केप टाउन में एओए के चुनाव के लिए नामांकन शुरू
आज से एओए के गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू
भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि केप टाउन में सालों पहले एओए कालातीत हो गई थी l
कोई चुनाव नहीं हो रहा था सोसाइटी में विकास की प्रक्रिया ठप पड़ गई थी, सोसाइटी की समस्याओं का समाधान करने वाला कोई नहीं था l
जब चुनाव की तारीख 16 नवंबर घोषित हुई तो केप टाउन के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई l
चुनाव अधिकारी ने निर्वाचन फॉर्म का शुल्क 5100 रखे, लोगों ने इसका विरोध किया l निर्वाचन अधिकारी के आश्वासन के बाद ‘चुनाव में खर्च के बाद बचे पैसे को एओए के माध्यम से सभी उम्मीदवारों को वापस कर दिया जाएगा l उसके बाद निवासियों ने फार्म लेना शुरू किया l चुनाव का अनुमानित व्यय 1.2 लाख है l
आज पहले ही दिन लगभग 30 जागरूक निवासियों ने निर्वाचन फॉर्म लिया l
निर्वाचन फॉर्म कल तक मिलेगा l
फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है l
आज केप परिवार की तरफ से शैलेंद्र कुमार ने पर्चा भरा l उनके नाम का प्रस्ताव सीमा जी एवं राजीव सिन्हा ने किया l इस अवसर पर डीके श्रीवास्तव श्याम शंकर रमन मिश्रा सुबोध कुमार गगन जी डीके सिंह वीरेंद्र मौर्य रंजीत कुमार एकता अरोड़ा राहुल चौहान सोमेश लाल आदि बड़े संख्या में समर्थक उपस्थित रहे l
शैलेंद्र कुमार वर्णवाल
अध्यक्ष भारत जागरूक नागरिक संगठन
9891167773

