गलगोटिया यूनिवर्सिटी में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन, उद्घाटन
समारोह में पहुँचे जम्मू काश्मीर के लैंफ्टीनैंट गवर्नर श्री मनोज सिन्हा
जी
2. गलगोटिया विश्वविद्यालय बना रहा है नए भारत के लिए नए युवा,
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के उद्घाटन समारोह में बोले मुख्य अतिथि श्री
मनोज सिन्हा
गलगोटिया यूनिवर्सिटी में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 का उद्घाटन किया
गया। समारोह में मुख्य अतिथि लैंफ्टीनैंट गवर्नर जम्मू काश्मीर श्री मनोज
सिन्हा जी और विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद श्री अशोक वाजपेयी थे। यह
आयोजन शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और AICTE के सहयोग से 11 दिसंबर से
15 दिसंबर 2024 तक आजोजित किया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री
नरेन्द्र मोदी जी आज 11 दिसंबर 2024 को शाम लगभग 4:30 बजे वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले
में भाग लेने वाले युवा अन्वेषकों (इनोवेटर) के साथ बातचीत करेंगे। इस
ग्रैंड फिनाले में 1300 से अधिक विद्यार्थियों की टीमें भाग लेंगी। इस
अवसर पर प्रधानमंत्री जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।
इस पाँच दिवसीय कार्यक्रम में 9 राज्यों से लगभग 300 छात्रों की 40 टीमें
भाग लेंगी। जिन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), जल शक्ति मंत्रालय
और राष्ट्रीय आपदा निवारक बल (NDRF) के द्वारा दी गई 7 समस्याओं को
नवाचार और तकनीक की सहायता से हल करने का प्रयास करना होगा। इस कार्यक्रम
का आजोजन नवाचार को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय चुनौतियों के समाधान के लिए
युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य के साथ किया जा रहा है।
भारत भर में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 (SIH-2024) के कई संस्करण
आयोजित किये जाएंगे। इन संस्करणों की मेजबानी के लिए देश भर के 51
संस्थान चुने गए हैं। जिनमें से 13 संस्थानों को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन
हार्डवेयर संस्करण के लिए चुना गया है। गलगोटिया विश्वविद्यालय इन्हीं 13
संस्थानों की सूची में शामिल है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री मनोज सिन्हा जी ने विश्वविद्यालय की
इस उपलब्धि को रेखांकित करते हुए कहा कि गलगोटिया विश्वविद्यालय राष्ट्र
निर्माता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर रहा है. यही कारण है
कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 (एसआईएच) के लिए हार्डवेयर संस्करण आयोजन
के लिए गलगोटिया विश्वविद्याल देश भर के 13 संस्थानों में से एक है।
उन्होने आगे कहा कि गलगोटिया विश्वविद्यालय का विद्यार्थी ज्ञान,
विज्ञान, तकनीक और नवाचार में अग्रणी होने के साथ ही भारतीय संस्कृति की
महान परंपरा से भी जुड़ा है। गलगोटिया विश्विद्यालय के विद्यार्थी
ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में नये से नये कीर्तिमानों की स्थापना करके
पूरी दुनिया में अपने राष्ट्र और अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
श्री मनोज सिन्हा जी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन को माननीय प्रधानमंत्री जी
का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया। उन्होंने कहा इस आजोजन के जरिए भारतीय युवा
स्वास्थ्य सेवा, आपूर्ति श्रृंखला एवं लॉजिस्टिक्स, स्मार्ट टेक्नोलॉजी,
विरासत एवं संस्कृति, शिक्षा एवं कौशल विकास, जल, कृषि एवं खाद्य, और
आपदा प्रबंधन के क्षेत्र की समस्या और आने वाली चुनौतियों का नवाचारी
समाधान लेकर सामने आएंगे.
श्री मनोज सिन्हा ने इस कार्यक्रम के प्रति गलगोटिया विश्वाविद्यालय के
उत्साह और समर्पण को रेखांकित करते हुए ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि
नया भारत, नए युवा बनाएंगे, और सशक्त भारत का निर्माण करने वाले नए युवा,
गलगोटिया विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हैं। श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार
करने के लिये ये समर्पित और तत्पर दिखाई देते हैं।
उन्होंने अपने वक्तव्य के अंत में कहा कि मैं गलगोटिया विश्वविद्यालय के
चांसलर श्री सुनील गलगोटिया जी का और सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया जी का
ह्रदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूँ कि उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल
बनाने के लिये हर प्रकार की बहुत ही उत्तम व्यवस्था की है।
कार्यक्रम के विश्ष्टि अतिथि श्री अशोक वाजपेयी जी ने कहा कि स्मार्ट
इंडिया हैकाथॉन एक राष्ट्रीय नवाचार पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों की
रचनात्मकता का उपयोग करके वास्तविक समस्याओं का समाधान करना है। यह
शैक्षणिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बीच की खाई को पाटता है और
युवाओं में अनुसंधान, नवाचार और महत्वपूर्ण सोच को बढ़ावा देता है।
विश्वविद्यालय के चांसलर श्री सुनील गलगोटिया जी ने स्मार्ट इंडिया
हैकाथॉन में आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट इंडिया
हैकथॉन हमारे युवा मनों में निहित नवाचार और रचनात्मकता का मंच है।
हैकाथॉन के जरिए युवा चुनौतियों के समाधान खोजने और देश को सशक्त बनाने
में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।
गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने सभी प्रतिभागियों
का और अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया और अपने वक्तव्य में
कहा कि विकसित भारत के स्वप्न को सकार करने के लिए हमारा विश्वविद्यालय
समर्पित और तत्पर है। हम शिक्षा से समाज और समाज से राष्ट्र के सशक्तिकरण
के पथ पर चल रहे हैं।
भगवत प्रसाद शर्मा
9582782650
पीआरओ/मीडिया कार्यकारी
गलगोटिया यूनिवर्सिटी