*कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य*
*थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल की चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे/ निशादेही से चोरी के 03 ट्रेक्टर, 01 मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त वेगनआर कार व अवैध शस्त्र बरामद।*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 25/26.04.2025 की रात्रि को थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात अभियुक्तों द्वारा 02 ट्रेक्टर को सेक्टर-60 नर्सरी से चुराया गया था, जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-158/2025 धारा 305ए बीएनएस पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 21/22.05.2025 को थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल की चोरी करने वाले 03 अभियुक्त 1. सचिन कश्यप पुत्र मुकेश कश्यप 2. दीपक उर्फ दीपा पुत्र गंगा सिंह 3. सर्वेश पुत्र मुंशी लाल को गोल चक्कर सेक्टर-62 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे/ निशादेही से चोरी के 03 ट्रेक्टर, 01 मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त वेगनआर कार रजि0नं0- यूपी 83 डीटी 6816 व अभियुक्त दीपक के कब्जे से 01 तमंचा बरामद किया गया है।
*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना को अंजाम देते है। हमारी आपस में मुलाकात जेल में हुयी थी, वही पर हम लोगो ने चोरी की योजना बनायी थी। हम लोगो ने सेक्टर-60 नर्सरी से 02 ट्रेक्टर को चोरी किया था। इसके बाद हम लोगों ने सेक्टर-61 से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी, इसके बाद थाना बिसरख क्षेत्र से एक ट्रेक्टर को चोरी किया था, आज हम इन्हे बेचने की तैयारी कर रहे थे । यह लोग ट्रेक्टरो के इंजन व चैसिस नम्बर को टेम्परिंग करके अपने अन्य साथी के माध्यम से किसानों को बेच देते थे। अभियुक्तों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. सचिन कश्यप पुत्र मुकेश कश्यप निवासी ग्राम कुश्वा, थाना अवागढ़, एटा, उम्र 21 वर्ष।
2. दीपक उर्फ दीपा पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम पुलाऊ खेड़ा, थाना टूंडला, फिरोजाबाद, उम्र 29 वर्ष।
3. सर्वेश पुत्र मुंशी लाल निवासी ग्राम मंडई फतेहपुर, थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, उम्र 33 वर्ष।
*पंजीकृत अभियोग/ आपराधिक इतिहास का विवरण-*
*अभियुक्त दीपक-*
1- मु0अ0सं0-158/2025 धारा 310(2)/127(2)/3(5)/317(3), 336(3), 338 बीएनएस, थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
2- मु0अ0सं0-176/2025 धारा 303(2)/317(5) बीएनएस, थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
3- मु0अ0सं0-365/2025 धारा 303(2) बीएनएस, थाना बिसरख, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
4- मु0अ0सं0-1014/18 धारा 457/380 भादवि, थाना एतमादपुर, कमिश्नरेट आगरा।
5- मु0अ0सं0-224/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना नारकी, फिरोजाबाद।
6- मु0अ0सं0-88/19 धारा 411/414 भादवि, थाना नारकी, फिरोजाबाद।
7- मु0अ0सं0-222/19 धारा 307 भादवि, थाना नारकी, फिरोजाबाद।
8- मु0अ0सं0-223/19 धारा 411/414 भादवि, थाना नारकी, फिरोजाबाद।
9- मु0अ0सं0-57/19 धारा 395/302/412/34 भादवि, थाना नारकी, फिरोजाबाद।
10- मु0अ0सं0-15/2019 धारा 395/397 भादवि, थाना सिरसागंज फिरोजाबाद।
11- मु0अ0सं0-74/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना लाइनपार, फिरोजाबाद।
12- मु0अ0सं0-317/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम, थाना फिरोजाबाद उत्तर, फिरोजाबाद।
13- मु0अ0सं0-279/12 धारा 379/411 भादवि, थाना टूंडला, फिरोजाबाद।
14- मु0अ0सं0-284/2024 धारा 307 भादवि, थाना टूंडला, फिरोजाबाद।
15- मु0अ0सं0-110/14 धारा 457/380/411भादवि, थाना फिरोजाबाद उत्तर, फिरोजाबाद।
16- मु0अ0सं0-111/14 धारा 457/380/411भादवि, थाना फिरोजाबाद उत्तर, फिरोजाबाद।
17- मु0अ0सं0-401/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम, थाना नारकी, फिरोजाबाद।
18- मु0अ0सं0- 73/2024 धारा 307 भादवि, थाना लाइनपार, फिरोजाबाद।
19- मु0अ0सं0- 181/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
*अभियुक्त सर्वेश-*
1- मु0अ0सं0-158/2025 धारा 310(2)/127(2)/3(5)/317(3), 336(3), 338 बीएनएस थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
2- मु0अ0सं0-176/2025 धारा 303(2)/317(5) बीएनएस, थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
3- मु0अ0सं0-365/2025 धारा 303(2) बीएनएस, थाना बिसरख, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
4- मु0अ0सं0-17/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना नसीरपुर, फिरोजाबाद ।
5- मु0अ0सं0-650/2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना फिरोजाबाद उत्तर, फिरोजाबाद ।
6- मु0अ0सं0- 637/18 धारा 394/411 भादवि, थाना दक्षिण।
*अभियुक्त सचिन-*
1- मु0अ0सं0-158/2025 धारा 310(2)/127(2)/3(5)/317(3), 336(3), 338 बीएनएस थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
2- मु0अ0सं0-176/2025 धारा 303(2)/317(5) बीएनएस, थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
3- मु0अ0सं0-365/2025 धारा 303(2) बीएनएस, थाना बिसरख, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
1. मोटरसाइकिल रजि0नं0-UP16EM2420 (सम्बन्धित मु0अ0सं0-176/2025 धारा 303(2)/317(5) बीएनएस, थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर)
2. 02 ट्रेक्टर (सम्बन्धित मु0अ0सं0-158/2025 धारा 310(2)/127(2)/3(5)/317(3), 336(3), 338 बीएनएस थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर)
3. 01 ट्रेक्टर (सम्बन्धित मु0अ0सं0-365/2025 धारा 303(2) बीएनएस, थाना बिसरख, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर)
4. घटना में प्रयुक्त वेगनआर कार रजि0नं0- यूपी 83 डीटी 6816
5. अभियुक्त दीपक के कब्जे से एक तमंचा।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार (थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर)
2-उ0नि0 श्री जयदीप मलिक (थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर)
3-उ0नि0 श्री विशाल कुमार (थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर)
4-उ0नि0 श्री रोहित कुमार (थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर)
5-है0का0 विपुल कुमार (सर्विलांस सेल, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर)
6-है0का0 प्रमेन्द्र कुमार (थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर)
7-है0का0 अमित कुमार (थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर)
8-है0का0 भूपेन्द्र चौधरी (थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर)
9-का0 सचिन कुमार (थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर)
10-का0 मोहित कुमार (थाना सेक्टर-58, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर)
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*