Bharat Vandan News
Image default
प्रशासनिक

ग्रेटर नोएडा में 19 स्थान पर अलावा का इंतजाम ,ग्रेटरनोएडा। बढ़ती ठंड को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 19 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने का इंतजाम

नोएडा प्राधिकरण –15 दिसंबर 2025
———-
ग्रेटर नोएडा में 19 स्थान पर अलाव का इंतजाम
—————-
ग्रेटरनोएडा। बढ़ती ठंड को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 19 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने का इंतजाम किया गया है। यह 19 स्थान जगत फार्म, परी चौक के पास सूरजपुर कसना रोड पर, परी चौक पुलिस चौकी के पास, सूरजपुर एंट्री पॉइंट, एच्छर सेक्टर 36 के गेट नंबर 4 के पास, अल्फा कमर्शल बेल्ट डोमिनोज के पास, अल्फा कमर्शियल बेल्ट एचडीएफसी बैंक के पास, कुलेसरा, कासना, सेक्टर बेटा 1 स्थित सीएम मार्केट, शारदा अस्पताल के पास, ओमेगा शॉपिंग कांप्लेक्स यमुना प्राधिकरण के पास, दुर्गा टॉकीज रोटरी के पास, दो रेन बसेरा, हनुमान मंदिर बिसरख के पास, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति चौक, मेट्रो स्टेशन तुगल पुर के पास और पी थ्री गोलचक्कर के पास स्थित है। इन जगहों पर लोगों की आवाजाही अधिक रहती है ‌। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा है कि बताया कि जरूरत पड़ने पर और भी जगह पर अलाव जलाया जा सकता है।

Related posts

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम योजना विकास प्रक्रिया को लेकर नीति निर्धारक एवं तकनीकी समिति की बैठक हुई संपन्न*

admin

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कैंप कार्यालय नोएडा में जनसुनवाई कर सुनी जनता की समस्याएं*

admin

राष्ट्रीय महिला आयोग “आपके द्वार” आगामी 13 एवं 14 नवंबर को होगी दो दिवसीय महिला जनसुनवाई*

admin