Bharat Vandan News
Image default
दिल्ली NCR

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “एकता मार्च” का भव्य आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “एकता मार्च” का भव्य आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को सशक्त करने हेतु एक भव्य “एकता मार्च ” का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम एन.एस.एस. सेल , युवा क्लब, स्कूल ऑफ आई.सी.टी. एवम् पुलिस कमिश्नरेट, गौतम बुद्ध नगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। मार्च का उद्देश्य देश की एकता और समरसता के प्रति युवाओं में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना था।
एकता मार्च विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 से प्रारंभ होकर गेट नंबर 5 तक निकली गई । इसमें 150 से अधिक स्वयंसेवकों, शिक्षकों और विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मार्च के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा ली और सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया।
इस आयोजन के संयोजक डॉ. राकेश कुमार, युवा क्लब को-कोऑर्डिनेटर, स्कूल ऑफ आई.सी.टी., रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह “एकता मार्च” सरदार पटेल के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संदेश को सजीव रूप में प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालय समुदाय के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ।

Related posts

शारदा विश्वविद्यालय ने ईपीआईपीडब्ल्यूए और शिबानी फाउंडेशन के सहयोग से कासना के साइट-5 में शारदा कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ

admin

60वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला – ऑटम 2025 13–17 अक्टूबर 2025; इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा “प्रदर्शनी का स्केल और तेजी से बदलती परिस्थितियों के अनुकूल निर्यातकों में बदलाव सराहनीय”**

admin

ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज के विवेकानंद अध्ययन केंद्र और आंतरिक गुणवत्ता प्रशासन प्रकोष्ठ (IQAC) के संयुक्त तत्त्वावधान में अहिल्याबाई होलकर पर केंद्रित एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

admin