Bharat Vandan News
Image default
प्रशासनिक

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रेस नोट दिनांक 08.12.2025

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण
प्रेस नोट दिनांक 08.12.2025

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा आज मेसर्स मिंडा कारपोरेशन लिमिटेड को सेक्टर 10 में 23 एकड़ के भूखंड का आवंटन पत्र मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा मिंडा कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक श्री आकाश मिंडा को सौंपा गया। इस अवसर पर श्री अमित जालान हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स मिंडा ग्रुप व प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री नागेंद्र प्रताप सिंह तथा विशेष कार्याधिकारी श्री शैलेंद्र भाटिया भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन की इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पालिसी के अंतर्गत फार्च्यून 500 हंड्रेड कंपनीज में हीने के कारण सब्सिडरी प्रदान की गई है। मैसर्स मिंडा कारपोरेशन द्वारा इस परियोजना में करीब 48,00,000 यूनिट्स वायरिंग हार्नेस एवम अन्य संबंधित कनेक्शन सिस्टम का उत्पादन किया जाएगा। इस परियोजना पर कंपनी द्वारा रुपए 522.279 करोड़ का निवेश किया जाएगा। तथा इस परियोजना की स्थापना से क्षेत्र में कई प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर सृजित होंगे।

यहाँ यह भी अवगत कराना है की स्पार्क मिंडा ग्रुप की कंपनी मिंडा कारपोरेशन लिमिटेड के देश व विदेश में यथा भारत, वियतनाम, इटली, जापान, इंडोनेशिया में 27 प्रोडक्शन यूनिट्स वर्तमान में क्रियाशील हैं। company operate globally in mechatronics, information and connected system, plastic and interiors, aftermarket products, and electric vehicles and electronics. कंपनी द्वारा आर एंड डी सेंटर पुणे व बैंगलोर में स्थापित किए गए हैं।

Related posts

विकासखण्ड- बिसरख परिसर जनपद गौतमबुद्धनगर में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कुल 09 जोड़ों का सामूहिक विवाह/निकाह कराया गया सम्पन्न*

admin

*उच्च प्राथमिक विद्यालय ककराला बिसरख तहसील सदर में पोक्सो अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

admin

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक हुई सम्पन्न*

admin