Bharat Vandan News
Image default
सामाजिक

*राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम को नोएडा एक्सटेंशन के कायस्थों का मिला समर्थन*

*राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम को नोएडा एक्सटेंशन के कायस्थों का मिला समर्थन*

राष्ट्रीय कायस्थ महा परिषद( रजिस्टर्ड,)
के द्वारा कानपुर में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम का आयोजन को लेकर आयोजन के संयोजक इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव ने नोएडा एक्सटेंशन के चित्रांश परिवार और चित्रांश फाउंडेशन के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक नवदुर्गा रेस्ट्रोरेंट मे की और कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया गया जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार मे वन राज्य मंत्री श्री अरुण सक्सेना और पूर्व राज्य सभा सांसद श्री आर के सिंहा के साथ रक्षा मंत्री श्री राज नाथ सिंह,जी मुख्य अतिथि की भूमिका में रहेंगे
इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की उन्होंने बताया इस कार्यक्रम के अंदर भारत वर्ष से करीब30000 कायस्थ बंधुओ को आमंत्रित किया गया है।
और कायस्थ महासंगम के तत्वाधान में 2000 नव युवकों को स्वयं के रोजगार दिलाने का भी लक्ष्य रखा गया है।
नवरत्न फाउंडेशन के महासचिव विवेक श्रीवास्तव पिछले कई महीनों से नोएडा /नोएडा एक्सटेंशन के कायस्थो को कार्यक्रम मे पहुंचने की अपील कर रहे है ।
इस मौके पर चित्रांश परिवार से डॉ. राजीव वर्मा, अजय खरे,राकेश श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, सुनील सक्सेना,श्याम सक्सेना, मनोज़ श्रीवास्तव, प्रकाश, सनी के साथ साथ चित्रांश फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव वर्मा महासचिव प्रभास नंदन,जितेंद्र, नेफोवा के संस्थापक सदस्य मिहिर गौतम व नीरज श्रीवास्तव बैठक मे उपस्थित रहे ,उपरोक्त जानकारी विशाल श्रीवास्तव ने दी|

Related posts

श्री महाराजा अग्रेसन वैश्य सेवा समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा बनाये गए नवनिर्मित श्री महाराजा अग्रसेन भवन का उदघाटन मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखागुप्ता

admin

गाय हमारी संस्कृति और आस्था का हिस्सा आज से नहीं वरन् हजारों वर्षों से रही है। इसलिए जिन लोगों को “गौ माता से बदबू” आती है, उनकी मंशा को समझना जरूरी है”*

admin

*रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा व रोटरेक्ट क्लब DIHE प्रयत्न CSR के तत्वावधान में एक हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज, तिलपता,

admin