Bharat Vandan News
Image default
सामाजिक

*रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने जरुरतमंदों को किये कंबल व पुराने कपड़े*

*रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने जरुरतमंदों को किये कंबल व पुराने कपड़े*
——————————————
*26 दिसम्बर, ग्रेनो, रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा ठंड के इस मौसम में 160 जरुरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये।*
*क्लब अध्यक्ष रो0 शैलेश वार्ष्णेय ने बताया कि ईटा-2 में स्थित मिग्सन विन के निकट झुग्गियों में रह रहे लोगों को कंबल व कृष्णा फाउंडेशन के साथ मिलकर पुराने कपड़ों का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि व्यवस्था बनाने के लिये एकदिन पूर्व ही सभी झुग्गियों में कंबल का कूपन दे दिया गया था जिससे बांटते समय व्यवस्थित तरीके से कंबल वितरित कर दिये गये।*
*रो0 प्रवीण गर्ग ने बताया कि वो पिछले कई वर्षो से कृष्णा फाउंडेशन के बैनर तले पुराने कपड़े एकत्र कर जरुरतमंदो को बांटते आ रहे हैं इस वर्ष रोटरी क्लब के सहयोग से ईटा-2 व ईटा-1 में एकत्र किये गये सभी कपड़ों को वितरित किया गया।*
*इस कार्य में AG रो0 अमित राठी, रो0 एमपी सिंह, रो0 सौरभ बंसल, रो0 संजय गर्ग, रो0 राहुल शर्मा, रो0 विक्रमादित्य सैनी, रो0 मनीष डावर उपस्थित रहे*

*मीडिया प्रभारी 🙏*
*रो0 विनोद कसाना*

Related posts

रामलाल वृद्धाश्रम व गौशाला के परिसर में आश्रम के तृतीय दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया | वृद्धाश्रम के संचालक शिव प्रसाद शर्मा द्वारा आश्रम के बारे में

admin

GNIOT के सभागार में “प्राचीन भारतीय गौरव और वर्तमान चुनौतियाँ” विषय पर राष्ट्रचिंतना की तेईसवीं गोष्ठी का आयोजन किया गया

admin

भगवत प्रशाद शर्मा को एजुकेशन एक्सीलैंस अवार्ड-2025 से किया गया सम्मानित।

admin