Bharat Vandan News
Image default
सामाजिक

वी.पी. नवानी को अध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए मिला डॉक्टरेट की मानद उपाधि -कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता पुनीत इस्सर ने किया सम्मानित

वी.पी. नवानी को अध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए मिला डॉक्टरेट की मानद उपाधि
-कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता पुनीत इस्सर ने किया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा। वर्ड कल्चरल एण्ड एजूकेशनल आर्गनाइजेशन दिल्ली की तरफ से समारोह में ग्रेटर नोएडा निवासी व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व वरिष्ठ स्टाफ आफिसर (अवकाश प्राप्त), वरिष्ठ समाजसेवी वी.पी. नवानी को आध्यात्मिक एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह समारोह नई दिल्ली के प्रतिष्ठित मेपल गोल्ड 5-स्टार होटल, पश्चिम विहार में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि संत महात्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने वी.पी. नवानी के दीर्घकालीन सामाजिक योगदान की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वी. पी. नवानी मूलतः जनपद चमोली (उत्तराखंड) के निवासी हैं तथा वर्तमान में ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में निवासरत हैं। लगभग 40 वर्षों तक अर्द्ध शासकीय, शासकीय सेवा में रहते हुए भी उन्होंने निरंतर समाजसेवा को अपना कर्तव्य माना। वी. पी. नवानी विगत कई वर्षों से गुरूकुल शिक्षा का प्रसार, गऊ-सेवा एवं संरक्षण, निर्धन एवं अनाथ बच्चों की सहायता, गरीब कन्याओं का विवाह, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जैसे कई उल्लेखनीय योगदान शामिल हैं। नवानी के संरक्षण में ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में एक पवित्र गुरुकुल संचालित किया जा रहा है जिसमें वर्तमान में लगभग 60 बालक (बटुक) पूर्णतः निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जिसमें वैदिक अध्ययन, अनुशासन, संस्कार और राष्ट्रभक्ति का विकास विशेष रूप से कराया जाता है, साथ ही 7-9 गौवश की नियमित सेवा और पालन भी किया जा रहा है। सम्मान ग्रहण करते हुए नवानी ने कहा कि यह उपाधि केवल मेरी नहीं, बल्कि उन सभी परिवारिकजनों, संतजनों, इष्ट मित्रों, गुरूजनों, बटुकों, सहयोगियों, समाजसेवियों और शुभचिंतकों की है जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। यह सम्मान मुझे आने वाले समय में और अधिक निष्ठा, समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ समाजसेवा के लिए प्रेरित करेगा। वर्ड कल्चरल एण्ड एजूकेशनल आर्गनाइजेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि श्री नवानी का जीवन और सेवा-भावना आज की पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है। संस्था ने उन्हें समाज व संस्कृति का सच्चा वाहक बताते हुए भविष्य में भी इसी तरह समाज सेवा के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पुनीत इस्सर-अभिनेता, अजय भाटिया, एडिशनल सुपरिटेन्डेन्ट ऑफ पुलिस तिहाड़ जेल, योगेश राणा- अध्यक्ष दिल्ली नगर निगम ग्रामीण समिति, योगेश भारद्वाज-महंत श्री कालकाजी मंदिर, निशांत कुमार, नेहा ठाकुर, लक्ष्मी चन्द्रा , प्रीति शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts

सूरजपुर, बाराही मेला.2025 में महिलाओं के लिए मीना बाजार का आकर्षण

admin

हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन का अभियान बनाने हेतु आज ज़िला भाजपा कार्यालय तिलपता पर हर घर तिरंगा अभियान की कार्ययोजना बैठक आयोजित की गई

admin

यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट* *प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर शरणालयों में सुरक्षित ठहराया जा रहा है*

admin