Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिक

केप टाउन में पूर्वांचली परिवारों ने दी छठ पर्व की संध्या अर्घ्य* आज छठ महापर्व के तृतीय दिवस पर केप टाउन परिवारों ने सूर्य भगवान को छठ पर्व की संध्या अर्घ्य अर्पित की

*केप टाउन में पूर्वांचली परिवारों ने दी छठ पर्व की संध्या अर्घ्य*
आज छठ महापर्व के तृतीय दिवस पर केप टाउन परिवारों ने सूर्य भगवान को छठ पर्व की संध्या अर्घ्य अर्पित की l
भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि केप टाउन में सैकड़ो की संख्या में पूर्वांचली रहते हैं l छठ पर्व सामाजिक समरसता सौहार्द एवं प्रकृति प्रेम का प्रतीक है l इसमें सूर्य भगवान की उपासना की जाती है l
मेट्रो सिटी की जिम्मेदारी एवं व्यस्तता के कारण बहुत सारे पूर्वांचली होमटाउन नहीं जा पाते l इसीलिए केप टाउन छठ पूजा समिति हर साल छठ महापर्व धूमधाम से आयोजित करती है l
सोसायटी में अर्घ्य देने की व्यवस्था क्लब वन में की जाती है l यहां के स्विमिंग पूल में वर्ती पूजा करती हैं l इसी में संध्या एवं प्रातः कालीन अर्घ्य दी जाती है l
आज के कार्यक्रम में शैलेंद्र कुमार, श्याम शंकर, सुबोध कुमार, रमन मिश्रा, डी के सिंह, अजय पांडे, राजीव सिन्हा अनुराग जी, गगन जी प्रवीण गुप्ता प्रभास जी मुनेंद्र झा आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे l
शैलेंद्र कुमार वर्णवाल
अध्यक्ष
भारत जागरूक नागरिक संगठन
9891167773

Related posts

भगवान श्री कृष्ण ने मथुरा पहुंचने पर जब कुबड़ी कुब्जा को सुंदरी कहकर संबोधित किया तो वह डरकर एक किनारे बैठ गई। उ

admin

रामेश्वरम में सेतु बांध कर की लंका पर चढ़ाई*श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा में आज की रामलीला में विभीषण रावण को समझाने का प्रयत्न करता है इस लीला से मन्चन प्रारम्भ हुआ अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत

admin

अर्घ्य देने के लिए विभिन्न स्थानों पर बने घाटों को प्राधिकरण दुरुस्त करा रहा –ग्रेनो में बने छठ घाटों की मरम्मत, पानी, लाइटिंग व साफ-सफाई का इंतजाम

admin