Bharat Vandan News
Image default
राजनीतिक

खुर्जा–जेवर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को मिली नई रफ्तार, 40 करोड़ के कार्य का हुआ भूमि पूजन”*

*”खुर्जा–जेवर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को मिली नई रफ्तार, 40 करोड़ के कार्य का हुआ भूमि पूजन”*

*”जेवर क्षेत्र को बड़ी सौगात, खुर्जा–जेवर मार्ग होगा चौड़ा व सुदृढ़, नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी होगी और बेहतर”*

*”नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक आसान हुई पहुंच, जेवर के विकास की नई नींव, खुर्जा–जेवर मार्ग पर 40 करोड़ से चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य प्रारंभ”*

जेवर विधानसभा के समग्र विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए खुर्जा–जेवर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। इस बहुप्रतीक्षित मार्ग पर लगभग 40 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। यह मार्ग हरियाणा और कई जनपदों की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सामाजिक और औद्योगिक विकास को नई गति प्रदान करेगा। इस मार्ग के भूमि पूजन का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान द्वारा संपन्न हुआ, जिसमें जेवर ब्लॉक की प्रमुख श्रीमती मुन्नी देवी पहाड़िया ने पूर्ण आहुति देकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”खुर्जा–जेवर मार्ग वर्षों से क्षेत्र की आवश्यकता रहा है। इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से आवागमन पहले से कहीं अधिक सुरक्षित, सुगम और तेज होगा।”* जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि *”इस मार्ग के सुदृढ़ होने से नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक पहुंच आसान हो जाएगी, जिससे किसानों, व्यापारियों और उद्योगों को सीधा लाभ मिलेगा। “* जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि *”यह मार्ग न केवल जेवर और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों से मजबूती से जोड़ेगा, बल्कि दिल्ली–एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाएगा। इस मार्ग के बनने से क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे तथा कृषकों को को मंडियों तक पहुंचाने में समय और लागत दोनों की बचत होगी।”*
जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने अंत में कहा कि *”यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है।”*
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को जेवर क्षेत्र के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया और जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि *”आने वाले वर्षों में जेवर विधानसभा को विकास के नए शिखर पर ले जाएगा।”*

Related posts

Digital Security: *”जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने दिए लोगों को साइबर क्राइम से बचने के मंत्र”*

admin

*”ग्राम कासना में 04 करोड़ 58 लाख रुपए से होंगे विकास कार्य”* *”ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम के साथ-साथ रेन हार्वेस्टिंग, सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ प्राइमरी विद्यालय का भी होगा कायाकल्प”*

admin

भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्धनगर पर संयुक्त मोर्चा संविधान गौरव अभियान के तहत महिला मोर्चा किसान मोर्चा युवा मोर्चा ओबीसी मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा अनुसूचित मोर्चा का संयुक्त मोर्चा कार्यक्रम का आयोजन

admin