*ग्राम पंचायत बिसाहड़ा ब्लॉक बिसरख दादरी में उत्तम संकुल स्तरीय समिति कार्यालय का हुआ उद्घाटन*
*जिलाधिकारी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत शुभारंभ*
*एनटीपीसी द्वारा सीएसआर के माध्यम से कराया गया उत्तम संकुल स्तरीय समिति कार्यालय एवं स्टेडियम का निर्माण*
*स्वयं सहायता सखी समूह द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से जिलाधिकारी का किया गया अभिवादन*
*स्वयं सहायता सखी समूह की सदस्यों द्वारा अपनी उपलब्धियों से कराया गया अवगत*
*उत्तम संकुल स्तरीय समिति के माध्यम से महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर*
*इस दौरान जिलाधिकारी ने बिसाहड़ा में नवनिर्मित स्टेडियम का किया निरीक्षण*
*गौतम बुद्ध नगर 22 मई, 2025*
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष वर्मा ने आज ब्लॉक बिसरख के ग्राम पंचायत बिसाहड़ा में एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से तैयार किए गए उत्तम संकुल स्तरीय समिति कार्यालय का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया, इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी काशिना चंद्रमौली, डीसी एनआरएलएम अजितेश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
उत्तम संकुल स्तरीय समिति कार्यालय और स्टेडियम एनटीपीसी द्वारा अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) योजना के तहत निर्मित कराए गए हैं। इन सुविधाओं की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और युवाओं को खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी अपने खेल प्रतिभाओं को निखारते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन का देश में प्रदेश के साथ अपने परिवार का भी नाम रोशन कर सके।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वयं सहायता सखी समूह की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत के साथ हुई, जिसमें जिलाधिकारी का पारंपरिक तरीके से अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात स्वयं सखी समूह की सदस्यों ने मंच पर आकर अपनी उपलब्धियों को साझा किया और बताया कि किस प्रकार समिति के गठन के बाद से वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनी हैं।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तम संकुल स्तरीय समिति के सदस्यों ने समिति के गठन होने के बाद से ही निरंतर ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट को विक्रय करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को भी अपनाना बहुत जरूरी है और इसके लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग, पैकेजिंग और ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय बाजारों में माल बेचने से हमारा प्रोडक्ट हमारे सीमित क्षेत्र तक ही पहुंच पाता है लेकिन ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए हमारे प्रोडक्ट को अन्य क्षेत्रों में भी पहचान मिलती है, जिससे हमारे प्रोडक्ट की मांग में वृद्धि होती है और यदि प्रोडक्ट की मांग में वृद्धि होगी तो हमारे उत्पादन में भी वृद्धि होगी, जिससे हमारे स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक मजबूती प्राप्त होगी। इसलिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी इस दिशा में काम करना होगा की किस प्रकार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी विक्रय किया जा सके। साथ ही जिलाधिकारी ने एनटीपीसी दादरी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की एनटीपीसी दादरी से प्रभावित सभी गांव में एनटीपीसी द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से इसी प्रकार विकास कार्य कराई जाए, ताकि वहां के ग्रामीण लोगों को भी बेहतर सुख सुविधाएं प्राप्त होती रहे।
मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा पंच सूत्र स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के लिए एक महत्वपूर्ण ढांचा है, जो उनके सफल संचालन के लिए पाँच बुनियादी सिद्धांतों पर आधारित है। ये पाँच सूत्र हैं: नियमित बैठकें, नियमित बचत, आंतरिक ऋण, नियमित ऋण चुकाना और उचित लेखांकन है। उन्होंने कहा कि इन पाँच सूत्रों का पालन करके, स्वयं सहायता समूह अपने सदस्यों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने में सक्षम होते हैं। उत्तम संकुल समिति के पदाधिकारी को पांच सूत्रों के आधार पर अपने कार्य योजना बनाते हुए अपने-अपने कार्यो को संपादित कर ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करना है।
डीसी एनआरएलएम अजितेश सिंह ने बताया कि 14 सितंबर 2022 को गठित की गई इस उत्तम संकुल स्तरीय समिति ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। समिति की पहल से अनेक महिलाओं को आजीविका के साधन प्राप्त हुए हैं, जिससे उनकी सामाजिक स्थिति में भी सुधार आया है।
कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बिसाहड़ा में नवनिर्मित स्टेडियम का निरीक्षण भी किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता एवं उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की और स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि इन संसाधनों का बेहतर संचालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणजन लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान बिसाहड़ा नरेंद्र सिसोदिया, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, समिति सदस्यों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।