Bharat Vandan News
Image default
दिल्ली NCRराजनीतिक

*”गोवंश की सेवार्थ दनकौर के समीप ग्राम पौवारी में निर्मित गौशाला नवरात्रि में होगी क्षेत्र को समर्पित”* *”गौवंशों का संरक्षण एवं संवर्धन सरकार की प्राथमिकताओं में है”*

*”गोवंश की सेवार्थ दनकौर के समीप ग्राम पौवारी में निर्मित गौशाला नवरात्रि में होगी क्षेत्र को समर्पित”*

*”गौवंशों का संरक्षण एवं संवर्धन सरकार की प्राथमिकताओं में है”*

आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम पौवरी में निर्मित गौशाला का भ्रमण किया। दनकौर और ग्रेटर नोएडा के मध्य में बनने वाली यह गौशाला, निराश्रित गोवंशों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस गौशाला का बनवाए जाने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में घूम रहे निराश्रित गौवंशों को संरक्षण और संवर्धन उपलब्ध कराना है। इस गौशाला को बनवाए जाने के लिए जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह के द्वारा पहल की गई थी, जो आज गौशाला में निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ पूरी हुई है। इस गौशाला को नवरात्रि में गौवंशों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। यह गौशाला लगभग 06 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि से निर्मित हुई है।
इस अवसर पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”गौवंशों का संरक्षण और संवर्धन उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है। हमारे देश की संस्कृति भी वनस्पति और जीवों पर दया करनी वाली है। इसलिए हम सभी को ऐसे पुनीत कार्यों के लिए आगे आकर, देश की संस्कृति के साथ-साथ जीवों के संरक्षण और संवर्धन के प्रयास भी करने चाहिए।”*

Related posts

ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज के विवेकानंद अध्ययन केंद्र और आंतरिक गुणवत्ता प्रशासन प्रकोष्ठ (IQAC) के संयुक्त तत्त्वावधान में अहिल्याबाई होलकर पर केंद्रित एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

admin

यूपीआईटीएस 2025 रोडशो का आयोजन नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश सरकार का निर्यात पर केंद्रित भव्य व्यापार शो का तीसरा संस्करण

admin

जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए विस्थापित होने वाले किसानों की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन सार्वजनिक होने से व्यवस्था में आएगी पारदर्शिता, जेवर क्षेत्र के किसानों ने की थी ज़ेवर विधायक से मांग”*

admin