंगे।”*
उत्तर प्रदेश की संस्कृति और विगत 8 वर्षों में जेवर क्षेत्र में हुए विकास की झलक प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी श्री अभय प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक श्री विवेक भदोरिया, एसीपी जेवर श्री सार्थक सेंगर, प्रभारी कोतवाली जेवर श्री संजय कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख जेवर श्रीमती मुन्नी देवी पहाड़िया आदि मंच पर मौजूद रहे।

The post अमेरिका व अन्य देशों में भी जेवर में हो रहे विकास और नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की हो रही है चर्चा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश था अव्यवस्थित, लेकिन आज जेवर में तरक्की हो रही है “* appeared first on Bharat Vandan News.

]]>
https://bharatvandan.com/america-v-anya-desho-me-bhi-jevar/feed/ 0 1927