ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर ट्यूबवेल ऑपरेटर की समस्याओं को लेकर किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने की पचायत !
आज किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पचायत की जिसकी अध्यक्षता तेजवीर भगत जी एव संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक नागर ने किया इस संबंध मे सगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा विकास प्रधान और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक नागर ने कहा की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली समस्याओं को लेकर कई बार पहले भी आंदोलन हुआ है लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी कोई कार्यवाही नही करते आज मुख्य समस्या वन सिटी वन ऑपरेटर का विरोध किया किसी भी कीमत पर इस व्यवस्था को बरदाश्त नहीं किया जाएगा समान वेतन ईएसआई पीएफ का ना मिलना सहित दर्जनों समस्याएं है करीब डेढ़ बजे प्राधिकरण की तरफ़ से ओएसडी राम नयन यादव महाप्रबंधक परियोजना ए के सिंह सहित थाना प्रभारी सूरजपुर पंचायत के बीच पहुँचे जिसमें उन्होंने बकाया सैलरी को तीन दिन में पेमेंट करने को कहा है नौकरी की उम्रसीमा 60-65 करने के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता वन सिटी वन ऑपरेटर पर एक सप्ताह के अंदर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ वार्ता करने का आश्वासन दिया है अन्य कई समस्याओं का सोमवार में निस्तारण होगा इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लोकेश भाटी ने कहा की अधिकारियों ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो दोबारा अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा इस मौके पर विनय तालान ब्रजेश भाटी कृष्ण नागर सजय कसाना नरेंद्र भाटी राजकुमार सिह हरेंद्र नागर अखिल भाटी उमेश राणा सोनू भाटी जितेंद्र इमरान खान सी पी सोलकी भारत नागर पिनटू भाटी सहित आदि लोग मौजूद रहे !

