Bharat Vandan News
Image default
दिल्ली NCRशिक्षासाहित्य

चौधरी जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति ने क्षेत्र की प्रतिभाओं किया सम्मानित

आज स्वर्गीय नेताजी जतन प्रधान की जयंती के अवसर पर चौधरी जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति ने क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश नवाब सिंह नागर ने की शिक्षा समिति के द्वारा क्षेत्र की यूपी बोर्ड टापर सीबीएससी बोर्ड के टॉपर एवं 90 पर्सेंट से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विभिन्न स्कूलों के बच्चों को सम्मानित किया गया

खेलो मे कबड्डी कुश्ती बॉस्केटबॉल क्रिकेट आदि खेलों में ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया इस संबंध में समिति के संस्थापक डॉक्टर विकास प्रधान और आलोक नागर ने कहा कि नेताजी की जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होता है और उनकी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम किया जाता है जिसमें डॉक्टर जज आईएएस आईपीएस सर्विस में मुक़ाम हासिल करने वाले क्षेत्र की क़रीब 200 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है जिसमें सामाजिक संगठन अन्य अन्य क्षेत्रों में समाज के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है जिससे प्रोत्साहित होकर बच्चे अपने माँ बाप क्षेत्र और समाज का नाम रोशन करें अपनी क़लम से समाज में दबे कुचले किसान मज़दूर की आवाज़ को बुलंद करने पत्रकारों का भी सम्मान किया गया मुख्य अतिथि अतिथि अतुल प्रधान ने कहा कि स्वर्गीय जतन प्रधान ने हमेशा गरीब मज़दूर दबे कुचले की आवाज़ को बुलंद किया और उसी रास्ते पर चलकर डॉक्टर विकास एवं उनकी टीम ने उनके कार्य को आगे बढ़ा रही है समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करना यह उनकी जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि है पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने कहा कि जतन प्रधान क्षेत्र का लाड़ला एवं 36 बिरादरी का प्यारा था कम उम्र में अच्छी पहचान उन्होंने प्राप्त की थी इस मौक़े पर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि जतन को लोगों की मदद करते हमेशा हमने देखा था और सरल स्वभाव ही उनकी पहचान थी इस मौक़े पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि समिति के आयोजक डॉक्टर विकास प्रधान उनकी टीम ने शानदार आयोजन किया है जिस समाज में प्रतिभाओं का सम्मान होता है वह समाज हमेशा आगे बढ़ता है आज जिन प्रतिभाओं का सम्मान हुआ है उन सभी को बधाई और शुभकामनाएं और आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए जिससे समाज एवं सामाजिक समरसता बनी रहे इस मौक़े पर सुखबीर प्रधान ग़ज़ब सिंह प्रधान बाल किशन प्रधान प्रताप नागर राजे प्रधान वेद प्रधान सतीश प्रमुख राज सिंह प्रधान रविंदर प्रधान लीला नागर धनीराम नागार बाबू प्रधान नासिर प्रधान ज्योति भडाना आलोक नागर ब्रजेश भाटी कृष्ण नागर लोकेश भाटी नरेंद्र भाटी संजय कसाना मनीष खारी मनीष नागर सुगम चेची संदीप चंदीला प्रदीप भाटी विपिन कसाना नितिन प्रधान निक्की झटटा विकेश यादव उमेश राणा मोहित भाटी जगत बीडीसी अनुज नागर अनिल कसाना सी पी सोलंकी भारत नागर पूनम भाटी विधु गोस्वामी एडवोकेट अर्चना सिंह रफीक़ क़ुरैशी वीरेंद्र चंदेल सहित हज़ारों लोग उपस्थित रहे !

Related posts

जे.पी.पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में स्पेशल ओलंपिक्स भारत के स्पोर्ट्स सेंटर का उद्घाटन

admin

गलगोटियास विश्वविद्यालय ने पीएचडी स्कॉलर्स (फॉल 2024-25 बैच) के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का किया आयोजन।

admin

जीएनआईओटी में नवप्रवेशित विधार्थियों के लिए ‘अभ्युदय-2024’ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment