Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिक

*11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जनपद में 15 जून से 21 जून 2025 तक आयोजित किया जा रहा है योग सप्ताह*

*डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से।*

*11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जनपद में 15 जून से 21 जून 2025 तक आयोजित किया जा रहा है योग सप्ताह*

*योग सप्ताह के तीसरे दिन ओखला बर्ड सैंक्चुरी में कराया गया योगाभ्यास*

*ग्राम पंचायतों में योग सत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का भी हुआ आयोजन*

*योग प्रशिक्षकों ने लोगों को कराया योगाभ्यास, योग से होने वाले लाभों से कराया परिचित*

*18 जून 2025 को जिला कारागार, अनाथालयों, वृद्धाश्रम एवं पुलिस लाइन में कराया जाएगा योगाभ्यास*

*गौतम बुद्ध नगर, 17 जून 2025*

आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर आधारित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 15 जून से 21 जून 2025 तक योग सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में आज योग सप्ताह के तीसरे दिन ओखला बर्ड सैंक्चुरी में जिला होम्योपैथिक अधिकारी प्रीति सिंघल, आयुष विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, योग संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा आम जनमानस की उपस्थिति में योगाभ्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। योग प्रशिक्षकों द्वारा काॅमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया तथा संवाद के माध्यम से योग से होने वाले लाभों से परिचित भी कराया। इसी के साथ ग्राम पंचायत घोड़ी बछेड़ा के साथ-साथ अन्य ग्राम पंचायतों में भी योग सत्र एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण कैंपों का आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार केम ने बताया कि इसी प्रकार 18 जून 2025 को प्रातः 6:00 बजे से 10:00 बजे तक जिला कारागार, अनाथालयों, वृद्ध आश्रम, पुलिस लाइन सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में भी योग सप्ताह के तहत योगाभ्यास कराया जाएगा।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related posts

खाम्बी में रामायण पाठ, संकीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन सींगन बाबा मंदिर पर पोज देते हुए खाम्बी के प्रगतिशील एवं बुद्धिजीवी लोग

admin

*चतुर्थ दिवस: विशाल योग शिविर, ग्रेटर नोएडा।* *योग~प्राणायाम से शरीर स्वस्थ बनेगा, आध्यात्म-मेडिटेशन से आत्मा को आनंद मिलेगा

admin

*हर तरफ व्यक्ति भक्तिमय उत्साह। नृत्य करते श्रद्धालु । फूलों, मेवाओ, मिष्ठान और खिलौनों की वर्षा। गुब्बारा और पुष्पों से सजा कथा स्थल।

admin