Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिक

*साइट 4 रामलीला मंचन के लिये भूमि पूजन हुआ सम्पंन* – ग्रेनो, श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित होने वाले विजय महोत्सव 2024 कार्यक्रम के लिये साइट 4 स्थित रामलीला मैदान में भूमि पूजन संपन्न हुआ।*

*साइट 4 रामलीला मंचन के लिये भूमि पूजन हुआ सम्पंन*
—————————————–
, ग्रेनो, श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित होने वाले विजय महोत्सव 2024 कार्यक्रम के लिये साइट 4 स्थित रामलीला मैदान में भूमि पूजन संपन्न हुआ।*
*महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि इस वर्ष 2 से 13 अक्टूबर तक विजय महोत्सव 2024 कार्यक्रम साइट 4 स्थित सेंट्रल पार्क में धूमधाम से मनाया जायेगा।*
*अध्यक्ष स0 मंजीत सिंह ने बताया कि वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन करने के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह कर कमलों द्वारा नारियल फोड़कर भूमि पूजन सम्पंन हुआ व विधायक मा0 तेजपाल नागर ने भगवान श्रीराम की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके उपरांत बिजेंद्र भाटी, अजीत दौला, राजकुमार भाटी, पवन खटाना, गजेंद्र मावी बब्बल भाटी व सुरेश पचौरी ने सफल आयोजन के लिये शुभकामनाएँ प्रेषित की।*
*कार्यक्रम में मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, धर्मपाल भाटी, कमल सिंह आर्य, कुलदीप शर्मा, के के शर्मा, हरेंद्र भाटी, मुकुल गोयल, मुकेश शर्मा, श्यामवीर भाटी, अमित गोयल, विकास प्रधान, अनिल कसाना, सुनील प्रधान, अरुण गुप्ता, मनोज चौधरी, ओमप्रकाश अग्रवाल, सुरेन्द्र तायल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।*

Related posts

हरियाणा (होडल विधानसभा) क्षेत्र के प्रमुख गांव खाम्बी में सींगन बाबा मंदिर पर दो दिन चले धार्मिक समारोह रविवार को संपन्न हुए। कार्यक्रम में रामायण का अखंड पाठ, संकीर्तन, भजन सत्संग बड़े उत्साह के साथ आयोजित

admin

*कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमे हजारो दर्शक*श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा द्वारा एक दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव 4 सितंबर 2024 दिन बुधवार को सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईट 4 ग्रेटर नोएडा में मनाया गया ।

admin

*”संकल्प-यज्ञ” में आहुति लगाकर संपन्न हुआ ग्रेटर नोएडा का विशाल योग शिविर !* महर्षि पतंजलि इंटरनेशनल योग विद्यापीठ के संस्थापक योगऋषि स्वामी क

admin