Bharat Vandan News
Image default
प्रशासनिक

*आगामी 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु मा0 जनपद न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

*डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से।*

*आगामी 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु मा0 जनपद न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*9

*गौतम बुद्ध नगर, 03 सितंबर 2025*

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु मलखान सिंह माननीय जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को जिला न्यायालय से रवाना किया गया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में चन्द्र मोहन श्रीवास्तव अपर जिला जज व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी 13 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जनसामान्य के मध्य व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किये जाने के संबंध मे माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर मलखान सिंह द्वारा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जनपद गौतम बुद्ध नगर के ग्रामीण तहसील एवं मुख्यालय स्तर पर जन सामान्य के मध्य प्रचार हेतु रवाना किया गया है।
उक्त प्रचार वाहन गलगोटिया विश्वविद्यालय एवं एनपीसीएल के सहयोग से उपलब्ध कराए गए, जिनके माध्यम से जनसामान्य के मध्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक जन सामान्य की सहभागिता एवं मुकदमों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा राष्ट्रीय लोक अदालत में जन सामान्य किस प्रकार से लाभ प्राप्त कर सकता है, इस संबंध में पेम्पलेट एवं प्रचार सामग्री का वितरण प्रचार वाहनों के माध्यम से किया गया ।
उक्त अवसर पर मलखान सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के साथ श्रीमती सोमप्रभा मिश्रा, श्रीमती प्रतीक्षा नागर अपर जिला जज, विकास नागर अपर जिला जज, संजय सिंह अपर जिला जज, अभिषेक पाण्डेय अपर जिला जज व नोडल अधिकारी, चन्द्र मोहन श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राघिकरण व अपर जिला जज, राजेश मिश्रा अपर जिला जज , सौरभ द्विवेदी अपर जिला जज, संजय कुमार त्रिपाठी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व अन्य न्यायिक अधिकारीगण सहित लीगल एड डिफेंस काउंसिल में नामित अधिवक्ता व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में नामित परा विधिक स्वंय सेवक राजवीर सिंह, साकिर हुसैन, मास्टर बाल चन्द नागर तथा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्टाफ राहुल गौतम, अमित शर्मा सहित एनपीसीएल के विधि सलाहकार श्री कपिल शर्मा व अन्य स्टाफ तथा गलगोटिया विश्वविद्यालय व इशान लॉ कॉलेज व शारदा विश्वविद्यालय के विधि के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related posts

*उच्च प्राथमिक विद्यालय ककराला बिसरख तहसील सदर में पोक्सो अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

admin

*परंपरा कला एवं संस्कृति का मनोरम माहौल एवं “लखपति एसएचजी दीदी की निर्यात क्षमता का विकास” थीम के साथ नोएडा हाट में 21 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक आयोजित होगा, सरस आजीविका मेला 2025*

admin

ग्रेनो प्राधिकरण में ई-ऑफिस शुरू, अब फाइल वर्क ऑनलाइन होगा ————————————— –प्रदेश में कहीं से भी फाइलें अप्रूव्ड की जा सकेंगी, फाइलें भी सुरक्षित रहेंगी –एनआईसी ने तैयार की अफसरों की ईमेल आईडी, डिजिटल साइन भी बन रही –प्रदेश सरकार की पहल पर सरकारी विभाग ई-ऑफिस में कनवर्ट किए जा रहे

admin