Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिक

*सीता स्वम्बर में पचपन फिट का धनुष टूटा पचास फिट की ऊंचाई पर*

*सीता स्वम्बर में पचपन फिट का धनुष टूटा पचास फिट की ऊंचाई पर*
श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा साइट 4 ग्रेटर नोएडा में विजयमहोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में आज की लीला जनक पूरी में सीता स्वम्बर से प्रारम्भ हुई। कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथ, प्रायोजक SVG ग्रुप के चेयरमैन अंकुर मित्तल जी व SKV कस्टरशन के MD सतीश भाटी जी शिवकुमार गुप्ता नरेन्द्र यादव गिरीश गोयल मुकेश यादव साथ साथ अन्य स्पॉन्सर भी उपस्थित रहें ने दीप प्रज्जलित कर लीला मन्चन की शुरुआत की दीप प्रज्जलित में आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।
कमेटी अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह जी ने बताया गणेश वंदना से प्रारम्भ हुई रामलीला मंचन में सीता स्वयंवर में जनकपुरी में देश देशांतर के राजा पधारे और जनक जी की प्रतिज्ञा के अनुसार सभी राजाओं ने धनुष पर अपना अपना बल आजमाया और धनुष को उठाने में असफल रहे तब राजा जनक निराश होकर कुछ कटु वचन कहते है जिससे लक्ष्मण जी क्रोधित हो जाते है तब श्री राम लक्ष्मण को शांत कराते है इसके बाद ऋषि विश्वामित्र श्री राम को धनुष उठाने की आज्ञा प्रदान करते है।
गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर श्री राम ने धनुष उठाया उठाते ही धनुष टूट गया ।
महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया पचपन फिट का धनुष पचास फिट की ऊंचाई पर टूटा यह नजारा देखर दर्शको ने जमकर तालिया बजाई रामलीला ग्राउंड श्री राम के जय जय कार से गुंज उठा सीता जी ने श्री राम को जयमाला पहनाई इसके बधाई गीत गाये जाते है
संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया धनुष टूटने के बाद परशुराम क्रोधित हो कर आते और परशुराम लक्ष्मण संवाद होता है तब श्री राम ने उन्हें शांत कराया और फिर अयोध्या से जनक पूरी में बारात आई और चारों भाईयों का विवाह संपन्न हुआ और अयोध्या में चारों ओर खुशी की लहर दौड़ पड़ी और तीनों रानियों ने चारों बहुओं की आरती उतारकर अयोध्या में उनका स्वागत किया ।
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कल लीला मंचन में राज्यभिषेक की घोषणा , मंथरा कैकयी संवाद , श्रवण वध , दशरथ मरण , राम वनवास , गुहूराज से भेंट , राम केवट संवाद आदि लीलाओ का मंचन होगा

इस अवसर पर अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह धर्मपाल प्रधान बिजेन्द्र सिंह आर्य मनोज गर्ग सौरभ बंसल विनोद कसाना ओमप्रकाश अग्रवाल कुलदीप शर्मा मुकेश शर्मा हरेन्द्र भाटी के के शर्मा मुकुल गोयल अमित गोयल अतुल जिन्दल, गिरीश जिन्दल, सुनील प्रधान श्यामवीर भाटी, श्रीचंद भाटी मनोज यादव सुभाष चन्देल अनिल कसाना अनुज भारतद्वाज मोंनु अग्रवाल विकास, रिंकू , दीपक , टी पी सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे

विनोद कसाना
मीडिया प्रभारी
श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा

Related posts

*लंका दहन से लंका में मची हा हा कार*श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा में आज की लीला मंचन गणेश वंदना से प्रारम्भ हुई अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के अतिथि अजित डोला पीताम्बर शर्मा ब्रमपाल नागर रामशरण नागर व मुख्य प्रायोजक मूलचन्द शर्मा जी

admin

शारदा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

admin

*श्री राम के राजतिलक की घोषणा से देवता हुए चिंतित* श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा साइट 4 ग्रेटर नोएडा में आज की लीला गणेश वंदना से प्रारम्भ

admin

Leave a Comment