Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिक

कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा* एकल श्रीहरि बनवासी फाउंडेशन के अंतर्गत श्री मद भागवत कथा के प्रथम दिन आज

*कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा*

एकल श्रीहरि बनवासी फाउंडेशन के अंतर्गत श्री मद भागवत कथा के प्रथम दिन आज दिनाक 28 अगस्त 2025 को कलश यात्रा सुबह 10 बजे से ढोल नगाड़ों के साथ पूरे सेक्टर में निकाली गई ।जिसमे शहर से आई महिलाओं ने भाग लिया ।

श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कथा व्यास साध्वी प्रीति पाराशर जी द्वारा शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक श्री पीपल महादेव मन्दिर डेल्टा 1 में किया गया ।

भागवत में माहात्म्य का वर्णन किया गया ।श्रीमद्भागवत महापुराण का महत्व या महिमा, जिसका वर्णन भगवान के दिव्य ज्ञान और उनके चरित्र की श्रेष्ठता को समझने के लिए किया जाता है। यह कथा के दिव्य ज्ञान की परिवर्तनकारी शक्ति का प्रतीक है। जो लोगों को सांसारिकता से परे ले जाती है।

भागवत कथा में आज के मुख्य यजमान ओमप्रकाश पूनम अग्रवाल, बबीता बंसल , सरोज तोमर , रश्मि त्यागी , सीमा बंसल, सरोज अरोड़ा, विनीता शर्मा, मीनाक्षी माहेश्वरी, रश्मि जिंदल, नीलम मिश्रा , बबीता वर्मा , ललिता चौहान , संगीता सक्सेना, सुमन विष्ट, शरद त्यागी , मुकुल गोयल आदि उपस्थित रहे ।

धन्यवाद

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी से छठ पूजा के अवसर पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग,छठव्रतियों ने खरना की पूजा कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की नोएडा,06 नवंबर 2024

admin

ऊर्जस्वी कुलश्रेष्ठ की बैठक में दोहराया गया धर्म, राष्ट्र और समाज की रक्षा के प्रति समर्पण का संकल्प वार्षिक समारोह, दीपावली-होली मिलन के साथ अधिवक्ता एवं ‘शिक्षाविद समागम पर चर्चा हुई

admin

*सीता स्वम्बर में पचपन फिट का धनुष टूटा पचास फिट की ऊंचाई पर*

admin