बाराही मेला सूरजपुर.2025ः-लोक संस्कृति और भक्ति रस की अनुपम छटा, आठवें
दिन भी उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
—————————————————————————————————————————————
सूरजपुर स्थित प्राचीन बाराही धाम में आयोजित बाराही मेला.2025 के आठवें
दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में भक्ति, हास्य और मनोरंजन का
संगम देखने को मिला। क्षेत्रीय लोक संस्कृति से जुड़ी रागनियों, नृत्य,
गीत.संगीत और बाल प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
प्रवीण रजापुरिया और नेहा शर्मा एंड पार्टी के कलाकारों रुस्तम सागर
(धमेड़ा) लेखपाल भाटी, प्रवेश शर्मा और नीतू तोमर ने एक से बढ़कर एक
रागनियाँ प्रस्तुत कीं और दर्शकों की जमकर तालियाँ बटोरीं। वहीं कविता
चौधरी और तनु ठाकुर ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर माहौल को जीवंत कर
दिया। प्रवीण रजापुरिया और नेहा शर्मा द्वारा रामायण प्रसंग से सीता हरण
और महाभारत प्रसंग से द्रौपदी चीरहरण पर आधारित रागनियाँ प्रस्तुत की
गईं, जिनकी भावनात्मक गहराई ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
कवि सुंदर गोहरा द्वारा लिखित प्रसिद्ध रागनी
बाराही मेला सूरजपुर का दुनिया में विख्यात हुआ।
आकर्षण का केंद्र बना, पुलस्त्य मुनि ने ध्यान लगाया,
उसी समय लोगों ने मंदिर बनाया।।्
प्रवीण रजापुरिया की स्वर लहरियों में जैसे ही गूंजी, पूरे प्रांगण में
तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।
प्रवीण रजापुरिया और नीतू तोमर द्वारा जीजा.साली के रिश्ते पर आधारित
हास्य.रागनी —मेरी गाती के हाथ तू लगाइयो मतना। हो मेरी छोटी साली तू
घबराइयो मतना।।… ने लोगों को खूब हँसाया और ठहाकों से माहौल रंगीन कर
दिया।
सूरजपुर के हरफनमौला कलाकार प्रलय किशोर ने श्रोमियो नाम मेरा…. और आना
तू पान की दुकान पर 3.30 बजे् जैसे गीतों की प्रस्तुति दी, जिन पर युवाओं
ने तालियों से स्वागत किया। उधर राजेश भाटी मकोड़ा और धर्मेंद्र भड़ाना ने
भी अपनी दमदार प्रस्तुतियों से मंच पर जोश भर दिया। लॉर्ड गणेश पब्लिक
स्कूल सूरजपुर के नन्हे.मुन्ने बच्चों ने—बजाओ ढोल खुशी के, मेरे राम
आए हैं। जैसे गीतों पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध
कर दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष
सरदार मंजीत सिंह, महासचिव बिजेन्द्र सिंह आर्य और समाजसेवी हरेंद्र सिंह
भाटी ने कार्यक्रम में शिरकत की।
सरदार मंजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सूरजपुर का बाराही मेला
गौतमबुद्धनगर का सर्वश्रेष्ठ मेला है। शीघ्र ही यहां बाराही माता का भव्य
मंदिर बनेगा, जिसके लिए रामलीला कमेटी, शिव मंदिर सेवा समिति को हरसंभव
सहयोग देगी।्
बिजेन्द्र सिंह आर्य ने बाराही मेले की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डालते हुए
कहा कि यह मेला प्राचीन काल से गेहूं की फसल कटाई से पहले आयोजित होता
रहा है। वर्ष 2001 से शिव मंदिर सेवा समिति ने इसे एक नई भव्यता दी है और
आज यह मेला एनसीआर ् का सबसे प्रतिष्ठित आयोजन बन चुका है। सूरजकुंड मेले
से अधिक अब लोग सूरजपुर के बाराही मेले को याद करते हैं। समाजसेवी
हरेंद्र सिंह भाटी ने भी मेले की ऐतिहासिकता और सांस्कृतिक महत्त्व को
रेखांकित करते हुए अपने विचार साझा किए।
शिव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महामंत्री ओमवीर बैसला,
कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा, वरिष्ठ
उपाध्यक्ष विजेंद्र ठेकेदार, जगदीश भाटी एडवोकेट, योगेश अग्रवाल, भाई
केडी गुर्जर, रुपेश चौधरी, रवि भाटी, दीपक भाटी एडवोकेट, पवन जिंदल,
विनोद पंडित तेलवाले और सुभाष शर्मा (जींस फैक्ट्री वाले) समेत सभी
पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों और कलाकारों का माल्यार्पण व स्मृति
चिह्न भेंट कर भव्य स्वागत किया।
आगामी कार्यक्रमों की पूर्व जानकारी भी मिली
मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने जानकारी दी कि कल, दिनांक 19 अप्रैल 2025
को भी मेला सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहेगा। पवन फौजी, अनु शर्मा एंड
पार्टी, करिश्मा, टीना पटौदी, रिंकू और पवन डागर जैसे ख्यातिप्राप्त
कलाकार रागनियों और गीत.संगीत से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। साथ ही
ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, सूरजपुर के नन्हे.मुन्ने बच्चों द्वारा भी
सांगीतिक प्रस्तुति दी जाएगी। राजबाला सपेरा एंड पार्टी, राजस्थान द्वारा
संस्कृति मंच और लोक कला मंच पर पारंपरिक लोक नृत्य और गीतों की
प्रस्तुति पूर्ववत जारी रहेगी, जो मेले का विशेष आकर्षण बनी हुई हैं।
———————————————————————————————-
अभार व विशेष अनुरोधः- बंधुवर भेजी गई की प्रेस विज्ञप्ति को लोकप्रिय
समाचार पत्र अथवा चैनल में प्रकाशित, प्रसारित किए जाने के लिए हृदय से
धन्यवाद। आशा है कि इस प्रेस विज्ञप्ति को भी लोकप्रिय समाचार पत्र अथवा
चैनल में उचित स्थान देते हुए हमे अनुग्रहित करेंगे। बाराही मेला समिति
आपकी विशेष आभारी रहेगी।
सधन्यवाद!
दिनांकः-18-04-2025
भवदीय
महामंत्रीः- ओमवीर सिंह बैंसला-9811810071
मीडिया प्रभारीः-मूलचंद शर्मा, मोबाइल न0-9312274171
शिव
मंदिर मेला समिति ( पजी0 )
सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा
जिलाः-
गौतमबुद्धनगर, (उत्तर प्रदेश)