Bharat Vandan News
Image default
सामाजिक

किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं की बैठक खैर तहसील के सजना गांव में संपन्न हुई

किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं की बैठक खैर तहसील के सजना गांव में संपन्न हुई

खैर अलीगढ़ -रविवार दिनांक 9 फरवरी को किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं की बैठक खैर तहसील के सजना गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता रंजीत नेताजी व संचालन अरविंद सेक्रेटरी ने किया बैठक के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक में चर्चा हुई जिसमें सजना गांव वासियों ने संगठन के पदाधिकारी को अवगत कराया खैर विद्युत विभाग द्वारा किसानों पर बिजली चोरी के फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिए हैं जल्द ही बिजली की समस्याओं को लेकर खैर तहसील पर एक आंदोलन किया जाएगा बैठक के दौरान संगठन का विस्तार किया गया जिसमें संजय कुमार शर्मा को जिला सचिव अलीगढ़, विष्णु डगर तहसील अध्यक्ष खैर ,हरीश चौधरी को तहसील सचिव खैर,संजीव चौधरी तहसील उपाध्यक्ष एवं इनके अलावा ग्राम इकाई पर भी दर्जनों लोगों को संगठन में जिम्मेदारी सौपी गई सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को पूरी ईमानदारी वह निष्ठा से संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई इस मौके पर रमेश कसाना,अमित नागर,राकेश चौधरी,अरविंद सेक्रेटरी, मास्टर इंद्रपाल सिंह,राजवीर ठेकेदार,कर्मवीर भाटी, गिर्राज कसाना,विकास कसाना,पंकज कसाना, रोहतास कुमार,सोनू कसाना, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Related posts

महिला शक्ति उत्थान मंडल ने कराया ग्यारह जोड़ो का विवाह,अनवरत 9 वर्षों से करा रही हैं ये शुभ कार्य

admin

राष्ट्रचिंतना की 24 वीं गोष्ठी gniot के सभागार में आयोजित की गई।

admin

भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा द्वारा आज ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में *भारत को जानो प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया

admin