*अंतरराष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव का उदघाटन विधायक तेजपाल नागर ने किया*
ग्रेटर नोएडा :
अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव 2025 का तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत ग्रेटर नोएडा में हुई। कॉन्क्लेव की शुरुआत आज से गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में हुई। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे विधायक तेजपाल नागर ने अंतरराष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के कुलपति राणा प्रताप सिंह और ग्लोबल चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सीईओ आशीष गुप्ता समेत अन्य कई देश और विदेश के अतिथि मौजूद रहे।
ग्लोबल चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव की आज से आयोजन शुरू कर दिया है। ग्लोबल चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सीईओ आशीष गुप्ता ने बताया कि कॉन्क्लेव का आयोजन 21 अप्रैल से शुरू हो गया है। यह कॉक्लेव तीन दिन चलेगी और
23 अप्रैल को समाप्त होगी। आज पहले दिन कॉन्क्लेव के पहले सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक तेजपाल नागर मौजूद रहे। विधायक तेजपाल नगर और गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के कुलपति राणा प्रताप सिंह और अरेबियन जेम्स एवं अन्य ने कॉन्क्लेव का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के लिए रहने वाले के लिए बेहद खुशी की बात है कि ग्लोबल चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सीईओ आशीष गुप्ता ने स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहे हैं। इसमें स्मार्ट सिटी से जुड़े हर पहलू पर विशेषज्ञ अपने विचार रख रहे हैं। ताकि स्मार्ट सिटी को कैसे आधुनिक सुविधाओं के साथ तकनीक का इस्तेमाल करके बेहतर बनाया जा सके।
वहीं गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के कुलपति राणा प्रताप सिंह ने स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में बोलते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी और उसके छात्र छात्राओं के लिए एक अच्छा मौका मिला है कि उनके कैम्पस में स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव का तीन दिवसीय आयोजन हो रहा है। शहरों को कैसे स्मार्ट सिटी बनाया जा सकता है। स्मार्ट सिटी के लिए आज के समय में क्या सुविधाओं होनी चाहिए। इस पर अपना विचार रखने कई क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं, जो अपने अनुभव से स्मार्ट सिटी से जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही एक्सेस अरेबिया के जेम्स समेत अन्य ने स्मार्ट सिटी को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कैसे तैयार किया जा सकता है। इसके मूलभूत सुविधाओं के साथ आधुनिक तकनीक, साइबर और आर्टिफिशियल इंटलीजेंस जैसे मानकों पर अपनी राय रखी। ताकि विदेशों की तर्ज पर भारत में स्मार्ट सिटी को बनाया जा सके।
ग्लोबल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री के सीईओ इंजीनियर आशीष गुप्ता ने बताया कि
अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव 2025 का मंगलवार और बुधवार को भी कई सेशन आयोजित किए जाएंगे। जिसका उद्देश्य शहरी विकास और आधुनिकीकरण में राज्य की प्रगति को प्रदर्शित करना है। इस कॉन्क्लेव में स्मार्ट बिल्डिंग और भविष्य के शहर, नवीकरणीय, स्वच्छ ऊर्जा, स्वच्छ पर्यावरण, जल संरक्षण, कायाकल्प, शहरी गतिशीलता, स्मार्ट आईसीटी समाधान और अन्य जैसे क्षेत्रों को लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश की प्रगति पर प्रकाश डाला जाएगा। यह सम्मेलन केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों, विदेशी प्रतिनिधिमंडलों, स्मार्ट सिटी नेताओं, नगर पालिकाओं, विकास प्राधिकरणों, टाउन प्लानर्स, आर्किटेक्ट्स, रियल एस्टेट पेशेवरों, उद्योग विशेषज्ञों को स्मार्ट शहरी विकास के भविष्य पर सहयोग करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।