Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिकजिलाशिक्षा

आर्ट ऑफ़ लिविंग के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 में वृक्षारोपण में पहुँचे कैलाश ग्रुप ऑफ़ हास्पिटल के डायरेक्टर दिनेश शर्मा।

आर्ट ऑफ़ लिविंग के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 में वृक्षारोपण में पहुँचे कैलाश ग्रुप ऑफ़ हास्पिटल के डायरेक्टर दिनेश शर्मा।

ग्रेटर नोएडा 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर आज आर्ट ऑफ लिविंग ने श्री अरण्यम परियोजना की शुरुआत की है। जिसमें उन्होंने मिलकर बायोडायवर्सिटी को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। जिसके तहत आज बुधवार को ग्रेटर नोएडा में आर्ट ऑफ लिविंग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर पी-3 में वृक्षारोपण किया गया। इस परियोजना के तहत पहले चरण में 5,000 से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे और आगामी तीन वर्षों में 10,000 पौधों की देखभाल की जायेगी। कार्यक्रम का उद्घाटन दिनेश शर्मा जी डायरेक्टर ऑफ़ (कैलाश हॉस्पिटल) ने अपने हाथों से वृक्षारोपण करके किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरती के आभूषण हैं।
पर्यावरण की सुरक्षा के लिये वृक्षारोपण करना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है।
हमें वृक्षों को बच्चों के समान पालन पोषण करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में संजय ड्राबू अपैक्स मेंबर सविता शर्मा जी, राजेश माथुर छेत्रीय संयोजक आर्ट ऑफ़ लिविंग, सुरेश शर्मा जी वरिष्ठ डॉ मधु अमिता जी, रविशा . बक्शी.
रन चोपड़ाजी, रीना सिंघविनोद गुप्ता आयोजन मे समलित हुए.

Related posts

हरियाणा (होडल विधानसभा) क्षेत्र के प्रमुख गांव खाम्बी में सींगन बाबा मंदिर पर दो दिन चले धार्मिक समारोह रविवार को संपन्न हुए। कार्यक्रम में रामायण का अखंड पाठ, संकीर्तन, भजन सत्संग बड़े उत्साह के साथ आयोजित

admin

गलगोटियास विश्वविद्यालय में 12वें अंतर्राष्ट्रीय पुस्तकालय और सूचना सम्मेंलन का शुभारंभ नयी तकनीक से पूरी दुनिया में विकास को नई गति देंगे गलगोटियास विश्विद्यालय के विद्यार्थीः मुख्य अतिथि श्री योगेन्द्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री उ०प्र० सरकार

admin

जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में खेल महोत्सव – प्राथमिक खेल मीट 2025 का भव्य आयोजन हुआ। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कुल 600 छात्रों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।

admin