Bharat Vandan News
Image default
राजनीतिक

*”ग्राम कासना में 04 करोड़ 58 लाख रुपए से होंगे विकास कार्य”* *”ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम के साथ-साथ रेन हार्वेस्टिंग, सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ प्राइमरी विद्यालय का भी होगा कायाकल्प”*

*”ग्राम कासना में 04 करोड़ 58 लाख रुपए से होंगे विकास कार्य”*

*”ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम के साथ-साथ रेन हार्वेस्टिंग, सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ प्राइमरी विद्यालय का भी होगा कायाकल्प”*

*”श्रीमती कृष्णा गौतम और पूर्व मंत्री श्री हरिश्चंद्र भाटी ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ”*

आज दिनांक 8 सितंबर 2024 को जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने ग्राम कासना स्थित प्राइमरी विद्यालय में पहुंचकर लोगों से जन संवाद किया और उनकी समस्याएं जानी। तत्पश्चात जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने ग्रामवासियों से 04 करोड़ 58 लख रुपए की धनराशि से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ कराया। उपरोक्त धनराशि से गांव में ड्रेनेज, सीवरेज सिस्टम रेन हार्वेस्टिंग प्राइमरी विद्यालय की मरम्मत के साथ-साथ सड़कों की मरम्मत की कार्य भी कराए जाएंगे। गांव में सभी कार्य स्मार्ट विलेज के रूप में कराए जायेंगे।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि *”उत्तर प्रदेश सरकार ने गांवों की सूरत बदली है। विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जो पिछली सरकारों में नहीं हो सके थे। देश और प्रदेश सरकार का मकसद है कि सब मिलकर, देश के विकास में भागीदार बनें।”*
जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि *”उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।”*
अंत में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर विधानसभा के ग्रेटर नोएडा स्थित ग्राम ऐच्छर और साइड-4 में आयोजित होने वाली रामलीलाओं के भूमि पूजन के कार्यक्रमों में भी शिरकत की।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि *”भगवान श्रीराम का व्यक्तित्व और कृतित्व बहुआयामी है। भगवान श्रीराम ने ऐसे आदर्श प्रस्तुत किया हैं, जो पूरे विश्व में नहीं मिलते हैं। रामलीला हमारी आने वाले पीढ़ियों के साथ-साथ हमारी संस्कृति का भी आदान-प्रदान करती है तथा हमें अपने धर्म और संस्कृति को समझने का भी अवसर प्रदान करती है।”*

Related posts

*माननीय राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री गौतम बुद्ध नगर ने ईको टूरिज्म वर्ष 2024-25 का किया शुभारम्भ*

admin

यूपीआईटीएस 2024 की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित यूपीआईटीएस 2024 किसी राज्य सरकार द्वारा आयोजित अपनी तरह का अनूठा ट्रेड शो: MSME मंत्री, राकेश सचान

admin

पत्रकार वार्ता में मुख्यअतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष मान्य श्री सतेन्द्र शिसोदिया जी ने प्रेस वार्ता में क्या कहा

admin

Leave a Comment