Bharat Vandan News
Image default
राजनीतिक

*”मायावती जी की सरकार में भट्टा पारसौल के किसानों पर, जो बर्बरता हुई, उसका दर्द मुझे आज भी है”*

*”मायावती जी की सरकार में भट्टा पारसौल के किसानों पर, जो बर्बरता हुई, उसका दर्द मुझे आज भी है”*

जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने सेवा, सुशासन और सुरक्षा के 8 वर्ष बेमिसाल कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न ग्रामों के किसानों से संवाद के समय मायावती की सरकार में 2011 में भट्टा पारसौल के किसानों पर ढाए गए जुल्मों को आज भी महसूस करते हुए, अपने बिल्डर मित्रों को सस्ते दामों में किसानों से जमीनों के हड़पने के गंभीर आरोप लगाए।
कस्बा रबूपुरा में आयोजित 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम का जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह और नगर पंचायत रबूपुरा के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र प्रताप सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री कपिल सिंह, ओएसडी श्री शैलेंद्र सिंह, सीनियर मैनेजर श्री बीपी सिंह तथा उप जिलाधिकारी जेवर श्री अभय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक श्री विवेक भदोरिया, ग्रेटर नोएडा जॉन के एडीसीपी श्री सुधीर कुमार सिंह, एसीपी जेवर श्री सार्थक सिंगर, जेवर ब्लॉक की प्रमुख श्रीमती मुन्नी देवी पहाड़िया, नगर पंचायत रबूपुरा के अध्यक्ष ठाकुर शशांक सिंह, नगर पंचायत दनकौर के अध्यक्ष पुत्र श्री दीपक कुमार, तहसीलदार जेवर श्रीमती तनुजा निगम, तहसीलदार श्रीमती प्रीति बालियान, बीडीओ श्री अशोक पाल, आलोक रंजन, भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री सुशील शर्मा आदि लोग मंच पर मौजूद रहे।
इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित हजारों किसानों को संबोधित करते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि *”यह वही जनपद है, जहां 2017 से पहले चौपालों और सार्वजनिक स्थानों पर बड़े-बड़े बदमाशों की चर्चा हुआ करती थी। इन बदमाशों के आतंक से लोग भयभीत रहते थे तथा व्यापारियों के साथ खुलेआम लूटपाट करते थे, लेकिन 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में कानून का राज स्थापित हुआ और आज उत्तर प्रदेश के विकास मॉडल और कानून व्यवस्था की चर्चा देश में ही नहीं वरन् पूरी दुनिया में हो रही है।”*
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मायावती की सरकार में भट्टा पारसौल के किसानों के साथ हुए जुल्म को लेकर भी जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि *”किसानों के दर्द को आज भी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि किसानों के दर्द को एक किसान का बेटा ही महसूस कर सकता है।”*
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि *”पूर्ववर्ती सरकारों में गुंडागर्दी का आलम इस कदर था कि महिलाएं और बहन बेटियां शाम होते ही अपने घरों से बाहर नहीं निकाल पाती थी, लेकिन आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। हमारा मकसद इस राष्ट्र को सशक्त और मजबूत बनाना है। हम किसान भाइयों के माध्यम से इस देश के विकास की एक नई और मजबूत इबारत लिख रहे हैं। पहले की सरकारों ने किसानों की जमीनों को मात्र ₹800 मीटर में छीना गया। जाति और मजहब के नाम पर आपको बांटने का काम किया।”*
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि *”महाराणा प्रताप ने अदम्य साहस का परिचय दिया था और राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेकर वे दुश्मन के आगे खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि यह देश वीर जवानों का है, महाराणा प्रताप त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति थे, उनके शौर्य और पराक्रम का दूसरा उदाहरण दुनिया में अन्य कहीं नहीं मिलता।”*
इस मौके पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री कपिल सिंह ने कहा कि *”जेवर एयरपोर्ट की स्थापना के बाद यहां रोजगारों का बहुतायत में सृजन होगा। देश को आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी दृढ़ संकल्पित हैं। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह जनहित से संबंधित कार्यों को करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं तथा शासन और सरकार के समक्ष बहुत ही तथ्यात्मक तरीके से आपकी बातों को रखते हैं।”*

Related posts

जेवर विधायक ने एनसीआर क्षेत्र, विशेषकर जनपद गौतमबुद्धनगर की वायु को लेकर चिंता जाहिर की।

admin

।*”योगीमय हुआ जनपद गौतमबुद्धनगर”* *”मुआवजा वृद्धि पर किसानों ने सड़कों पर उतरकर किया प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त”*

admin

*”जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने ज़ेवर क्षेत्र में जलभराव के कारण हो रही असुविधा से, ज़ेवर के ग्रामीण क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण जलभराव से उत्पन्न हुई स्थितियों का लिया जायज़ा”*

admin