Bharat Vandan News
Image default
सामाजिक

वीरता और हास्य का संगम: छोटे बच्चों द्वारा भारतेंदु हरिश्चंद्र जी के नाटक की शानदार प्रस्तुति

स्थान: कालीबाड़ी, ग्रेटर नोएडा

वीरता और हास्य का संगम: छोटे बच्चों द्वारा भारतेंदु हरिश्चंद्र जी के नाटक की शानदार प्रस्तुति

ग्रेटर नोएडा के कालीबाड़ी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने भारतेंदु हरिश्चंद्र जी द्वारा लिखित पहले हास्य नाटक की अद्भुत प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कल्चरल सेक्रेट्री नवनीता महेश जी ने नाटक के निर्देशक अनीता शर्मा जी और सहायक अपर्णा सरकार जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह नाटक इसलिए विशेष है क्योंकि आज के समय में हम बड़ी हद तक हरिश्चंद्र जी को भुला चुके हैं।

नवनीता महेश जी ने कहा, “इन बच्चों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के जरिए यह साबित कर दिया है कि वे हरिश्चंद्र जी की कृतियों को भुला नहीं पाए हैं।” प्रस्तुत नाटक ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण शिक्षाप्रद अनुभव भी बना।

यह पहल न केवल बच्चों के लिए मंच प्रदान करती है, बल्कि उन्हें भारतीय नाटक और साहित्य की समृद्ध परंपरा से जोड़ने का भी कार्य करती है।

हम इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि कला और संस्कृति को जीवित रखना आवश्यक है, और बच्चों द्वारा की गई यह प्रस्तुति इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related posts

निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर *श्री बालाजी मानव सेवा समिति* ने की ठंडाई वितरण।

admin

रामलाल वृद्धाश्रम व गौशाला के परिसर में आश्रम के तृतीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया | वृद्धाश्रम के संचालक शिव प्रसाद शर्मा द्वारा आश्रम के बारे में और उनके द्वारा वृद्धों के कल्याण एवं देख-रेख एवं रखरखाव के सम्बन्ध में किये जा रहे मुख्य कार्यों में सभी उपस्थित जनसमूह को जानकारी दी गई | कार्यक्रम में सांस्क्रतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों नें संस्था के बाते में अपने विचार प्रस्तुत किये | संस्था के संचालक भी शिव प्रसाद शर्मा जी द्वारा सभी समाजसेवियों एवं आगंतुकों को पटका पहनाकर व उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया | वर्तमान समय में रामलाल वृद्धाश्रम में लगभग 425 वृद्ध माता-पिताओं के साथ 700 से अधिक गौमताएँ निवासरत हैं इस मौके पर मुख्य रूप से श्री रमनपाल सिंह रिटायर्ड D.S.P , धर्मेंद्र बालियान जी , सन्देश जैन जी , सी.ए विवेक लाल जी , राजेश सूरी जी , महेंद्र लड्डा जी , श्री आनंदपाल जी , डॉ संतोष कुमार मालिक जी , C.B सुरतिया जी , G.S अवाना रिटायर्ड D.C.P , धीरज चौधरी , नागेंद्र सेंगर , विनय शर्मा , मुकेश शर्मा , नंदकिशोर शर्मा , वी के सबरवाल, देवेंद्र कुमार सिंघल अवधेश कुमार सक्सेना लखी प्रसाद अनिल खेरा, मास्टर रामपाल सिंह , राकेश पवार एवं समस्त समाजसेवी उपस्थित रहे |

admin

शनिवार को श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदु अल्पसंख्यकों पर हो रहे बर्बरतापूर्ण अत्याचार के ख़िलाफ़ हिंदू जन आक्रोश पैदल मार्च निकाला।

admin