Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिक

कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा* एकल श्रीहरि बनवासी फाउंडेशन के अंतर्गत श्री मद भागवत कथा के प्रथम दिन आज

*कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा*

एकल श्रीहरि बनवासी फाउंडेशन के अंतर्गत श्री मद भागवत कथा के प्रथम दिन आज दिनाक 28 अगस्त 2025 को कलश यात्रा सुबह 10 बजे से ढोल नगाड़ों के साथ पूरे सेक्टर में निकाली गई ।जिसमे शहर से आई महिलाओं ने भाग लिया ।

श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कथा व्यास साध्वी प्रीति पाराशर जी द्वारा शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक श्री पीपल महादेव मन्दिर डेल्टा 1 में किया गया ।

भागवत में माहात्म्य का वर्णन किया गया ।श्रीमद्भागवत महापुराण का महत्व या महिमा, जिसका वर्णन भगवान के दिव्य ज्ञान और उनके चरित्र की श्रेष्ठता को समझने के लिए किया जाता है। यह कथा के दिव्य ज्ञान की परिवर्तनकारी शक्ति का प्रतीक है। जो लोगों को सांसारिकता से परे ले जाती है।

भागवत कथा में आज के मुख्य यजमान ओमप्रकाश पूनम अग्रवाल, बबीता बंसल , सरोज तोमर , रश्मि त्यागी , सीमा बंसल, सरोज अरोड़ा, विनीता शर्मा, मीनाक्षी माहेश्वरी, रश्मि जिंदल, नीलम मिश्रा , बबीता वर्मा , ललिता चौहान , संगीता सक्सेना, सुमन विष्ट, शरद त्यागी , मुकुल गोयल आदि उपस्थित रहे ।

धन्यवाद

Related posts

*11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जनपद में 15 जून से 21 जून 2025 तक आयोजित किया जा रहा है योग सप्ताह*

admin

*साइट 4 की रामलीला में क्षेत्र के इतिहास पर विशेष नाटक “हिंडन की रफ्तार” का भव्य आयोजन!*

admin

आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर में रामलीला मंचन आरती होने की शुरुवात से हुई और आज रामलीला मंचन पर राम रावण के युद्ध कुंभकरण को युद्ध में लड़ने के लिये निद्रा भंग करने में ढोल नगाड़े बजाकर उठाया जाता

admin