Bharat Vandan News
Image default
प्रशासनिक

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कानून-व्यवस्था एवं पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को और सुदृढ़ बनाने के उदेदश्य से आज 14 नए PRV वाहनों (डायल-112) को हरी झंडी दिखाकर 112 के बेडे में शामिल किया गया।* 🟥🟦🟥🟦

 

*पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कानून-व्यवस्था एवं पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को और सुदृढ़ बनाने के उदेदश्य से आज 14 नए PRV वाहनों (डायल-112) को हरी झंडी दिखाकर 112 के बेडे में शामिल किया गया।*
🟥🟦🟥🟦

*आज दिनांक 11 दिसंबर 2025 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108 नोएडा से 14 नए 112 PRV (Police Response Vehicle) वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में रवाना किया गया। इन वाहनों की तैनाती का उद्देश्य कमिश्नरेट में कानून एवं व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाना, महत्वपूर्ण मार्गों पर पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराने हेतु पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को और बेहतर करना है।*

*नए PRV (डायल-112) वाहनों को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूर्व से उपलब्ध बेडे में समावेशित करते हुये व्यस्थापित किया जा रहा है- सेक्टर-39 को 02 PRV, थाना फेस-3 को 02 PRV, थाना सेक्टर-63 को 01 PRV, थाना बिसरख को 02 PRV, थाना इकोटेक-3 को 01 PRV, थाना सूरजपुर को 02 PRV, थाना दनकौर को 01 PRV तथा थाना जेवर को 03 PRV अतिरिक्त आवंटित किए गए हैं। इससे आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ होगी तथा महत्वपूर्ण मार्गों पर पुलिस की दृश्य उपस्थिति (Visibility) में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। साथ ही साथ आकस्मिक या आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया भी सुनिश्चित हो सकेगी। इस नए व्यस्थापन से पुलिस कमिश्नरेट लगातार आधुनिक संसाधनों, नवीन प्रौद्योगिकी एवं बेहतर वाहन सुविधाओं से खुद को सुसज्जित कर रहा है, ताकि पुलिस बल आधुनिक, उत्तरदायी और सक्षम तरीके से जनसेवा को और प्रभावी बना सके।*

*इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र, डीसीपी ट्रैफिक श्री प्रवीण रंजन सिंह, डीसीपी रिजर्व पुलिस लाइन्स श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक श्रीमती मनीषा सिंह, स्टाफ ऑफिसर श्रीमती प्रशाली गंगवार सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।*

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*

Related posts

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कैंप कार्यालय नोएडा में जनसुनवाई कर सुनी जनता की समस्याएं*

admin

*13.09.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 862695 वादों का हुआ निस्तारण – जिला जज

admin

मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्धनगर में 25 से 29 सितम्बर, 2025 तक आयोजित होने वाले यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया

admin