Bharat Vandan News
Image default
Uncategorized

**पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार ने पर्यावरण चिंतन हेतु ग्रीन मैन विनोद सोलंकी को अपने आवास बरेली में किया आमंत्रित **

**पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार ने पर्यावरण चिंतन हेतु ग्रीन मैन विनोद सोलंकी को अपने आवास बरेली में किया आमंत्रित **
आज 22 दिसंबर 2024 दिन रविवार को सेलिब्रिटी ग्रीन मैन विनोद सोलंकी को पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार उत्तर प्रदेश लखनऊ निवास स्थल बरेली अपने आवास पर पर्यावरण चिंतन करने हेतु बुलाया और मंत्री साहब द्वारा हुआ शानदार अभिनंदन के बाद ग्रीन मैन ने पौधा देकर पर्यावरण मंत्री को किया सम्मानित और औपचारिकता के तदुपरांत ग्रीनमन ने पर्यावरण के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए आजादी को 78 साल बीत गए लेकिन न तो हम पेड़ों की संख्या को बढ़ा पाए और नहीं पेड़ों के कटान को रोक पाए पेड़ों की संख्या को बढ़ाने के लिए हमें युवा पीढ़ी को जागरूक करना होगा पर्यावरण के विषय बच्चों को शिक्षा में पढ़ाया तो गया लेकिन वास्तविकता उन्हें प्रैक्टिकल से नहीं जोड़ा गया और दूसरी बड़ी बात यह कहीं की सरकार ने पेड़ कटान रोकने में मिली असफलता पर किया विचार जिस प्रकार हमारी सरकार प्रदूषण रोकने के लिए जुर्माना लगती है इसी प्रकार जो व्यक्ति संस्था पर्यावरण को बढ़ावा देने में जो योगदान दे उसे संस्था व्यक्ति को प्रोत्साहित किया जाए जब तक उन्हें प्रोत्साहित ने किया जाएगा तब तक देश में पेड़ों के कटान को नहीं रोका जा सकता पेड़ लगाने के कार्य को परीक्षा अंको से जोड़ा जाए जो विद्यार्थी पेड़ नहीं लगाना चाहता है वह न लगाए उसे प्रैक्टिकल नंबर से वंचित किया जाए

Related posts

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक भव्य समारोह में इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो (आईएचई 2024) के 7वें संस्करण का उद्घाटन आज इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में किया।

admin

School puts 500 pupils in detention for flouting new uniform rules

admin

ईपीसीएच अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने महाराष्ट्र से हस्तशिल्प निर्यात को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र सरकार के विकास आयुक्त (उद्योग) से मुलाकात की

admin