Bharat Vandan News
Image default
राजनीतिक

*”नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के युवाओं को मिलेगा रोजगार, नोएडा अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट के सभागार कक्ष में हुआ रोजगार पोर्टल का शुभारंभ”

*”नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के युवाओं को मिलेगा रोजगार, नोएडा अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट के सभागार कक्ष में हुआ रोजगार पोर्टल का शुभारंभ”*

*”जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, यमुना प्राधिकरण के सीईओ और जिलाधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर ने संयुक्त रूप से किया रोजगार पोर्टल का शुभारंभ”*

*”फ़िलहाल प्रथम चरण के ग्रामों के किसानों के बच्चों को दी जाएगी प्राथमिकता, अन्य प्रभावित ग्रामों के किसानों के बच्चों को भी मिलेगा लाभ”*

*”कल से ही जेवर स्थित आरएंडआर कॉलोनी और नगर पंचायत रबूपुरा में ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने हेतु लगाए जाएंगे कैंप”*

जेवर, नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की आधारशिला पर टिके विकास की धुरी अब उन किसानों के परिवारों के जीवन यापन को उन्नत बनाने की ओर अग्रसर है, जिन्होंने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बनाए जाने हेतु अपनी जमीनों की सहमतियां दी थी।
इसी क्रम में आज दिनांक 09 जून 2025 को किसानों से किए गए वायदे को पूरा किए जाने की दिशा में जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरुण वीर सिंह जी और जनपद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा जी ने संयुक्त रूप से प्रथम चरण में जमीन देने वाले किसानों के बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु एक रोजगार पोर्टल का शुभारंभ किया। इस रोज़गार पोर्टल का शुभारंभ नोएडा अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट साइट पर किया गया। कैंपों के माध्यम से प्रभावित किसानों के बच्चों के ऑनलाइन फार्म भरवाए जाएंगे। यह रोजगार पोर्टल उन परिवारों के बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिन्होंने जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए प्रथम चरण में अपनी जमीनें की सहमति दी थीं। इस रोजगार पोर्टल के माध्यम से युवाओं को योग्यता के आधार पर स्थानीय व अन्य औद्योगिक इकाइयों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही बच्चों का कौशल विकास भी कराया जाएगा।
ऑनलाइन रोजगार पोर्टल के शुभारंभ के मौके पर जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”यह प्रयास मात्र नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए ली गई जमीनों की भरपाई नहीं, बल्कि जमीन देने वाले किसानों के परिवारों का जीवन स्तर उन्नत बनाने की दिशा में ठोस कदम है। हमने किसानों से जमीनों का अधिग्रहण के समय वायदा किया था कि कोई किसान अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित न हो। इसलिए आज यह रोज़गार पोर्टल उस वायदे को निभाने की दिशा में एक मील का पत्थर है।”*
इस मौके पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरुण वीर सिंह जी ने कहा कि *”रोजगार पोर्टल पारदर्शिता और दक्षता के साथ प्रभावित युवाओं को नौकरी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।”*
इस मौके पर जिलाधिकारी जनपद गौतमबुद्ध नगर श्री मनीष वर्मा ने कहा कि *”प्रशासन के पास प्रभावित कुटुंब के बच्चों का डाटाबेस तैयार है। शीघ्र सभी प्रभावित किसानों को बच्चों को इस रोज़गार पोर्टल का लाभ मिलेगा।”*
इस रोज़गार पोर्टल के शुभारंभ के मौके कर नोएडा अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

*भाजपाइयो ने सेना के शौर्य को किया नमन, शान से निकाली भव्य तिरंगा यात्रा , गूंजे जयकारे

admin

*उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की पहल लाई रंग, नोएडा एयरपोर्ट पर पहली बार उतरा विमान*

admin

*थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा अवैध रूप से निवास कर रहे बांग्लादेशी नागरिक को किया गया गिरफ्तार।*

admin