Bharat Vandan News
Image default
दिल्ली NCR

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “एकता मार्च” का भव्य आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “एकता मार्च” का भव्य आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को सशक्त करने हेतु एक भव्य “एकता मार्च ” का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम एन.एस.एस. सेल , युवा क्लब, स्कूल ऑफ आई.सी.टी. एवम् पुलिस कमिश्नरेट, गौतम बुद्ध नगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। मार्च का उद्देश्य देश की एकता और समरसता के प्रति युवाओं में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना था।
एकता मार्च विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 से प्रारंभ होकर गेट नंबर 5 तक निकली गई । इसमें 150 से अधिक स्वयंसेवकों, शिक्षकों और विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मार्च के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा ली और सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया।
इस आयोजन के संयोजक डॉ. राकेश कुमार, युवा क्लब को-कोऑर्डिनेटर, स्कूल ऑफ आई.सी.टी., रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह “एकता मार्च” सरदार पटेल के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संदेश को सजीव रूप में प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालय समुदाय के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ।

Related posts

*थाना दनकौर पुलिस, स्वाट टीम गौ0बु0नगर, थाना ईकोटेक-1, व थाना बीटा-2 टीम के द्वारा गाजियाबाद से अपह्रत शशांक गुप्ता की सकुशल बरामदगी व अपह्रणकर्ताओं से पुलिस मुठभेड में 05 अभियुक्त गिरफ्तार।

admin

उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग और GNIDA के सहयोग से इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड करेगा भारत शिक्षा एक्सपो 2024 का आयोजन

admin

India Manufacturing Show 2025 to Showcase India’s Strength in Aerospace, Defence, and Engineering Sectors*

admin