*प्रेस नोट*
*मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का स्थलीय निरीक्षण*
*डोमेस्टिक टर्मिनल, सुरक्षा व्यवस्था व उद्घाटन समारोह स्थल का लिया जायजा, अधिकारियों संग की विस्तृत समीक्षा बैठक*
*गौतमबुद्धनगर 25 अक्टूबर, 2025*
उत्तर प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी ने निरीक्षण के दौरान डोमेस्टिक टर्मिनल, एयरपोर्ट उद्घाटन समारोह स्थल, सुरक्षा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था तथा अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति का गहनता से अवलोकन किया।
निरीक्षण के उपरांत मा० मुख्यमंत्री जी ने एयरपोर्ट के बोर्ड रूम में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल ) , कंसेसियनार -एयरपोर्ट निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में परियोजना की प्रगति, आगामी कार्ययोजना एवं उद्घाटन समारोह की तैयारियों पर पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रदेश के विकास का प्रतीक बनने जा रहा है, अतः इसके निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता और समन्वय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में उच्च मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं और उद्घाटन समारोह की तैयारियों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एयरपोर्ट परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सौंदर्यकरण, स्वच्छता तथा यात्री सुविधा व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाएं। साथ ही उन्होंने यातायात एवं सुरक्षा प्रबंधन को लेकर ठोस और समन्वित कार्ययोजना तैयार करने पर बल दिया। मा0 मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि एयरपोर्ट से जुड़ी कनेक्टिविटी परियोजनाएं जैसे सड़क और मेट्रो लिंक समय पर पूरी हों।
बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन द्वारा नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो, विस्फोटक निरोधक दस्ता, सीवेज शोधन संयंत्र, नियंत्रण इकाई, उप स्टेशन तथा आधारभूत संरचना रेडलाइन से संबंधित कार्यों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की गई। मुख्यमंत्री जी ने हवाई अड्डे के संचालन से जुड़े सभी तकनीकी, सुरक्षा एवं प्रशासनिक पहलुओं की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरण जैन द्वारा एनआईए अनुज्ञा निर्गमन, यात्री सुरक्षा, यात्री सेवाएँ, रनवे, वायुसंचालन परीक्षण, योगदान तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। मा0 मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुदृढ़ और चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए तथा कहा कि किसी भी प्रकार की शिथिलता अस्वीकार्य होगी।
मा0 मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे परिसर में दो नए पुलिस थाने स्थापित करने एवं उनमें पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हवाई अड्डे से सड़क संपर्क, माल परिवहन संपर्क, अग्निशमन केंद्र, जल शोधन संयंत्र, जलभराव निस्तारण एवं वाहन पार्किंग की व्यवस्थाओं की भी विस्तार से समीक्षा की। नायल के सीईओ राकेश कुमार सिंह और नोडल अफसर शैलेन्द्र भाटिया ने प्रगति और कनेक्टिविटी के सम्बन्ध में अवगत कराया .
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रियों को सुगम एवं सुरक्षित अनुभव प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ निर्धारित समय सीमा में पूरी कर ली जाएँ। उन्होंने निर्देश दिये कि हवाई अड्डे के सभी कार्यों की प्रगति नियमित रूप से समीक्षा कर गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इसके अतिरिक्त मा0 मुख्यमंत्री ने आगामी जनसभा एवं रैली की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभा स्थल पर भूमि समतलीकरण, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पुलिस सुरक्षा, पेयजल, शौचालय और अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखा जाए ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
मा0 मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जनसभा स्थल तक पहुँचने वाले सभी मार्गों पर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुचारू रखी जाए तथा संपूर्ण क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंध, स्वच्छता एवं प्रकाश की व्यवस्था उच्च स्तर की सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान जनपद के मा0 प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, मा0 विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, मा0 विधायक दादरी तेजपाल नागर, मा0 एमएलसी श्रीचंद शर्मा, नरेंद्र भाटी, मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा अभिषेक शर्मा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित अपर प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश दीपक कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना विकास प्राधिकरण राकेश कुमार सिंह, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, लोकेश एम् सीईओ नॉएडा , जिलाधिकारी मेधा रूपम, ईशान प्रताप सिंह , निदेशक नागरिक उड्डयन , नोडल अफसर जेवर एयरपोर्ट शैलेन्द्र भाटिया ,अपर जिलाधिकारी भू0-अ0 बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे,उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरण जैन, प्रशांत गौरव गुप्ता चीफ़ कमर्शियल ऑफिसर, निकोल्स शलेन्क , चीफ डिवापलमेंट ऑफिसर एवं संबंधित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

