Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिक

एकल श्रीहरि बनवासी फाउंडेशन के अंतर्गत श्री मद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस आज दिनाक 31 अगस्त 2025 को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

**

एकल श्रीहरि बनवासी फाउंडेशन के अंतर्गत श्री मद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस आज दिनाक 31 अगस्त 2025 को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कथा व्यास साध्वी प्रीति पाराशर जी द्वारा शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक श्री पीपल महादेव मन्दिर डेल्टा 1 में किया गया ।

भागवत कथा में आज प्रहलाद चरित्र, समुन्द्र मंथनफ़ वामन चरित्र, संक्षिप्त राम कथा , कृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन किया गया ।

होली पर भक्त प्रहलाद की कहानीप्रह्लाद कथा भगवान विष्णु के परम भक्त प्रह्लाद की कहानी है, जिनके पिता असुर राजा हिरण्यकश्यप थे. प्रह्लाद के विष्णु भक्ति से क्रोधित होकर हिरण्यकश्यप ने उन्हें मारने की कई कोशिशें की, जिनमें होलिका के साथ अग्नि में जलाना और खंभे को लाल करना शामिल था. अंत में, विष्णु ने नरसिंह अवतार लिया और हिरण्यकश्यप का वध कर प्रह्लाद की रक्षा की, यह वरदानों का उल्लंघन कर बिना किसी অস্ত্র के, दिन-रात के बीच, घर के अंदर-बाहर नहीं, बल्कि अपनी गोदी में वध किया.

वामन अवतारवामन चरित्र भगवान विष्णु के पाँचवे अवतार की कहानी है, जिसमें उन्होंने असुर राजा बलि के अहंकार को समाप्त करने और ब्रह्मांड का संतुलन बहाल करने के लिए एक बौने ब्राह्मण के रूप में जन्म लिया था। वामन ने बलि से तीन पग भूमि मांगी, पहले पग में पूरी पृथ्वी, दूसरे में स्वर्ग को नाप लिया और तीसरे पग के लिए बलि ने अपना सिर झुकाया, जिस पर पैर रखकर वामन ने उन्हें पाताल लोक में भेज दिया।

 

भागवत कथा में आज के यजमान शरद अर्चना त्यागी, अभय रश्मि त्यागी , मीनाक्षी माही माहेश्वरी, योगेन्द्र गीता वर्मा , ओमप्रकाश पूनम अग्रवाल, बबीता बंसल , सरोज अरोड़ा, ममता सिंह , सरोज तोमर , कुलदीप शर्मा , राकेश शर्मा ,साधना , रश्मि अरोड़ा, अर्चना वशिष्ट, डी के अरोड़ा, आर डी तिवारी , रामावतार गुप्त , निशु गोयल , अजय केडिया आदि उपस्थित रहे ।

धन्यवाद

मुकुल गोयल

Related posts

ऊर्जस्वी कुलश्रेष्ठ की बैठक में दोहराया गया धर्म, राष्ट्र और समाज की रक्षा के प्रति समर्पण का संकल्प वार्षिक समारोह, दीपावली-होली मिलन के साथ अधिवक्ता एवं ‘शिक्षाविद समागम पर चर्चा हुई

admin

*चतुर्थ दिवस: विशाल योग शिविर, ग्रेटर नोएडा।* *योग~प्राणायाम से शरीर स्वस्थ बनेगा, आध्यात्म-मेडिटेशन से आत्मा को आनंद मिलेगा

admin

एकल श्रीहरि बनवासी फाउंडेशन के अंतर्गत श्री मद भागवत कथा के षष्ठ दिवस आज दिनाक 1 सितंबर 2025 को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कथा व्यास साध्वी प्रीति पाराशर जी द्वारा

admin