Bharat Vandan News
Image default
दिल्ली NCR

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “एकता मार्च” का भव्य आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “एकता मार्च” का भव्य आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को सशक्त करने हेतु एक भव्य “एकता मार्च ” का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम एन.एस.एस. सेल , युवा क्लब, स्कूल ऑफ आई.सी.टी. एवम् पुलिस कमिश्नरेट, गौतम बुद्ध नगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। मार्च का उद्देश्य देश की एकता और समरसता के प्रति युवाओं में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना था।
एकता मार्च विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 से प्रारंभ होकर गेट नंबर 5 तक निकली गई । इसमें 150 से अधिक स्वयंसेवकों, शिक्षकों और विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मार्च के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा ली और सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया।
इस आयोजन के संयोजक डॉ. राकेश कुमार, युवा क्लब को-कोऑर्डिनेटर, स्कूल ऑफ आई.सी.टी., रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह “एकता मार्च” सरदार पटेल के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संदेश को सजीव रूप में प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालय समुदाय के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ।

Related posts

स्वतंत्र भारत के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

admin

*अवैध नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु नार्को कोर्डिनेशन सेंटर के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न*

admin

जेवर विधायक ने एनसीआर क्षेत्र, विशेषकर जनपद गौतमबुद्धनगर की वायु गुणवत्ता को लेकर चिंता जाहिर की। जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने इस संबंध में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन को एक पत्र के माध्यम से फौरन हस्तक्षेप किए जाने हेतु आग्रह किया। जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने अपने पत्र में उन सभी विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदार बनने की सलाह दी है, जिन्हें प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करना था। इससे पहले जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु नागरिकों को भी सहयोग करने की अपील की और कहा है कि *”प्रकृति सभी के लिए है। इसलिए सभी के सामूहिक प्रयास से बढ रहे वायु प्रदूषण को रोके जाने के उपाय करने चाहिए।”* सुलभ संदर्भ हेतु पत्र की छायाप्रति प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न है।

admin