Bharat Vandan News
Image default
साहित्य

१४ सितंबर को, हिंदी दिवस के अवसर क्षत्रिय सांस्कृतिक मंच, नोएडा द्वारा ए-१७ सैक्टर ३५नोएडा पर एक गोष्ठी का आयोजन

आज़ दिनांक १४ सितंबर को, हिंदी दिवस के अवसर क्षत्रिय सांस्कृतिक मंच, नोएडा द्वारा ए-१७ सैक्टर ३५नोएडा पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने की और संचालन श्रीमती किरण सिंह ने किया। डाक्टर विभा चौहान जी को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने पर बधाई दी गई। श्री शैलेन्द्र चौहान जी ने सबका धन्यवाद किया। श्रीमती किरण सिंह ने कबीर दास के भजन सुनाए।एम पी सिंह एवं शशी सिंह ने प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया।गोष्ठी में श्री एन पी सिंह जी, श्री एस के सिंह ज़ी,प्रमोद कुमार सिंह, आनंद सिंह ज़ी,सत्येंद्र कुमार सिंह, उदयवीर सिंह, उदयराज सिंह, गुलाब सिंह, कामेंद्र सिंह, धर्मराज सिंह,अनूप सिंह, ,श्रीमती मीनू चौहान, श्रीमती शशी सिंह,श्रीमती नीरज चौहान,आदि ने भाग लिया।

Related posts

दिल्ली, देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था हिंदी की गूंज का 12वां वार्षिकोत्सव 15 दिसंबर रविवार को हिंदी भवन में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

admin

चौधरी जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति ने क्षेत्र की प्रतिभाओं किया सम्मानित

admin

“उदयन केयर-चैरिटेबल ट्रस्ट” के सहयोग से पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने गलगोटियास विश्वविद्यालय में किया “टैक्निकल विज़िट।”

admin