Bharat Vandan News
Image default
दिल्ली NCR

स्वतंत्र भारत के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

 

*राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्ट्रेट में ली गई राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ*

*स्वतंत्र भारत के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम*

*गौतम बुद्ध नगर, 31 अक्टूबर 2025*

देश की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर आज जनपद गौतम बुद्ध नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।
जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार, तथा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) बच्चू सिंह ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति समर्पण ही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि वे सदैव राष्ट्र की एकता और भाईचारे को सुदृढ़ करने हेतु अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने भी सरदार पटेल जी के आदर्शों पर चलने और उनके द्वारा स्थापित राष्ट्रीय एकता, सद्भाव एवं प्रशासनिक दक्षता के मूल्यों को अपने कार्य में आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के उद्घोष के साथ किया गया।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related posts

ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज के विवेकानंद अध्ययन केंद्र और आंतरिक गुणवत्ता प्रशासन प्रकोष्ठ (IQAC) के संयुक्त तत्त्वावधान में अहिल्याबाई होलकर पर केंद्रित एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

admin

19वां आईएफजेएएस – इंडियन फैशन जूलरी ऐंड एक्सेसरीज शो 04-06 जुलाई 2025; इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा भारत के सबसे बड़े फैशन जूलरी एवं एक्सेसरीज बीटूबी आयोजन (आईएफजेएएस 2025)

admin

गलगोटिया विश्वविद्यालय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक्टिव लर्निंग भवन का हुआ लोकार्पण। “अब कक्षा में कोई बैकबेंचर नहीं होगा

admin