Bharat Vandan News
Image default
खेल

नेहरू युवा केंद्र बुलंदशहर द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र बुलंदशहर द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

बुलंदशहर, 6 फरवरी 2025 – नेहरू युवा केंद्र बुलंदशहर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलेभर के युवा खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपना शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ति मित्तल नगर पालिका अध्यक्ष विशेष अतिथि आकर्ष दीक्षित जिला युवा अधिकारी तथा नवीन सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित रहे। इन सभी गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और युवाओं को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक वर्ग), एथलेटिक्स (400 मीटर दौड़, बालक वर्ग) , कुश्ती (इंडियन स्टाइल, बालक वर्ग) ,बैडमिंटन (बालिका वर्ग),साइकिलिंग (500 मीटर, बालिका वर्ग)आदि खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी खेलों में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि दीप्ति मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इससे न केवल शारीरिक एवं मानसिक मजबूती मिलती है, बल्कि टीम भावना और अनुशासन का भी विकास होता है।”

जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र बुलंदशहर युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है और आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा।

जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन सिंह ने भी खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “युवा शक्ति देश की असली ताकत है और खेलों के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है।”

प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमे बालिका वर्ग में बैडमिंटन में प्रथम चेतना चौधरी व द्वितीय समृद्धि, कबड्डी में सूरज भान इंटर कॉलेज शिकारपुर प्रथम व सतोहा डिबाई द्वितीय एवं साइकिलिंग (500 मीटर) में हिना प्रथम,मुस्कान द्वितीय व रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में एथलेटिक्स (400 मीटर दौड़) में प्रथम हिमांशु,द्वितीय भूपेंद्र व विपिन तृतीय एवं कुश्ती (इंडियन स्टाइल) में प्रथम गौरव व सत्येन्द्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस आयोजन में जिले के युवा संगठनों, खेल प्रेमियों एवं गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और इसे सफल बनाया।

पूरे कार्यक्रम का संचालन परमानंद कौशिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर लेखा एवं कार्यक्रम सहायक महिपाल सिंह, सभासद सुखदेव शर्मा,युवा मंडल सदस्य कपिल शर्मा, दीपक कुमार , विनय कुमार, वेदप्रकाश,सोनू कुमार, लक्ष्मी , सचिन व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related posts

पेरिस 2024-पैरालंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता गलगोटियास विश्वविद्यालय के छात्र राकेश कुमार और क्वार्टर फ़ाइनलिस्ट सरिता देवी का स्वदेश पहुँचे पर हुआ भव्य स्वागत। 

admin

गलगोटिया विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों को महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा “अर्जुन अवॉर्ड” से किया गया सम्मानित।

admin

1857 विद्रोह की विचारधारा के अन्तर्गत “समर से समृद्धि की ओर” “साइक्लोथॉन” कार्यक्रम में गलगोटिया विश्वविद्यालय के एन०सी०सी० कैडेटस आकाश शर्मा का हुआ चयन

admin