Bharat Vandan News
Image default
शिक्षा

ग्रेटर नोएडा 31 उ० प्र० कन्या वाहिनी एन०सी०सी० का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-133, जे० पी० पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोयडा में आयोजन

1 उ०प्र० कन्या वाहिनी एन०सी०सी०, ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा 31 उ० प्र० कन्या वाहिनी एन०सी०सी० का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-133, जे० पी० पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोयडा में आयोजन किया जा रहा है जिसमें 600 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे है। शिविर के दौरान कैम्प कमांडेण्ट कर्नल संजय सूद द्वारा डिल की महत्ता के बारे में बताया कि डिल हमारे जीवन में अनुशासित आचरण, आत्मविश्वास एवं समन्वय को सिखाता है, जो संयमित जीवन का दर्शन है। शिविर के दौरान ड्रिल, सामूहिक नृत्य कला एवं संगीत की प्रतियोगितओं का आयोजन किया। जिससे कैडेटों का बौद्धिक विकास, शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों के विकास में सहायक होगी। शिविर का तीसरा दिन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर शिविर में कैम्प कमान्डेंट कर्नल संजय सूद के साथ डिप्टी कैम्प कमान्डेंट कर्नल आर० पी० दहिया वाहिनी के सूबेदार मेजर याकूब खान, बीएचएम अशोक कुमार, विभिन्न विद्यालयों के सहायक एन०सी०सी० अधिकारीगण, केयरटेकर एवं 31 उ० प्र० कन्या वाहिनी एन०सी०सी० ग्रेटर नोयडा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Commanding Officer 31 UP (Girls) Bn NCC Gautam Budh Nagar(UP)

Related posts

गलगोटिया विश्वविद्यालय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक्टिव लर्निंग भवन का हुआ लोकार्पण। “अब कक्षा में कोई बैकबेंचर नहीं होगा

admin

आज (भारत सरकार) के राज्यसभा सांसद माननीय एम. थंबीदुरई ने गलगोटियास विश्वविद्यालय का दौरा किया और विश्वविद्यालय की तकनीकी और शैक्षिक उत्कृष्टता की बहुत सराहना की।

admin

गलगोटियास यूनिवर्सिटी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सहयोग से आयोजित किया अत्याधुनिक अंतरिक्ष प्रदर्शनी

admin