Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिक

हरियाणा (होडल विधानसभा) क्षेत्र के प्रमुख गांव खाम्बी में सींगन बाबा मंदिर पर दो दिन चले धार्मिक समारोह रविवार को संपन्न हुए। कार्यक्रम में रामायण का अखंड पाठ, संकीर्तन, भजन सत्संग बड़े उत्साह के साथ आयोजित

खाम्बी में रामायण पाठ, संकीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन

हरियाणा (होडल विधानसभा)
क्षेत्र के प्रमुख गांव खाम्बी में सींगन बाबा मंदिर पर दो दिन चले धार्मिक समारोह रविवार को संपन्न हुए। कार्यक्रम में रामायण का अखंड पाठ, संकीर्तन, भजन सत्संग बड़े उत्साह के साथ आयोजित किये गया। कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें जनता जनार्दन एवं मौजिज लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर पलवल जिला ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष विनोद शर्मा, राजबीर (सरपंच खाम्बी), तोताराम बृजवासी (कथा वाचक / भजन गायक), हरिदत्त शर्मा (पूर्व सरपंच), मोहित मनोहर ( प्रख्यात कवि), बलबीर शर्मा ( दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण संघ ), डॉ सुभाष शर्मा (सेवानिवृत प्राध्यापक), केंद्र प्रकाश आश्वलायन, कुन्जन भैया संतराम शर्मा,युगल किशोर शर्मा, भगवत प्रशाद शर्मा (पूर्व मीडिया प्रभारी भाजपा ग्रेटर नोएडा मण्डल), टेकचंद शर्मा, राजेश शर्मा,
घनश्याम डाक्टर, पप्पल मेंबर, ताराचंद शर्मा, देवा ,हरेकृष्ण मास्टर, पवन , धर्मेंद्र, जीतेश, कन्हैया,बिहारी, कृष्ण, दिनेश, तोताराम,ओमी पुजारी,दिनेश शास्त्री, जयंती मास्टर , नरेंद्र, बिज्जू,,रवि, मनीष , शंकर, हेमंत, प्रेमचंद, बिरजन, त्रिलोक , लक्ष्मण, आनंद, मुकेश, तेजा, अमर, सतवीर, लिखीराम, तेजराम, विजेंद्र, रवि, गौतम, विष्णु, बालकिशन,
रामेश्वर एम. वी. एन, नरेंद्र शर्मा, ऋषि शर्मा,यशवीर शर्मा, गौरव भारद्वाज, संतराम शर्मा, ताराचंद शर्मा, राजेश सरपंच,ओमचंद , लालचंद, केंद्रप्रकाश, विनोद शर्मा, बलवीर शर्मा, रमनदेव शर्मा, आनंद शर्मा, युगल किशोर, सुभाष शर्मा,
योगी, धर्मेन्द्र, नारायण हरि, जितेश, नरेंद्र आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

गौरीशंकर मंदिर गामा 1 ग्रेटर नोएडा प्रांगण में 8 अप्रैल से आयोजित होने वाले शतचंडी महायज्ञ हेतु यज्ञशाला एवं श्री बालाजी महाराज का ध्वज स्थापना भूमि पूजन संपन्न

admin

रामेश्वरम में सेतु बांध कर की लंका पर चढ़ाई*श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा में आज की रामलीला में विभीषण रावण को समझाने का प्रयत्न करता है इस लीला से मन्चन प्रारम्भ हुआ अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत

admin

“गाय सदियों से हमारी आस्था का प्रतीक रही है, क्योंकि गौ माता हमारे अतीत, हमारी संस्कृति और हमारे धर्म से जुड़ी हुई है।”*

admin