Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिकसामाजिक

श्री बालाजी मानव सेवा समिति ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया I

प्रेस विज्ञप्ति/ ग्रेटर नोएडा/श्री बालाजी मानव सेवा समिति ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया I
संस्था के मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया रविवार को आई आई एम् टी कालेज नॉलेजपार्क 3 ग्रेटर नोएडा में शरद पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बच्चों के एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, एकल भजन, समूह भजन की प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता का पूरे दिन रंगारंग कार्यक्रम चला I इस प्रतिस्पर्धा से भरी प्रतियोगिता का दोपहर 1 बजे गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना से शुभारंभ हुआ,और रात्रि 9 बजे तक चला I दर्शक दीर्घा में बैठकर देख रहे लगभग 300 लोगों ने रंगारंग प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम का लगभग 8 घंटे लगातार बैठकर आनन्द लिया I रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य गोवत्स सत्यदेवानन्द महाराज, संस्था के अध्यक्ष उपाध्यक्ष मातृशक्ति एवं प्रतियोगिता के सभी जज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारम्भ किया I नृत्य प्रतियोगिता के जज के रूप में अलका श्रीवास्तव, ख़ुशी एवं नेहा गौतम रही। गायन प्रतियोगिता के जज डॉक्टर अभिनव शर्मा एवं अमन शर्मा द्वारा अपना निर्णय दिया गया। प्रतियोगिता में स्वप्निल डांस एकेडमी एवं सूर लय म्यूजिक एकेडमी एवं अन्य 76 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। 7 से 10 वर्ष की आयु के ग्रुप में एकल गायन प्रथम स्थान अंशुमन बहेरा द्वितीय स्थान स्तुति सिंह तृतीय स्थान आदित्य श्रीवास्तव ने प्राप्त किया।11 से 14 वर्ष की आयु में प्रथम स्थान राघवेंद्र सिंह, द्वितीय स्थान अक्षत एवं तृतीय स्थान कियारा शुक्ला रही। एकल नृत्य 7 से 10 वर्ष प्रथम स्थान दृष्टि सिंह, द्वितीय स्थान आदिया तृतीय स्थान आन्या ने प्राप्त किया। 11 से 14 वर्ष की आयु में प्रथम स्थान शोमिली द्वितीय स्थान दिया शर्मा एवं तृतीय स्थान भव्या पांडे ने प्राप्त किया। समूह नृत्य में 7 से 10 वर्ष की आयु के बच्चे स्वप्निल डांस एकेडमी के प्रथम रहे। समूह गायन प्रतियोगिता सुर लय एकेडमी के बच्चे प्रथम रहे। प्रथम स्थान 11 से 14 वर्ष की आयु के ग्रुप ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान 7 से 10 वर्ष की आयु के बच्चों ने प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आई आई एम् टी एच ओ डी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर विकाश मिश्रा जी ने की I इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में फेलिक्स हॉस्पिटल के मालिक डॉ डी के गुप्ता ने कार्यक्रम की व समिति द्वारा किये जा सामाजिक कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जहाँ पुरातत्व सनातन की यादें बनी रहती है वहीं आने वाली पीढ़ी को इसे जीवंत रखने का बहुत बड़ा सन्देश जाता है I ड़ॉ गुप्ता ने कहा क़ि संस्था को मेरे लायक जो भी सेवा होगा उसके लिए हम सदैव तत्पर्य रहेंगे I विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद् के प्रान्त मंत्री राजकुमार डूंगर जी ने भी बच्चों की प्रतियोगिता को एक सामाजिक क्रांतकारी पहल बताया । संस्था के संस्थापक सतेंद्र राघव जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा हमें समाज से ही मिलती है, इतनी बड़ी संख्या में कई घंटों से लगातार बैठकर देख रहे समाज के प्रबुद्धजनों का मेरे लिए आशीर्वचन और प्रेरणा स्तंभ है । उन्होंने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा संस्था सेवा बस्ती के बच्चों के लिए संस्कार केंद्र चलती है वृद्ध माता के लिए जीवन पोषण की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करती है संस्था के द्वारा अनेक संस्कार उत्सव आयोजित होते हैं संस्था गरीब कन्याओं के लिए प्रतिवर्ष सामूहिक विवाह आयोजन हेतु कार्य कर रही है। अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जो हमारा संकल्प है। श्री बालाजी महाराज के भव्य और दिव्य सनातन धाम की ग्रेटर नोएडा में बहुत जल्द स्थापना की जाएगी ी संस्था के अध्यक्ष मनोज सिंघल जी ने समापन संबोधन में संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए संस्था से जुड़ने के लिए समाज का आह्वान किया। समिति के मार्गदर्शक परम पूज्य आचार्य गोवत्स सत्यदेवानंद महाराज, संस्थापक प्रबंधक सतेंद्र राघव,अध्यक्ष मनोज सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश यादव द्वारा बच्चों की विजेता टीम को सर्टिफिकेट मोमेंटो देकर पुरुष्कृत किया I कार्यक्रम की मंचसंचालिका के रूप दुर्गेश्वरी सिंह ने अपने सुंदर संचालन से सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत की प्रांत उपाध्यक्षा छाया सिंह, विभाग मंत्री ललित भारद्वाज, जिला संघ चालक नौरंग सिंह, जिला प्रचारक नेमपाल सिंह, जिला कार्यवाह राजकुमार आर्य, शासकीय अधिवक्ता प्रताप रावल, समिति के उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ,महासचिव प्रमोद चौहान, तेजेंदर सिंह, अवधेश कुमार वर्मा, जयप्रकाश सिंह, नीरज कौशिक, पवन मित्तल, आशीष बंसल , प्रतिमा सिंह, बीना अरोड़ा, सीमा सिंह, रीना गुप्ता, राखी मित्तल, गुड़िया सिंह, सरोज सिंह, नवनीता महेश, शोभा कुमारी, विजय रावल, अशोक रावल, अंजली शिशोदिया, शुभम अचल ,सतवीर चौधरी, सतपाल सिंह ,जीपी गोस्वामी, राहुल नंबरदार आदि ग्रेटर नोएडा का वरिष्ठ समाज प्रबुद्ध जन एवं मातृशक्ति सहित भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।

Related posts

गौरीशंकर मंदिर गामा 1 ग्रेटर नोएडा प्रांगण में 8 अप्रैल से आयोजित होने वाले शतचंडी महायज्ञ हेतु यज्ञशाला एवं श्री बालाजी महाराज का ध्वज स्थापना भूमि पूजन संपन्न

admin

*जगत के सब व्यवहार करते हुये भी चिंता मुक्त जीवन जीना चाहते हैं तो क्षण प्रतिक्षण भगवान के चरणों का चिंतन करें

admin

लीज डीड के अनुसार किसानों को दवाई एवं पढ़ाई में छूट दें अस्पताल व स्कूल।

admin