Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिक

*भगवान से सांसारिक वस्तु न मांगे बल्कि मुक्ति और भक्ति मांगे*

*भगवान से सांसारिक वस्तु न मांगे बल्कि मुक्ति और भक्ति मांगे*

आज दिनांक 19 मार्च, दोपहर 4 बजे से डेल्टा वन के कम्यूनिटी सेंटर में भारतीय धरोहर विचार मंडल, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित भागवत कथा के तीसरे दिन आचार्य पवन नंदन ने बताया कि योगाभ्यास सदैव योग्य योग शिक्षक की देख रख में ही करना चाहिये ।

कथा के आरम्भ में मुख्य यजमान श्री नरेश गुप्ता, दैनिक यजमान श्री राम अवतार अग्रवाल, श्री मनोज गुप्ता (मोनू जेवर), श्री आशीष गुप्ता (कुंजबिहारी ग्रुप), श्री कुलदीप शर्मा एवं श्री रवि शर्मा (लक्ष्मी टिंबर्स), सरदार मनजीत सिंह ने हरिद्वार से पधारे भागवत कथा व्यास श्री पवन नंदन जी का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

ग्रेटर नोएडा में दिनांक 17 से 23 मार्च तक
प्राचीन भारत की ज्ञान सम्पदा के संरक्षण, संवर्धन और निःशुल्क आयुर्वैदिक चिकित्सा को समर्पित भागवत कथा का आयोजन डेल्टा वन, ग्रेटर नोएडा के कम्यूनिटी सेंटर में किया जा रहा है।

आज कथा में आयोजन समिति के महामंत्री श्री प्रमोद चौहान, कलश यात्रा की मुख्य संयोजिका श्रीमती सरोज तोमर, श्रीमती सविता शर्मा, श्रीमती विनीता शर्मा, श्रीमती ममता सिंह, श्रीमती पूनम अग्रवाल, रश्मि अरोड़ा, श्री संजय सूदन, श्री गौरव उपाध्याय, श्री नवनीत गुप्ता, श्री डी के अरोड़ा, श्री अनुज उपाध्याय, श्री कौशल गुप्ता एवं आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष कपिल कृष्णा, संयुक्त महामंत्री श्री नवीन जिंदल, श्री शरद त्यागी , समिति के मीडिया प्रभारी श्री मुकुल गोयल, सतीश गुप्ता, नोएडा से पधारे श्री महेश बाबू गुप्ता, विनोद शास्त्री श्री राजेंद्र सिंह, भी उपस्थित रहे।

धन्यवाद

Related posts

*आज एक्टिव सिटीजन टीम के मेंबर हरेंद्र भाटी के निवास स्थान सेक्टर बीटा वन में गोवर्धन पूजा का भव्य कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाया गया ।*

admin

गाय हमारी संस्कृति और आस्था का हिस्सा आज से नहीं वरन् हजारों वर्षों से रही है। इसलिए जिन लोगों को “गौ माता से बदबू” आती है, उनकी मंशा को समझना जरूरी है”*

admin

बुराई पर अच्छाई की जीत असत्य पर सत्य की विजय* श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा द्वारा आज विजय महोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया लीला मंचन से पूर्व देश भगति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये

admin