Bharat Vandan News
Image default
शिक्षा

गलगोटिया विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल हैकाथॉन 2025 का सफल आयोजन, वैश्विक नवाचार मंच पर युवा प्रतिभाओं का प्रभावशाली प्रदर्शन

गलगोटिया विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल हैकाथॉन 2025 का सफल आयोजन, वैश्विक नवाचार मंच पर युवा प्रतिभाओं का प्रभावशाली प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय ने 14 दिसंबर 2025 को इंटरनेशनल हैकाथॉन 2025 का सफल आयोजन कर शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में अपनी वैश्विक प्रतिबद्धता को प्रस्तुत किया। इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर युवा नवोन्मेषकों, शिक्षकों, तकनीकी विशेषज्ञों और विचारशील नेतृत्व ने सहभागिता करते हुए रचनात्मकता, समस्या-समाधान क्षमता और सहयोगात्मक नवाचार का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आयोजन का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से जोड़ना और उन्हें वैश्विक नवाचार इकोसिस्टम से परिचित कराना रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. एलंगोवन करियप्पन, सहायक नवाचार निदेशक, शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन सेल (एआईसीटीई), शिक्षा मंत्रालय ने नवाचार की भूमिका और युवाओं की जिम्मेदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भविष्य उन्हीं संस्थानों और छात्रों का है जो तकनीक को सामाजिक समाधान से जोड़कर देखते हैं।

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण “ह्यूमन सिनर्जी इन इनोवेशन इकोसिस्टम्स” विषय पर आयोजित लीडरशिप टॉक रहा, जिसे इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) के यूथ एम्बेसडर श्री रणवीर सचदेवा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिज्ञासा, ज्ञान और तर्ककृतीनों मिलकर नवाचार को आकार देते हैं, लेकिन मानवीय संवेदनाएं और आपसी जुड़ाव ही किसी भी नवाचार को स्थायी बनाते हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जीपीटी जैसे टूल्स मानव संबंधों की जगह नहीं ले सकते।
इस अवसर पर गलगोटिया विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा, “हैकाथॉन केवल तकनीकी समाधान प्रस्तुत करने का मंच नहीं है, बल्कि यह युवाओं को जिम्मेदार वैश्विक नागरिक बनने की दिशा में तैयार करता है। गलगोटिया विश्वविद्यालय का प्रयास है कि हमारे छात्र नवाचार के माध्यम से समाज, उद्योग और राष्ट्र की वास्तविक समस्याओं का समाधान करें और भारत को वैश्विक नवाचार मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित करें।”
‘ग्रीन एंड क्लीन टेक्नोलॉजी’ विषय पर उत्कृष्ट समाधान प्रस्तुत करने वाली टीम ‘वी’ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। ‘स्मार्ट ऑटोमेशन’ विषय पर नवाचार करने वाली टीम ‘जेनजीनियस’ को द्वितीय स्थान तथा ‘स्मार्ट एजुकेशन’ विषय पर प्रभावी समाधान देने वाली टीम ‘टेक मैवेरिक्स’ को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया।

यह आयोजन प्रतिभागियों और आयोजकों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा और इसने एक बार फिर सिद्ध किया कि गलगोटिया विश्वविद्यालय वैश्विक नवाचार, उद्यमशीलता और भविष्य के नेतृत्व को आकार देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Related posts

*जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज* की एकेडमिक काउंसिल की बैठक* ने *संस्थान के भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर* चिह्नित किया।*

admin

आज गलगोटियाज विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में, नवाचार, शोध और सहयोग को प्रदर्शित करने वाले दो दिवसीय “अन्वेषण 2024” छात्र अनुसंधान सम्मेलन का हुआ शुभारंभ।

admin

*जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के यंग सोशल रेस्पोंसिबिलिटी क्लब के रक्तदान शिविर में सेना के लिए जुटाया रक्त*

admin